उत्तर प्रदेश किसान ऋण माफ़ी योजना 2021 | UP karz maafi yojana list 2021 | Kcc loan maafi up ! Uttar Pradesh karj mafi 2021 | UP Kisan Karz Mafi loan Status
Table of Contents
उत्तर प्रदेश किसान ऋण माफ़ी योजना 2021
इस उत्तर प्रदेश किसान ऋण माफ़ी योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा 9 July 2017 उत्तर प्रदेश के किसानो को लाभ देने के लिए की गयी थी ! UP karz maafi yojana के तहत उत्तर प्रदेश के किसानो का 1 लाख तक का up kcc loan maaf किया जायेगा ! इस योजना के अंतर्गत केवल छोटे एवं सीमांत किसानो का ऋण माफ़ किया जायेगा ! उत्तर प्रदेश क़र्ज़ माफ़ी के अंतर्गत अनुमानित 86 लाख किसानो का kcc loan maaf किया जायेगा जायेगा ! जिससे की छोटे एवं सीमांत किसान up kcc loan से मुक्त हो जायेंगे ! UP karz maafi yojana 2021 के अंतरगत उन किसानो का लोन माफ़ क्या जायेगा ! जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम जमीन है , अर्थात जिनके पास 5 एकड़ से जमीन कम जमीन है !
PM किसान लिस्ट देखे
UP Karz Maafi Yojana 2021 ( उत्तर प्रदेश कृषि ऋण मोचन योजना 2021 )
यदि उत्तर प्रदेश के किसान UP Karz Maafi का लाभ लेना चाहते है ! तो वह उत्तर प्रदेश किसान ऋण मोचन योजना की Website पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है ! किसान आवेदक को रजिस्ट्रेशन करने से पहले अपने आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड , कृषि लोन की बैंक पासबुक और किसान उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है ! उत्तर प्रदेश के जिन किसानो ने 2016 से पहले ही बैंक से ऋण लिया है ! केवल उनका ही UP karz rahat 2021 के तहत लोन माफ़ किया जायेगा ! इस योजना में वे किसान ही इस UP karz maafi का लाभ ले पाएंगे ! जिन्होंने जिला सहकारी और ग्रामीण बैंक से लोन प्राप्त किया है !
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किसानो के ऋण में ब्याज की छूट क़र्ज़ राहत योजना / ब्याज छूट योजना (Interest Wavier Scheme 2019-20) के तहत भी मिलेगी ! UP ब्याज छूट योजना के अंतर्गत सरकार 2 लाख 63 हजार छोटे एवं सीमांत किसानो को उनके द्वारा लिए गए कृषि ऋण के ब्याज पर छूट प्रदान करेगी !
उत्तर प्रदेश पारिवारिक लाभ योजना Apply
योजना का नाम किसान ऋण मोचन योजना उत्तर प्रदेश / UP Karz Rahat Yojana 2021 योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा लाभार्थी उत्तर प्रदेश के लघु एवंं सीमांत किसान मुख्य लाभ 1 लाख तक का लोन माफ राज्य उत्तर प्रदेश Official Website www.upkisankarjrahat.upsdc.gov.in
UP Kisan karz maafi list 2021
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किसानो के karj maaf की list तैयार कर रही है ! जिन किसानो ने उत्तर प्रदेश कृषि ऋण माफ़ी योजना में आवेदन कर दिया है ! वह किसान अपने ऋण की स्थति को देखना चाहते है तो ,वह UP kisan karz rahat की official website पर जाकर देख सकते है ! और जिन किसानो का नाम UP Kisan Karz maafi list में आएगा उनका क़र्ज़ UP Government के द्वारा माफ़ किया जायेगा ! उत्तर प्रदेश की सरकारी वेबसाइट www.upkisankarjrahat.upsdc.gov.in पर पात्र किसानो की सूचि NIC UP के द्वारा प्राप्त सुचना के आधार पर तैयार की जा रही है !
उत्तर प्रदेश वृद्ध अवस्था पेंशन ऑनलाइन
Kisan Rin Mochan Yojana Status
उत्तर प्रदेश किसान ऋण मोचन स्थति देखने के लिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश की कृषि ऋण मोचन की official website www.upkisankarjrahat.upsdc.gov.in पर जाना होगा ! इसके बाद आपके सामने निचे दिया हुआ वेबसाइट का homepage खुल जायेगा !
इसके बाद जैसे ही आप ऋण मोचन की स्थति देखे पर click करेंगे ! तो आपके सामने UP Kisan Rin mochan Status का form ओपन हो जायेगा !
यहां पर आपको क्रमश अपना उत्तर प्रदेश ऋण मोचन की स्थति देखने के लिए फॉर्म को सही तरीके से भरना है –
- सबसे पहले अपने खाते का प्रकार सेलेक्ट करना है ! जैसे की यदि आपका खाता NON NPA (NON- Non Performing Asset) है तो NON NPA को सेलेक्ट करना है !
- और यदि आपका खाता NPA (NON Performing Asset)है तो NPA पर click करना है !
- यदि आप कोई up karz maafi complaint करना चाहते है तो Complaint को Select करना है !
- इसके बाद आपको अपना बैंक , जिला और बैंक ब्रांच को select करना है !
- फिर अपनी बैंक के किसान क्रेडिट संख्या UP Kisan Credit Card की संख्या को भरना है !
- और last में अपना मोबाइल नंबर और captcha को भरके Submit पर click करना है !
उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना list
UP Kisan Karz Rahat Yojana Document
UP Karz maafi important document उत्तर प्रदेश क़र्ज़ माफ़ी के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- जमीन के कागज
- आवेदन कर्ता का निवास का प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- बैंक खाते की पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज के फोटो
- किसान क्रेडिट कार्ड
UP Kisan Karj Maafi Yojana 2021 Eligibility Criteria
उत्तर प्रदेश कृषि ऋण माफ़ी 2021 में आवेदन करने के लिए मुख्य योग्यता होनी जरुरी है
- किसान ने बैंक से केवल कृषि के लिए ही लोन लिया हो और वह किसान उत्तर प्रदेश का मूल निवासी हो !
- छोटे किसान के total जमीन का area 2 hectare से अधिक न हो और सीमान्त किसानो का जमीन का area 1 हेक्टेयर से अधिक ना हो !
- सरकार के राजस्व रिकॉर्ड के आधार पर किसानो द्वारा लिया गया फसली ऋण ही इसके दायरे में आएगा !
PM किसान सम्मान निधि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
UP Kisan Karz Rahat Helpline
Nodal Officer, District Agricultural Officer 923520943
District Leading Manager Contact 9412626279 and resolve.
Contact Us Kisan Karz Maafi Redemption Scheme Uttar Pradesh = 0522-2235892, 0522-2235875, 0522-2235855, 0522-2235846
संपर्क सूत्र :- 0522-2235892 , 0522-2235855