उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड 2021 अप्लाई By CSC ! UP Labour New Card Online Apply | उत्तर प्रदेश श्रमिक नवीनीकरण 2021 ! LMIS Uttar Pradesh Registration Status 2021
उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश के श्रमिकों का ख़याल रखते हुए उत्तर प्रदेश के श्रमिकों के लिए ऑनलाइन श्रमिक पंजीयन , श्रमिक नवीनीकरण , योजना आवेदन एवं पंजीयन की स्तिथि के लिए Online LMIS Portal Launch कर दिया है ! इसके माध्यम से CSC एवं LMIS Portal के द्वारा ! कोई भी उत्तर प्रदेश का श्रमिक अपना New registration और अपने आवेदन का नवीनीकरण आसानी से करा सकता है ! अब किसी भी श्रमिक को सरकार के कार्यालयों या अधिकारियो के पास जाने की जरूररत नहीं पड़ेगी ! कोई भी श्रमिक अपना नया रजिस्ट्रेशन नजदीकी CSC Center पर जाकर करा सकते है ! श्रमिक अपने कार्ड के स्टेटस को भी चेक कर पाएंगे ! Uttar Pradesh Labour Card Online Apply की पूरी जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक देखे !
Table of Contents
आधार कार्ड करेक्शन ऑनलाइन 2021
उत्तर प्रदेश भवन अवम संनिर्मान कर्मकार कल्याण बोर्ड की पात्रता एवं समय की अवधि
- 18 से 60 बर्ष तक की उम्र तक के वे श्रमिक जिन्होंने पंजीकरण के समय ! पिछले 12 महीनो में से 90 दिनों तक कार्य किया हो ! वे इस लेबर कार्ड में apply करा सकते है !
- फिलहाल में उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना काल की आपदा को देखते हुए इस कार्ड को 31-03-2021 तक बिल्क़ुल निशुल्क कर दिया है !
- श्रमिक सरकार के श्रम विभाग के जिला श्रम कार्यालय , जनसेवा केंद्र , बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर ! अपना एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ दो फोटो , आधार कार्ड , नियोजन प्रमाण पत्र , एवं बैंक की पासबुक की कॉपी के साथ पिछले 12 महीनो में 90 दिनों तक कार्य करने का प्रमाण पत्र !
उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्य प्रक्रिया लिस्ट
बड़ई का कार्य | सीमेंट ईंट , कंक्रीट आदि कार्य |
बिल्डिंग का कार्य | चौकीदार का कार्य |
कुआँ खोदना | चूना बनाने का कार्य |
छप्पर डालने का कार्य | मिटटी का कार्य |
रोलर चलाना | मिट्टी व मोरंग , बालू के खनन का कार्य |
राजमिस्त्री का कार्य | सुरक्षा एवं अन्य उपकरणों की स्थापना |
प्लंबरिंग | लिफ्ट एवं सिडिया बनाने का कार्य |
मिक्सचर चलने कार्य | ईंट के भट्ठों पर कार्यो करना |
लोहार सड़क निर्माण | सामुदायिक या पार्क का निर्माण करना |
मोजैक पोलिश | मकान एवं भवनों की आंतरिक सज्जा का निर्माण करना |
टाइल्स लगाने का कार्य | खिड़की , ग्रिल दरवाजे आदि की गड़ाई का कार्य |
सुरंग निर्माण | रसोइयों के मॉडुलर की स्थापना |
पुताई का कार्य | बड़े यांत्रिक कार्य जैसे मशीनरी , पूल आदि का कार्य |
हथोड़े चलने कार्य | अग्निशमन प्रणाली का कार्य |
चट्टान तोड़ने का कार्य | सभी प्रकार के पत्थर तोड़ने एवं काटने का कार्य |
कुँए की सफाई करना | बाढ़ प्रबंधन का कार्य |
मार्बल्स लगाने का कार्य | स्विमिंग एवं मनोरंजन सुविधाओं का कार्य |
स्प्रे या मिक्सिंग वर्क ( सड़क से सम्बंधित ) | ठन्डे एवं गरम मशीनरी का कार्य |
नोट – यदि कोई श्रमिक आवेदन के साथ रुपए 20 , प्रथम बर्ष का 20 रूपए के साथ अधिकतम 3 बर्षो का अंशदान 60 रूपए तक जमा कर सकता है !
किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई 2021
श्रमिक पंजीयन एवं संशोधन सेल्फ ऑनलाइन- Uttar Pradesh Labour Card Online Apply
यदि कोई श्रमिक अपने आप ऑनलाइन नया श्रमिक पंजीयन या संशोधन करना चाहता है ! तो सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश की Official श्रमिक पंजीयन वेबसाइट https://uplmis.in/ पर जाना है ! जैसे आप इस पर click करेंगे तो आप इसके Home Page पर पहुंच जायेंगे ! यहां पर आपको इसके menu में श्रमिक ऑप्शन पर क्लिक करना है ! फिर dropdown में श्रमिक पंजीयन / संशोधन पर click करना है ! इसके बाद आपके सामने श्रमिक पंजीयन फॉर्म Open हो जायेगा !
- सबसे पहले कालम में अपना आधार नंबर Enter करना है या अपने आवेदन , पंजीयन संख्या enter कर सकते है !
- इसके बाद अपना मंडल सेलेक्ट करना है !
- फिर अपना जनपद सेलेक्ट कर लें !
- लास्ट ऑप्शन में अपना अपना मोबाइल नंबर Enter करना है !
- और फिर आवेदन / संशोधन करें पर क्लिक कर दें !
- उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसको आपको OTP की जगह में Enter कर देना है !
- फिर आपके सामने श्रमिक पंजीयन आवेदन पत्र खुल जायेगा ! जिसमे आपको अपनी अंग्रेजी की जगह अंग्रेजी में अपना नाम और हिंदी की जगह हिंदी में ही भरना है !
श्रमिक ऑनलाइन आवेदन पत्र कुछ इस प्रकार से आपको देखने को मिल जायेगा –
इसके दूसरे भाग में आपको अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करने है ! ध्यान रहे की किसी भी फाइल का साइज 100 kb से अधिक नहीं होना चाहिए ! इसमें लगने वाले श्रमिक स्वघोषणा पत्र के लिए आप Download here पर click करके Download कर सकते है ! और फॉर्म का भाग 2 भरकर पंजीयन करे पर क्लिक कर दे !
Labour Card Online Apply by CSC
यदि आप एक CSC Vle है तो आप अपनी digitalseva की ID से भी किसी भी श्रमिक का ऑनलाइन पंजीयन कर सकते है ! इसके लिए आपको सबसे पहले आपको अपनी Digitalseva की ID को Login करना है ! उसके बाद आपको अपने dashboard में Goverenment select करके State Select करना है ! फिर आपके सामने UP Labour Registration का option दिख जायेगा ! उस पर जैसे ही आप click करेंगे तो आपको एक new screen open हो जाएगी !
इसमें आपको CSC लॉगिन करे पर क्लिक करना है ! इसके बाद आप up labour की साइट के csc dashboard पर आ जायेंगे !
यहाँ से आप किसी भी श्रमिक का श्रमिक पंजीयन , श्रमिक आवेदन एवं पंजीयन की स्थति भी देख सकते है ! नए श्रमिक के पंजीयन करने के लिए आपको श्रमिक पंजीयन पर क्लिक करना है ! फिर आपको श्रमिक का मोबाइल नंबर एंटर करना है –
मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा और फिर OTP enter करके सबमिट करना है ! इसके बाद श्रमिक आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा ! फॉर्म को सही तरीके से भरने के बाद आपको संलग्नक पर क्लिक करके श्रमिक के डॉक्यूमेंट upload करने है ! फिर शुल्क भुगतान करके आवेदन कम्प्लीट करना है ! और श्रमिक को एक registration number दे देना है जिससे की भविष्य में वह उसकी स्थति की जाँच करा पाए !
दोस्तों आशा करता हु की उत्तर प्रदेश लेबर रजिस्ट्रेशन का ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा ! यदि पसंद ए तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें !
majdur