Advertisements

online up ration card apply | nfsa up ration card | ration card list

Advertisements

online up ration card apply | nfsa up ration card | ration card list  | राशन कार्ड |राशन कार्ड सूची | राशन कार्ड संशोधन | Ration Card Correction

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप देखेंगे की राशन कार्ड की लिस्ट में हम अपना नाम कैसे ढूढे ! नया nfsa up ration card हम कैसे बनवाये तो दोस्तों यदि आपका up ration card apply से सम्बंधित कोई सवाल है ! तो आप सही जगह पर है ration card की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए !

Table of Contents

राशन कार्ड- NFSA UP Ration Card

सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) अब राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 (एनएफएसए) के प्रावधानों द्वारा शासित है !

  • इस अधिनियम में देश की कुल जनसंख्या का लगभग 2 / 3rd कवरेज है, जो कि जनगणना 2011 की जनसंख्या का अनुमान है !
    75% ग्रामीण और 50% शहरी आबादी लाभार्थियों को दो श्रेणियों – अंत्योदय अन्न योजना (AAY) परिवारों और प्राथमिकता घरों (PHH) के तहत ! अत्यधिक रियायती खाद्यान्न प्राप्त करने की हकदार है।
  • राज्य / संघ राज्य क्षेत्र वार कवरेज पूर्ववर्ती योजना आयोग ! (अब एनआईटीआई अयोग) द्वारा 2011-12 के एनएसएसओ के घरेलू उपभोग व्यय सर्वेक्षण के आधार पर निर्धारित किया जाता है !
  • यह अधिनियम प्रति माह AAY घरेलू प्रति व्यक्ति को 35 किलोग्राम खाद्यान्न का हक देता है ! जबकि 5 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति PHH व्यक्ति प्रति माह।
  • एनएफएसए के तहत लाभार्थियों / परिवारों की पहचान संबंधित राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश सरकार द्वारा की जाती है !  जिसे अपने स्वयं के मानदंड की आवश्यकता होती है।
Ration Card NFSA UP
  • जून, 2019 तक केंद्रीय अनाज की कीमतें ! क्रमश: मोटे, अनाज और गेहूं के लिए रु 1, रु 2 और रु .3 की अत्यधिक सब्सिडी दी गई
  • एनएफएसए के तहत किसी भी राज्य / संघ राज्य क्षेत्र को खाद्यान्न आवंटन में कोई कमी नहीं है ! आवंटन अंतराल यदि कोई हो, तो Tide-Over आवंटन के साथ कवर किया जाता है !
  • राशन कार्ड जारी करने के उद्देश्य से लाभार्थी घर की सबसे बड़ी महिला (18 वर्ष या उससे अधिक) को ‘परिवार का मुखिया’ माना जाता है !
  • शिकायत निवारण तंत्र, राज्य खाद्य आयोगों, DGRO, विभिन्न स्तरों पर सतर्कता समितियों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण के लिए प्रावधान किए गए हैं !
  • पीडीएस परिचालनों से संबंधित अभिलेखों के प्रकटीकरण के लिए प्रावधान ! सार्वजनिक डोमेन / पोर्टलों में लाभार्थियों की सूची में वृद्धि, पारदर्शिता के लिए !
  • राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों को अंतर-राज्य परिवहन और खाद्यान्नों ! और FPS Dealers  के मार्जिन से निपटने के लिए व्यय की सहायता !

 

 

Online up ration card apply – How to apply up ration card 

1.Essential document for Ration Card – राशन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक कागज

  • महिला मुखिया की पासपोर्ट साइज की एक फोटो !
  • मुखिया की बैंक के प्रथम पेज की छायाप्रति !
  • मुखिया के आधार कार्ड की छायाप्रति !
  • परिवार की आय का विवरण !
  • परिवार के समस्त सदस्यों के आधार कार्ड की संख्या !

2.Ration card inclusion criteria  – ग्रामीण छेत्रो में राशन कार्ड के लिए अहर्ताएं क्या-क्या है ?

  • ऐसे  व्यक्ती जो कुष्ठ रोगो से ग्रसित हो
  • ऐसे व्यक्ति जो घरेलु कामकाज करने वाले हो !
  • जूते चप्पल की मरम्मत करने वाले लोग , फेरी लगाने वाले जैसे की रिक्शे , खोमचे वाला !
  • भिचावृति करने वाले / भीख मांगने वाले व्यक्ति !
  • अनाथ / जिनके माता पिता नहीं हो !
  • स्वच्छकार
  • दैनिक वेतनभोगी मजदूर व्यक्ति !
  • गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले लोग !
  • परित्यक्त महिलाये
  • ऐसे परिवार जिनका मुखिया निराश्रित महिला, विकलांग या मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति जिनमे कोई बालिग पुरूष नहीं है !
  • आवासहीन परिवार ऐसे परिवार जिनके पास रहने के लिए कच्चा माकन , या निजी भूमि नहीं हो !

3.Ration card apply process – राशन कार्ड बनवाने के लिए क्या करे ?

राशन कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले हमें अपने आवश्यक कागज को लेकर जो की मेने बता दिए है ! सभी कागजो को लेकर के  किसी नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर ऑनलाइन कराना होता है !

4.New Ration Card Process Flow- नए राशन कार्ड के  लिए चरण में प्रक्रिया  क्या है ? आवेदन करने के बाद की प्रक्रिया

New ration card process flow chart-

 

Ration Card Process Flow

 

 


यूपी विकलांग पेंशन योजना          विधवा पेंशन योजना     

Old Age Pension U.P Online Apply 2021


Ration Card Correction- राशन कार्ड संशोधन

Document For Ration Card Correction – राशन कार्ड संशोधन के लिए जरुरी दस्तावेज

  • मुखिया की बैंक की पासबुक !
  • मुखिया का  Recently बना हुआ पासपोर्ट साइज फोटो !
  • आधार कार्ड की छायाप्रति !
  • परिवार के समस्त सदस्यों के आधार कार्ड की संख्या !

राशन कार्ड में नया नाम जुड़वाने के लिए उस सदस्य के आधार कार्ड की संख्या होनी जरुरी है ! जिस सदस्य का नाम राशन कार्ड में जुड़वाना है !

Ration card correction Online- राशन कार्ड संशोधन करने के लिए कहा पर जाये ?

राशन कार्ड में संशोधन करवाने के लिए सबसे पहले जरुरी कागजो को लेकर के किसी नजदीकी ( CSC केंद्र ) जनसेवा केंद्र पर जाकर के online form apply करवाना होता है !

 Online Process Flow after ration card correction online form – राशन कार्ड संशोधन आवेदन कराने के बाद की प्रक्रिया –

Ration card Correction

Offline Ration Card फॉर्म Download Link :  https://fcs.up.gov.in/PDF/RC_Form_rural.pdf

U.P Ration Card official Website :   https://fcs.up.gov.in/Index.aspx

UP Ration Card List- उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट Ration Card List 

उत्तर प्रदेश के राशन कार्ड की लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले UP Ration Card की वेबसाइट  पर जाना होगा ! इसके बाद Home Page पर ही महत्वपूर्ण लिंक में आपको राशन कार्ड की पात्रता सूचि का लिंक दिख जायेगा ! वह पर आपको क्लिक करना है –

Ration Card List


 पीएम स्वनिधि योजना                 (PMJDY) प्रधानमंत्री जनधन योजना   

  पीएम किसान योजना


इसके बाद आपको अपना District Select करना है !

UP ration card list 2021

फिर अपना ब्लॉक / नगर निकाय चुने –

Ration card list

इसके बाद अपना गांव और डीलर को  select कर ले फिर उसमे अपना नाम आसानी से देख सकते है ! यहाँ पर आपको आपका राशन कार्ड संख्या भी प्राप्त हो जाता है ! यदि आपका नाम नहीं मिल पा रहा है तब Ctrl+F से अपना नाम टाइप करके Find कर सकते है !

up ration card list

 

Ration Card Details – Search Your Name In Ration Card List  राशन कार्ड में अपना राशन खरीद का विवरण देखे –

यदि आप अपने लिए राशन की मात्रा या अन्य विवरण देखना चाहते है तो आपको सबसे पहले फिर राशन कार्ड की वेबसाइट के होम पेज पर जाना है ! फिर उसके बाद राशन कार्ड की पात्रता सूचि में खोजे पर क्लिक करे !

Search Your Name In Ration Card List

इसमें आप अपना विवरण राशन कार्ड नंबर या नाम से भी देख सकते है ! इस विवरण में आपका पूरा राशन कार्ड का विवरण और आपके द्वारा पीछे लिए गए राशन की पूरी जानकारी मिल जाएगी !

अपना नाम

ऑनलाइन शिकायत करे – Ration Card Online Complain 

यदि आपको कोई शिकायत करनी है तब आप up food portal की वेबसाइट पर जाकर अपनी ऑनलाइन complain दर्ज कर सकते है !

Online Complain करने के लिए सबसे पहले वेबसाइट के ऑनलाइन शिकायत करे के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है ! इसके बाद शिकायत दर्ज करे को सेलेक्ट करना है ! फिर आपके सामने ये स्क्रीन open हो जाएगी –

 

Ration Card Complain

 

यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर , फिर अपना जिला , छेत्र , नाम पता , शिकायत का बिषय और शिकायत का विवरण भरे ! उसके बाद Captcha डालकर submit कर दें फिर आपको एक शिकायत संख्या मिल जाएगी ! उससे आप शिकायत की स्थति देख सकते है !

Ration Card Complain Status – वर्तमान शिकायत की स्थिति कैसे देखे ?

शिकायत की स्थिति देखने के लिए फिर आपको वापस आना है ! यहाँ पर शिकायत की वर्तमान स्थिति देखे पर क्लिक करे और फिर शिकायत संख्या डालकर अपनी स्थिति देख सकते है !

राशन कार्ड सम्बंधित महत्वपूर्ण लिंक –

 

राशन कार्ड FAQ PDF

NFSA UP Ration Card FAQ

आपने देखा की हमने इस पोस्ट के द्वारा राशन कार्ड की जानकारी देने की कोशिश की है ! यदि इस पोस्ट में कोई कमी दिखाई दे तो आप हमें कमेंट में अपने सुझाव लिख सकते है !

हम जल्द ही आपसे संपर्क करने की कोशिश करेंगे !


Old Age Pension U.P Online Apply 2021

Handicap Pension

वृद्धावस्था पेंशन योजना लिस्ट

विधवा पेंशन लिस्ट U.P 2021 

CSC New Registration 2021

CSC Services


Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap