Advertisements

Uttar Pradesh Vivah Anudan Yojana | मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना उत्तर प्रदेश

Advertisements

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना उत्तर प्रदेश ऑनलाइन आवेदन | कन्या विवाह योजना 2021 उत्तर प्रदेश | शादी अनुदान फॉर्म डाउनलोड | शादी अनुदान की लिस्ट कैसे देखें 2021 | शादी अनुदान आवेदन की स्थिति 2021 | Uttar Pradesh Vivah Anudan Online Apply

Uttar Pradesh Vivah Anudan Yojana

उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा 2016 – 2017 में की गयी थी ! इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब बेटियों की शादी में वित्तीय सहायता प्रदान करना है ! इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार के द्वारा गरीबी आय सीमा से निचे आने वाले आवेदकों को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा !

इस राज्य सरकार की योजना के तहत, यूपी सरकार निम्न वर्ग के परिवारों की बेटियों की शादी के लिए 51000 रुपये प्रदान कर रही है। यह योजना केवल उन बेटियों के लिए है जो एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस से संबंधित हैं। यह शादी अनुदान योजना एक परिवार की अधिकतम 2 लड़कियों को लाभ प्रदान करेगी। दूसरी लड़की को तभी फायदा होगा, जब परिवार में दोनों बच्चे लड़कियां हों।


उत्तर प्रदेश कन्या विवाह योजना में कोन आवेदन कर सकता है

कोई भी व्यक्ति जो यूपी सरकार से आर्थिक मदद चाहता है और आर्थिक रूप से अपनी बेटी की शादी करने में सक्षम नहीं है, इस शादी अनुदान के लिए आवेदन कर सकता है। शादी अनुदान योजना के लिए आवेदन करने की शर्तें निम्नलिखित हैं:

  • लड़की यूपी राज्य की स्थायी निवासी होनी चाहिए।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय 46080 रुपये और शहरी क्षेत्रों में परिवार की वार्षिक आय 56460 रुपये होनी चाहिए।
  • इस योजना के लिए जिस लड़की की उम्र 18 साल या उससे ज्यादा है और जिस लड़के की उम्र 21 साल या उससे ज्यादा है वह इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है।

UP Shadi Anudan Online Apply 2021

इस योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश की official shadi anudan website http://shadianudan.upsdc.gov.in/Default.aspx# पर जाना होगा । इस website का होम पेज कुछ इस तरह का दिखाई देगा ।

इस पर आपको नए आवेदन करने के लिए नए पंजीकरण पर क्लिक करे , नए पंजीकरण में तीन प्रकार की Category दी गई है । आप जिस भी category से आते है , आप उस पर क्लिक करके आवेदन कर सकते है । यदि आप ओबीसी वर्ग से है तो अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी पर क्लिक करना होगा इस पर क्लिक करते ही आपके सामने शादी अनुदान फॉर्म खुल जाएगा ।

इस फॉर्म में आपको Star marks को सही तरीके से भरना है । शादी अनुदान फॉर्म Complete करके Save पर click कर देना है । इसके बाद आपको एक registration number प्राप्त हो जाएगा । आपको इस शादी अनुदान registration number को नोट कर लेना है ।

Shadi Anudan Form Final Submit

अब आपको इस फॉर्म को चैक करके फाइनल सबमिट करना है जिससे की आवेदन समाज कल्याण विभाग के पोर्टल पर जमा हो सके । शादी अनुदान फॉर्म को submit करने के लिए आपको फिर से इस वेबसाइट के Home Page पर आना है । यहां पर आपको आवेदन संशोधन और फाइनल सबमिट का ऑप्शन दिख जाएगा जिस पर आपको क्लिक करना है । इसके बाद आपके सामने नीचे दी गई screen show हो जाएगी ।

इसमें सबसे पहले आपको अपना password generate पर क्लिक करके पासवर्ड create कर लेना है उसके बाद application number Enter करना है और अपना बैंक Account number Enter karke password डालकर captcha fill करके लॉगिन कर लेना है ।

अब आपका आवेदन संशोधन के लिए open हो जाएगा आवेदन को चैक करके फाइनल सबमिट कर देना है ।

अब आपका आवेदन समाज कल्याण विभाग में ऑनलाइन जमा हो चुका है । इसके बाद इसकी हार्डकॉपी को supporting documents ko attach करके आवेदन की एक कॉपी अपने पास ओर एक कॉपी समाज कल्याण विभाग में जमा करनी होगी ।

शादी अनुदान आवेदन की स्थिति 2021

यदि आप अपने शादी अनुदान आवेदन की स्थिति देखना चाहते है तो इसके लिए आपको website के होम पेज पर दिख रहे आवेदन पत्र की स्थिति के लिंक पर क्लिक करके अपने आवेदन की स्थति को देख सकते है ।

आवेदन की स्थति देखने के लिए आपको अपना registration number और बैंक पासबुक नंबर व password याद रखना आवश्यक है ।

यूपी शादी अनुदान के लिए आव्यश्यक डॉक्यूमेंट

यदि आप up shadi anudan yojana में आप आवेदन करना चाहते है तो आपके लिए नीचे दिए गए documents होना जरूरी है ।

    • ✅ आधार कार्ड
    • ✅ बैंक खाता पासबुक
    • शादी कार्ड
    • ✅ पासपोर्ट साइज फोटो
    • ✅ राशन कार्ड
    • ✅ परिवार का आय प्रमाण पत्र
    • ✅ बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
    • ✅ मूल निवासी प्रमाण पत्र

शादी अनुदान फॉर्म डाउनलोड UP

शादी अनुदान आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दी गए आवेदन लिंक पर click करके download करना होगा ।

शादी अनुदान फॉर्म डाउनलोड UP

दोस्तो में आशा करता हूं कि आज का हमारा up shadi anudan yojana का ये article आपको पसंद आया होगा ओर बहुत helpfull रहा होगा । यदि पसंद आया हो तो इसे लाइक ओर शेयर जरूर करे । धन्यवाद

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap