मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना 2021 | उत्तर प्रदेश युवा स्वरोजगार योजना 2021 Registration | Swrojgar Yojana Online Apply 2021 ! UP Mukhyamantri Yuva Swrojgar Yojana 2021 | स्वरोजगार योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
UP Mukhyamantri Yuva Swrojgar Yojana 2021
इस योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा की गयी थी ! मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के द्वारा राज्य में बेरोजगारी की कमी को दूर किया जायेगा ! इसके माधयम से कोई भी युवा अपना कोई भी कारोबार की शुरुआत कर सकता है ! और वह अपने पैरो पर आसानी से खड़ा हो पायेगा ! UP Mukhyamantri Yuva Swrojgar Yojana के अंतर्गत सरकार रोजगार की शुरआत करने के लिए उद्योग के लिए 25 lakh और सेवा प्रदान करने के लिए 10 लाख का 25 % Margin Money की सुविधा प्रदान करती है ! युवा स्वरोजगार योजना 2021 का मुख्य उद्द्येश्य बेरोजगार युवाओ को काम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराना है ! में आज के इस आर्टिकल में बताऊंगा की इस योजना की क्या पात्रता , दस्तावेज और आवेदन की क्या प्रक्रिया है ! इसलिए UP Mukhyamantri Yuva Swrojgar Yojana की पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा देखे !
उत्तर प्रदेश युवा स्वरोजगार योजना का उद्देश्य
उत्तर प्रदेश युवा स्वरोजगार योजना का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओ को नए Startups ( कारोबार ) करने के लिए युवाओ को loan प्रदान करना है ! जिससे की कोई बेरोजगार युवा अपना एक कारोबार स्टार्ट कर सके ! Yuva Swrojgar Yojana के अंतर्गत नए startups को शुरू करने के लिए राज्य सरकार के द्वारा Loan की राशि दी जाती है !
UP Yuva Swrojgar Yojana की पात्रता
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की आयु 18 से 40 बर्ष के मध्य होनी चाहिए !
- जो आवेदक इस योजना में आवेदन करना चाहते है वह उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना जरुरी है !
- आवेदक किसी भी सरकारी नौकरी में लगा हुआ नहीं होना चाहिए !
- आवेदक के पास एक अपना आधार से लिंक अकॉउंट नंबर होना आव्यश्यक है !
- जो भी इस योजना में रजिस्ट्रेशन करना चाहते है वह कम से कम Highschool ( 10th ) पास हों चाहिए !
- इस योजना में आवेदक के परिवार में केवल एक वयक्ति को इसका लाभ प्राप्त हो सकता है पहले से कोई परिवार से इस योजना में रेजिस्टर्ड नहीं हो !
- युवा स्वरोजगार योजना के लिए सपथ पत्र आवश्यक है !
- आवेदक किसी भी बैंक का डिफाल्टर नहीं होना चाहिए !
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लाभ
- Mukhymantri yuva swrojgar yojana के द्वारा लाभार्थी को उद्योग के लिए ! अधिकतम 25 लाख और सेवाओं के लिए अधिकतम 10 लाख की लगत का 25 % अनुदान प्राप्त होता है !
- Mukhyamantri युवा स्वरोजगार योजना उत्तर प्रदेश के अंतरगत उद्योग के लिए अधिकतम 6.25 लाख एवं सेवा के लिए अधिकतम 2.50 लाख रुपये की मार्जिन राशि प्रदान की जाती है !
- इस योजना के अंतर्गत सामान्य श्रेणी को परियोजना की लागत का 10 % एवं विशेष श्रेणी को 5 % अंशदान के रूप में जमा करना पड़ेगा !
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के आवश्यक दस्तावेज
- उम्र के सत्यापन के लिए कोई जन्म प्रमाण पात्र होना आवश्यक है !
- एक आधार कार्ड आवश्यक है !
- आवेदक का निवास प्रमाण पत्र !
- Voter ID Card
- पढाई का प्रमाण पत्र ( कम से कम High School की Marksheet )
- कारोबार की जगह का किरायानामा या उस जगह के कागज जहा पर आवेदक कारोबार धुरु करना चाहता है !
UP Mukhyamantri Yuva Swrojgar Online Registration 2021
- उत्तर प्रदेश सरकार ने युवा स्वरोजगार योजना के लिए Online Portal www.diupmsme.upsdc.gov.in की शरुआत कर दी है !
- इस पोर्टल पर जाकर कोई भी उत्तर प्रदेश का नागरिक अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकता है !
- इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी official website पर जाना है !
- फिर आपके सामने इसका Home Page Open जायेगा ! यहाँ पर आपको मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना पर click करना है ! यहाँ पर आपको एक नई स्क्रीन ओपन हो जाएगी
- यह पर आपको नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण पर क्लिक करना है !
- इसके बाद आपके सामने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना फॉर्म Open हो जायेगा !
- मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार पंजीकरण फॉर्म में आपको योजना में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना U.P Select करना है !
- इसके बाद अपना नाम , जन्म तिथि , पिता का नाम , मोबाइल नंबर और email id , राज्य , जिला select करके Submit कर देना है !
- सबमिट करने के तुरंत बाद आपको आपकी User Id और पासवर्ड प्राप्त हो जायेगा !
- इसके बाद आपको फिर से पहली स्क्रीन पर आ जाना है और पंजीकृत उपयोगकर्ता पर click करना है !
- इसके बाद अपनी User Id और Password को Enter करके Login कर लेना हैं ! फिर आपको अपना paasword change करना है इसके लिए आपको old password को सबसे ऊपर enter करना है !
- इसके बाद अपना एक new password बनाना है ! ध्यान रही की password में कम से कम 6 अक्छर होने चाहिए जिनमे एक Capital Letter , Small Letter , एक नंबर और एक special character होना आवश्यक है !
- पासवर्ड change होने के बाद आपको नया पासवर्ड enter करके फिरसे login करना है !
UP युवा स्वरोजगार ऑनलाइन फॉर्म
- इसके बाद आपके सामने आपका युवा स्वरोजगार ऑनलाइन फॉर्म open हो जायेगा !
- इस फॉर्म में सारे 10 चरण है , जिनको आपको सावधानी पूर्वक fill करना है , और Form को Submit कर देना है !
- पहले चरण में आपका युवा स्वरोजगार योजना में पंजीकरण होता है !
- दूसरे चरण में आपको अपना व्यक्तिगत विवरण प्रदान करना होता है !
- तीसरे चरण आपको अपने कारोबार प्रयोग होने वाली मशीनों या उपकरणों का विवरण के दतावेज अपलोड करने पड़ेंगे !
- चौथे चरण आपको इस युवा स्वरोजगार के आवश्यकक दस्तावेजों को अपलोड करना होता है ! जो की इसमें मांगे गए size और file type के अनुसार ही होने चाहिए !
- पांचवे चरण में युवा स्वरोजगार योजना की प्रति लगानी होगी !
- छठे चरण में प्लाट एवं मशीनरी की विवरण की कॉपी अपलोड करनी होगी !
- 7 वे चरण में आपको अपनी unit का प्रमाण पत्र देना है
- 8 वे चरण में आपको अपना सपथ पात्र प्रिंट करके आपको nottery से attest करना है !
- 9 वे चरण में अपने Form की स्थति देख पाएंगे !
- फाइनल चरण यानि की 10 वे चरण में आपको अपने सभी attachment को अपलोड करके Submit कर देना है !
UP Mukhyamantri Yuva Swrojgar Yojana Status Check
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के आवेदन की स्थति चेक करने के लिए आपको फिर से आपको युवा स्वरोजगार के होम पेज पर आ जाना है ! और यहाँ पर आवेदन स्थति में अपना आवेदन संख्या enter करके अपने आवेदन की स्थति जाने पर click करके ! अपने युवा स्वरोजगार योजना के आवेदन की स्थति चेक कर पाएंगे !