अब फ्री में एक्सेस कर सकेंगे OTT के प्रीमियम कंटेंट, यह एप बड़े काम का है जाने पूरी डिटेल्स
जी हां हम बात कर रहे हैं एक ऐसे स्टार्टअप की जो लोगों को मुफ्त में अनलिमिटेड वो भी बिना इंटरनेट के प्रीमियम फिल्में और शोज डाउनलोड करने और देखने का मौका दे रहा है
2016 में जियो के आने से बाद से देश में इंटरनेट डाटा की खपत बेतहाशा बढ़ी है। शुरुआत में तो लोगों को फ्री डाटा मिला लेकिन अब डाटा महंगे हो गए हैं।
लेकिन अब कोई भी अपने मोबाइल मे चाहे इंटरनेट हो या न हो वह ओटीटी कंटैंट ओर फिल्मे देख व Download कर पाएंगे
इस भारतीय स्टार्टअप का नाम SugarBox है।
देखते है की SugarBox के जरिए आप बिना इंटरनेट इस्तेमाल किए फिल्में कैसे देख सकते हैं
SugarBox एक भारतीय स्टार्टअप है जो फिलहाल डिजिटल इंडिया के साथ काम कर रहा है।
SugarBox का मकसद देश के उन ग्रामीण इलाकों में भी लोगों को प्रीमियम एंटरटेनमेंट कंटेंट मुफ्त में मुहैया कराना है
SugarBox फिलहाल देश के 250 से सेंटर्स पर अपनी सेवाएं दे रहा है।
SugarBox देश का पहला ऐसा स्टार्टअप है जो इस तरह की सर्विस दे रहा है।