मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना 2021 | उत्तर प्रदेश युवा स्वरोजगार योजना 2021 Registration | Swrojgar Yojana Online Apply 2021 ! UP Mukhyamantri Yuva Swrojgar Yojana 2021 | स्वरोजगार योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
Table of Contents
UP Mukhyamantri Yuva Swrojgar Yojana 2021
इस योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा की गयी थी ! मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के द्वारा राज्य में बेरोजगारी की कमी को दूर किया जायेगा ! इसके माधयम से कोई भी युवा अपना कोई भी कारोबार की शुरुआत कर सकता है ! और वह अपने पैरो पर आसानी से खड़ा हो पायेगा ! UP Mukhyamantri Yuva Swrojgar Yojana के अंतर्गत सरकार रोजगार की शुरआत करने के लिए उद्योग के लिए 25 lakh और सेवा प्रदान करने के लिए 10 लाख का 25 % Margin Money की सुविधा प्रदान करती है ! युवा स्वरोजगार योजना 2021 का मुख्य उद्द्येश्य बेरोजगार युवाओ को काम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराना है ! में आज के इस आर्टिकल में बताऊंगा की इस योजना की क्या पात्रता , दस्तावेज और आवेदन की क्या प्रक्रिया है ! इसलिए UP Mukhyamantri Yuva Swrojgar Yojana की पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा देखे !
उत्तर प्रदेश युवा स्वरोजगार योजना का उद्देश्य
उत्तर प्रदेश युवा स्वरोजगार योजना का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओ को नए Startups ( कारोबार ) करने के लिए युवाओ को loan प्रदान करना है ! जिससे की कोई बेरोजगार युवा अपना एक कारोबार स्टार्ट कर सके ! Yuva Swrojgar Yojana के अंतर्गत नए startups को शुरू करने के लिए राज्य सरकार के द्वारा Loan की राशि दी जाती है !
UP Yuva Swrojgar Yojana की पात्रता
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की आयु 18 से 40 बर्ष के मध्य होनी चाहिए !
- जो आवेदक इस योजना में आवेदन करना चाहते है वह उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना जरुरी है !
- आवेदक किसी भी सरकारी नौकरी में लगा हुआ नहीं होना चाहिए !
- आवेदक के पास एक अपना आधार से लिंक अकॉउंट नंबर होना आव्यश्यक है !
- जो भी इस योजना में रजिस्ट्रेशन करना चाहते है वह कम से कम Highschool ( 10th ) पास हों चाहिए !
- इस योजना में आवेदक के परिवार में केवल एक वयक्ति को इसका लाभ प्राप्त हो सकता है पहले से कोई परिवार से इस योजना में रेजिस्टर्ड नहीं हो !
- युवा स्वरोजगार योजना के लिए सपथ पत्र आवश्यक है !
- आवेदक किसी भी बैंक का डिफाल्टर नहीं होना चाहिए !
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लाभ
- Mukhymantri yuva swrojgar yojana के द्वारा लाभार्थी को उद्योग के लिए ! अधिकतम 25 लाख और सेवाओं के लिए अधिकतम 10 लाख की लगत का 25 % अनुदान प्राप्त होता है !
- Mukhyamantri युवा स्वरोजगार योजना उत्तर प्रदेश के अंतरगत उद्योग के लिए अधिकतम 6.25 लाख एवं सेवा के लिए अधिकतम 2.50 लाख रुपये की मार्जिन राशि प्रदान की जाती है !
- इस योजना के अंतर्गत सामान्य श्रेणी को परियोजना की लागत का 10 % एवं विशेष श्रेणी को 5 % अंशदान के रूप में जमा करना पड़ेगा !
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के आवश्यक दस्तावेज
- उम्र के सत्यापन के लिए कोई जन्म प्रमाण पात्र होना आवश्यक है !
- एक आधार कार्ड आवश्यक है !
- आवेदक का निवास प्रमाण पत्र !
