DSSSB ने निकाली TGT, लाइब्रेरियन के पदों के लिए वेकन्सी

 

Delhi Subordinate Services Selection Board,  DSSSB ने आज 632 वैकेंसी निकाली हैं

जिनमें लाइब्रेरियन असिस्टेंट टीचर, और टीजीटी के पद मौजूद हैं

आवेदन की प्रक्रिया 19 अक्टूबर से 18 नवंबर 2022 तक चालू रहेगी

इस भर्ती प्रक्रिया को बोर्ड ने 632 पद भरने के लिए  आयोजित किया है

जिन पदों में 100 लाइब्रेरियन के पद हैं , जबकि 4 सहायक शिक्षक और 106 पद ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और 221 पद फिजिकल एजुकेशन टीचर के हैं

इस भर्ती प्रक्रिया में अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा रखी गई है