उत्तर प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन
उत्तर प्रदेश बिजली बिल ब्याज माफ़ 21 अक्टूबर 2021 से स्टार्ट
Table of Contents
उत्तर प्रदेश बिजली बिल एक मुस्त समाधान योजना 2021
UP Bijli Bill Maaf Yojana के अंतर्गत ग्रामीण और शहरी एरिया के LMV 1 घरेलु or LMV 5 निजी नलकूप ! UPPCL बिजली बिल का 31-01-2021 तक के ब्याज के छूट का प्रावधान किया गया है ! इस योजना के माध्यम से व्यक्ति अपने बिजली के बिल में लगे हुए विलम्बित ब्याज की 100 % छूट पायेगा ! इस योजना का लाभ लेने के लिए व्यक्ति को अपना एक रजिस्ट्रेशन करना जरुरी है ! चाहे तो वह रजिस्ट्रेशन खुद भी कर सकते है या फिर किसी नजदीकी CSC केंद्र पर जाकर कर सकते है !
आधार कार्ड में घर बैठे नाम सही करे
उत्तर प्रदेश बिजली बिल ब्याज माफ़ 2021 की शर्ते
- UP Bijli Bill Maaf 2021 में केवल ग्रामीण और शहरी घरेलु LMV 1 व LMV5 निजी नलकूप के बिजली बिल के ब्याज की ही छूट मिलेगी !
- यह बिजली बिल का ब्याज 31-01-2021 तक का ही माफ़ किया जायेगा !
- इसका लाभ लेने के लिए इस योजना में तय तारीख से पहले रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है !
- UPPCL OTS Registration के समय प्राप्त धनराशि एवं 31-01-2021 तक के बिल पर लगे ब्याज को छोड़ते हुए , 31-01-2021 तक का बिल एवं 15-04-2021 के बाद का बिजली बिल दिनांक 15-04-2021 तक अवश्य जमा करना पड़ेगा ! अन्यथा 15-04-2021 तक बचा हुआ बकाया जमा नहीं करने पर रजिस्ट्रेशन निरस्त हो जायेगा ! और आपकी रजिस्ट्रेशन के समय जो भी धनराशि कटी है ! उसे जब्त कर लिया जायेगा और वह पुनः ब्याज में काट दिए जाएगी !
- एकमुश्त समाधान योजना में किस्तों में बिल जमा नहीं कर सकते है !
- जो भी पहले से लागु आसान क़िस्त योजना में अपनी क़िस्त जमा कर रहे है वे वैसे करते रहेंगे वह उपभोगता इस योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते ! और जिनका आसान क़िस्त योजना में रजिस्ट्रेशन किसी कारणवश निरस्त हो चूका है ! वह इस योजना में रजिस्ट्रेशन कर सकते है !
- उपभोग्ताओ के रजिस्ट्रेशन और बिल भुगतान के लिए केम्प की सुविधा प्रदान की जाएगी !
- ध्यान रहे की इसकी प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन रहेगी !
- यहां पर मैन्युअल रसीद या हाथ से लिखी हुई रसीद के द्वारा कोई OTS payment नहीं लिया जायेगा !
प्लास्टिक आधार कार्ड आर्डर करे
UP Bijli Bill Maaf 2021 last Date
UP Bijli Bill Maaf 2021 के रजिस्ट्रेशन की तारीख निम्न है –
- Starting Date Of UPPCL Bijli Bill Maaf 2021- 01-03-2021
- End Date of UP Bijli Bill Maaf 2021 – 15-04-2021
- UP Bijli OTS Last Date – 31-03-2021 से बढाकर 15-04-2021
- Last Date of Bijli Bill after OTS 15-04-2021
UP Bijli Bill Maaf 100% Surcharge Maafi Registration 2021
बिजली बिल छूट की जानकारी 2021 UP के लिए उपभोगता SDO कार्यालय या CSC और खुद भी Online Registration कर सकते है ! यदि आप UP Bijli Bill Maaf 2021 Registration करना चाहते है , तो आप कर सकते है ! इसके लिए आपको उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग UPPCL की official website पर जाना है !
इसके बाद आपके सामने https://www.upenergy.in/ का homepage open हो जायेगा
इसमें यह पर आपको OTS के दो ऑप्शन दिख जायेंगे पहला ऑप्शन Urban Consumer के लिए है ! दूसरा ऑप्शन Rural Consumer के लिए है ! यदि आप ग्रामीण एरिया से है तो OTS for Rural Consumer Select करना है ! और यदि आप शहर से में रहते है तो आपको OTS For Urban Consumer Select करना है ! यहां पर में Rural के लिए दिखाऊंगा की कैसे Rural Consumer को OTS में registration करके Bijli का 100% सरचार्ज माफ़ करे
इसके लिए आपको OTS For Rural Consumer पर click करना है इसके बाद आपके सामने ये स्क्रीन open हो जाएगी –
UP Bijli Bill OTS Online Registration
इसमें आपको Account Number में अपना 12 अंको का consumer account number जोकि आपके मीटर के बिजली बिल की स्लिप पर दिया होता है ! उसको एंटर करना है , और image verification में आपको दिख रही इमेज के characters को fill करना है ! और फिर Submit पर क्लिक कर दें ! इसके बाद आपको आपका OTS registration details show हो जाएगी !
यहां पर आप देख सकते है की इस account number का bill 7387.00 show हो रहा है ! और सरचार्ज 2294.73 दिख रहा है ! सरचार्ज माफ़ होने के बाद Outstanding Amount 5092.27 है ! जिसमे से 2000 रुपये का OTS Registration हो जायेगा ! और वह भी 5092 में से काम हो जायेंगे ! यहां पर OTS outstanding amount का 30% कटेगा या minimum 2000 rs का OTS कटेगा ! इसके बाद बचा हुआ amount आपको 15-04-2021 से पहले ही जमा करना है ! अन्यथा आपके OTS की धनराशि जब्त कर ली जाएगी और वह ब्याज में कट जाएगी !
UP Bijli Bill Surcharge Check 2021
यदि आप बिजली बिल छूट की जानकारी 2021 UP को देखना चाहते है की हमारे बिजली बिल में कितना सरचार्ज लगा हुआ है और कितना हमारा बिजली का बिल है ! तो इसके लिए आपको ऊपर दी गयी स्क्रीन में निचे की तरफ बिल देखने के लिए एक link दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करके आपको अपना UP bijli check कर लेना है ! सरचार्ज बिजली बिल में एक साइड में surcharge के सामने दिख जायेगा !
UP Bijli Bill Revision 2021
जो भी उपभोगता अपने बिजली के बिल से संतुष्ट नहीं है या फिर lagta है की बिजली का बिल कुछ ज्यादा ही है ! तो ऐसे में वह OTS के साथ bijli bill revision को Yes पर सेलेक्ट करे ! और यह revision SDO के द्वारा 7 दिन के अंदर कर दिया जायेगा ! और फिर आपका UP Bijli Bill OTS Registration कम्प्लीट हो जायेगा !
Note- उत्तर प्रदेश एक मुस्त समाधान योजना 2021 की OTS Registration Last Date 31-03-2021 से बढाकर 15-04-2021 कर दी गयी है ! जो भी उपभोगता इस एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लेना चाहते है ! वह अपना OTS Registration 15-04-2021 तक करा सकते है !
दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये UP BIJLI BILL Maafi 2021 पर लिखा आर्टिकल आपके लिए काफी helpfull रहेगा ! अतः आप इस article को अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि उन्हें भी इस UP Bijl Bill Maafi 2021 की जानकारी हो जाये !
धन्यवाद