- Voter ID Card
- पढाई का प्रमाण पत्र ( कम से कम High School की Marksheet )
- कारोबार की जगह का किरायानामा या उस जगह के कागज जहा पर आवेदक कारोबार धुरु करना चाहता है !
UP Mukhyamantri Yuva Swrojgar Online Registration 2021
- उत्तर प्रदेश सरकार ने युवा स्वरोजगार योजना के लिए Online Portal www.diupmsme.upsdc.gov.in की शरुआत कर दी है !
- इस पोर्टल पर जाकर कोई भी उत्तर प्रदेश का नागरिक अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकता है !
- इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी official website पर जाना है !
- फिर आपके सामने इसका Home Page Open जायेगा ! यहाँ पर आपको मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना पर click करना है ! यहाँ पर आपको एक नई स्क्रीन ओपन हो जाएगी
- यह पर आपको नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण पर क्लिक करना है !
- इसके बाद आपके सामने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना फॉर्म Open हो जायेगा !
- मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार पंजीकरण फॉर्म में आपको योजना में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना U.P Select करना है !
- इसके बाद अपना नाम , जन्म तिथि , पिता का नाम , मोबाइल नंबर और email id , राज्य , जिला select करके Submit कर देना है !
- सबमिट करने के तुरंत बाद आपको आपकी User Id और पासवर्ड प्राप्त हो जायेगा !
- इसके बाद आपको फिर से पहली स्क्रीन पर आ जाना है और पंजीकृत उपयोगकर्ता पर click करना है !
- इसके बाद अपनी User Id और Password को Enter करके Login कर लेना हैं ! फिर आपको अपना paasword change करना है इसके लिए आपको old password को सबसे ऊपर enter करना है !
- इसके बाद अपना एक new password बनाना है ! ध्यान रही की password में कम से कम 6 अक्छर होने चाहिए जिनमे एक Capital Letter , Small Letter , एक नंबर और एक special character होना आवश्यक है !
- पासवर्ड change होने के बाद आपको नया पासवर्ड enter करके फिरसे login करना है !
UP युवा स्वरोजगार ऑनलाइन फॉर्म
- इसके बाद आपके सामने आपका युवा स्वरोजगार ऑनलाइन फॉर्म open हो जायेगा !
- इस फॉर्म में सारे 10 चरण है , जिनको आपको सावधानी पूर्वक fill करना है , और Form को Submit कर देना है !
- पहले चरण में आपका युवा स्वरोजगार योजना में पंजीकरण होता है !
- दूसरे चरण में आपको अपना व्यक्तिगत विवरण प्रदान करना होता है !
- तीसरे चरण आपको अपने कारोबार प्रयोग होने वाली मशीनों या उपकरणों का विवरण के दतावेज अपलोड करने पड़ेंगे !
- चौथे चरण आपको इस युवा स्वरोजगार के आवश्यकक दस्तावेजों को अपलोड करना होता है ! जो की इसमें मांगे गए size और file type के अनुसार ही होने चाहिए !
- पांचवे चरण में युवा स्वरोजगार योजना की प्रति लगानी होगी !
- छठे चरण में प्लाट एवं मशीनरी की विवरण की कॉपी अपलोड करनी होगी !
- 7 वे चरण में आपको अपनी unit का प्रमाण पत्र देना है
- 8 वे चरण में आपको अपना सपथ पात्र प्रिंट करके आपको nottery से attest करना है !
- 9 वे चरण में अपने Form की स्थति देख पाएंगे !
- फाइनल चरण यानि की 10 वे चरण में आपको अपने सभी attachment को अपलोड करके Submit कर देना है !
UP Mukhyamantri Yuva Swrojgar Yojana Status Check
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के आवेदन की स्थति चेक करने के लिए आपको फिर से आपको युवा स्वरोजगार के होम पेज पर आ जाना है ! और यहाँ पर आवेदन स्थति में अपना आवेदन संख्या enter करके अपने आवेदन की स्थति जाने पर click करके ! अपने युवा स्वरोजगार योजना के आवेदन की स्थति चेक कर पाएंगे !