Advertisements

उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड ऑनलाइन CSC | UP Labour Card Online Apply

Advertisements

उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड 2021 अप्लाई By CSC ! UP Labour  New Card Online Apply | उत्तर प्रदेश श्रमिक नवीनीकरण 2021 ! LMIS Uttar Pradesh Registration Status 2021 

 

उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश के श्रमिकों का ख़याल रखते हुए उत्तर प्रदेश के श्रमिकों के लिए ऑनलाइन श्रमिक पंजीयन , श्रमिक नवीनीकरण , योजना आवेदन एवं पंजीयन की स्तिथि के लिए Online LMIS Portal Launch कर दिया है ! इसके माध्यम से CSC एवं LMIS Portal के द्वारा ! कोई भी उत्तर प्रदेश का श्रमिक अपना New registration और अपने आवेदन का नवीनीकरण आसानी से करा सकता है ! अब किसी भी श्रमिक को सरकार के कार्यालयों या अधिकारियो के पास जाने की जरूररत नहीं पड़ेगी ! कोई भी श्रमिक अपना नया रजिस्ट्रेशन नजदीकी CSC Center पर जाकर करा सकते है ! श्रमिक अपने कार्ड के स्टेटस को भी चेक कर पाएंगे ! Uttar Pradesh Labour Card Online Apply की पूरी जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक देखे ! 



 

  आधार कार्ड करेक्शन ऑनलाइन 2021

उत्तर प्रदेश भवन अवम संनिर्मान कर्मकार कल्याण बोर्ड की पात्रता एवं समय की अवधि 

  • 18 से 60 बर्ष तक की उम्र तक के वे श्रमिक जिन्होंने पंजीकरण के समय ! पिछले 12 महीनो में  से 90 दिनों तक कार्य किया हो ! वे इस लेबर कार्ड में apply करा सकते है ! 
  • फिलहाल में उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना काल की आपदा को देखते हुए इस कार्ड को 31-03-2021 तक बिल्क़ुल निशुल्क कर दिया है ! 
  • श्रमिक सरकार के श्रम विभाग के जिला श्रम कार्यालय , जनसेवा केंद्र , बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर ! अपना एक  रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ दो फोटो , आधार कार्ड , नियोजन प्रमाण पत्र ,  एवं बैंक की पासबुक की कॉपी के साथ पिछले 12 महीनो में 90 दिनों तक कार्य करने का प्रमाण पत्र ! 

 

उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्य प्रक्रिया लिस्ट 

 बड़ई का कार्य 

  सीमेंट ईंट , कंक्रीट आदि कार्य 

 बिल्डिंग का कार्य 

  चौकीदार का कार्य  

 कुआँ खोदना  

   चूना बनाने का कार्य 

  छप्पर डालने का कार्य 

   मिटटी का कार्य 

 रोलर चलाना 

   मिट्टी व मोरंग , बालू के खनन का कार्य  

 राजमिस्त्री का कार्य

   सुरक्षा एवं अन्य उपकरणों की स्थापना

  प्लंबरिंग 

  लिफ्ट एवं सिडिया बनाने का कार्य 

 मिक्सचर चलने कार्य  

  ईंट के भट्ठों पर कार्यो करना       

लोहार सड़क निर्माण 

  सामुदायिक या पार्क का निर्माण करना  

  मोजैक  पोलिश 

मकान एवं भवनों की आंतरिक सज्जा का निर्माण करना 

   टाइल्स लगाने का कार्य 

खिड़की , ग्रिल दरवाजे आदि की गड़ाई का कार्य   

   सुरंग  निर्माण    

रसोइयों के मॉडुलर की स्थापना

   पुताई का कार्य    

बड़े यांत्रिक कार्य जैसे मशीनरी , पूल आदि का कार्य 

    हथोड़े चलने कार्य     

  अग्निशमन प्रणाली का कार्य 

   चट्टान तोड़ने का कार्य 

  सभी प्रकार के पत्थर तोड़ने एवं काटने का कार्य 

    कुँए की सफाई करना 

   बाढ़ प्रबंधन का कार्य 

   मार्बल्स लगाने का कार्य  

 स्विमिंग एवं मनोरंजन सुविधाओं का कार्य 

  स्प्रे या मिक्सिंग वर्क ( सड़क से सम्बंधित )     

  ठन्डे एवं गरम मशीनरी का कार्य

 

नोट – यदि कोई श्रमिक आवेदन के साथ रुपए 20 , प्रथम बर्ष का 20 रूपए के साथ अधिकतम 3 बर्षो का अंशदान 60 रूपए तक जमा कर सकता है ! 

किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई 2021

श्रमिक पंजीयन एवं संशोधन सेल्फ ऑनलाइन- Uttar Pradesh Labour Card Online Apply

यदि कोई श्रमिक अपने आप ऑनलाइन नया श्रमिक पंजीयन या संशोधन करना चाहता है ! तो सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश की Official श्रमिक पंजीयन वेबसाइट  https://uplmis.in/  पर जाना है ! जैसे आप इस पर click करेंगे तो आप इसके Home Page पर पहुंच जायेंगे ! यहां पर आपको इसके menu में  श्रमिक  ऑप्शन पर  क्लिक करना है ! फिर dropdown में  श्रमिक पंजीयन / संशोधन पर click करना है ! इसके बाद आपके सामने  श्रमिक पंजीयन फॉर्म Open हो जायेगा ! 

  • सबसे पहले कालम में अपना आधार नंबर Enter करना है या अपने आवेदन , पंजीयन संख्या enter कर  सकते है ! 
  • इसके बाद अपना मंडल सेलेक्ट करना है ! 
  • फिर अपना जनपद सेलेक्ट कर लें !
  • लास्ट ऑप्शन में अपना अपना मोबाइल नंबर Enter करना है !
  • और फिर आवेदन / संशोधन करें पर क्लिक कर दें ! 
  • उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसको आपको OTP की जगह में Enter कर देना है ! 
  • फिर आपके सामने श्रमिक पंजीयन आवेदन पत्र खुल जायेगा ! जिसमे आपको अपनी अंग्रेजी की जगह अंग्रेजी में अपना नाम और हिंदी की जगह हिंदी में ही भरना है ! 

श्रमिक ऑनलाइन आवेदन पत्र कुछ इस प्रकार से आपको देखने को मिल जायेगा –

Labour Card Apply Online

इसके दूसरे भाग में आपको अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करने है ! ध्यान रहे की किसी भी फाइल का साइज 100 kb से अधिक नहीं होना चाहिए ! इसमें लगने वाले  श्रमिक स्वघोषणा पत्र के लिए आप  Download here पर click करके Download कर सकते है ! और फॉर्म का भाग 2 भरकर पंजीयन करे पर क्लिक कर दे ! 

 

Labour Card Online Apply  by CSC 

यदि आप एक CSC Vle है तो आप अपनी digitalseva की ID से भी किसी भी श्रमिक का ऑनलाइन पंजीयन कर सकते है ! इसके लिए आपको सबसे पहले आपको अपनी Digitalseva की ID को Login करना है ! उसके बाद आपको अपने dashboard में Goverenment select करके State Select करना है ! फिर आपके सामने UP Labour Registration का option दिख जायेगा ! उस पर जैसे ही आप click करेंगे तो आपको एक new screen open हो जाएगी ! 

up labour csc

इसमें आपको CSC लॉगिन करे पर क्लिक करना है ! इसके बाद आप up labour की साइट के csc dashboard पर आ जायेंगे ! 

up labour registartion by csc

यहाँ से आप किसी भी श्रमिक का श्रमिक पंजीयन , श्रमिक आवेदन एवं पंजीयन की स्थति भी देख सकते है !  नए श्रमिक के पंजीयन करने के लिए आपको  श्रमिक पंजीयन पर क्लिक करना है ! फिर आपको श्रमिक का मोबाइल नंबर एंटर करना है

 

csc labour card apply

 

मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा और फिर OTP enter करके सबमिट करना है ! इसके बाद श्रमिक आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा ! फॉर्म को सही तरीके से भरने के बाद आपको संलग्नक पर क्लिक करके श्रमिक के डॉक्यूमेंट upload करने है ! फिर शुल्क भुगतान करके आवेदन कम्प्लीट करना है ! और श्रमिक को एक registration number दे देना है जिससे की भविष्य में वह उसकी स्थति की जाँच करा पाए ! 

 

 

दोस्तों आशा करता हु की उत्तर प्रदेश लेबर रजिस्ट्रेशन का ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा ! यदि पसंद ए तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ! 

 

 

 

1 thought on “उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड ऑनलाइन CSC | UP Labour Card Online Apply”

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap