SSC GD Constable 2022 Online Apply | SSC ने GD Constable के पदों के लिए निकाली भर्ती | SSC GD Constable Form Online Apply | SSC GD कांस्टेबल के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने GD कांस्टेबल के पदों के लिए और GD Rifelmans के पदों के लिए भर्ती निकाल दी है ! इस article के माध्यम से में आपको बताऊंगा की SSC GD Constable Eligibilty किया है और Online Apply कैसे करे !
Table of Contents
SSC GD Constable Vacancy 2022
SSC कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने GD ( General Duty ) का Notification अपनी Official Website पर जारी कर दिया है ! जो Students सरकारी नौकरी की तलाश में है उनके लिए यह बहुत ही खुशखबरी की बात है की मैं अब इन भर्तियों में अपना आवेदन कर सकते हैं ! कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने इस भर्ती के तहत CAPSFs और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) के 24000 पदों के लिए भर्ती निकाल दी है ! इस भर्ती प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो चुके हैं !
SSC की GD भर्ती परीक्षा जनवरी 2023 में शुरू की जाएगी ! जो भी अभ्यर्थी इसमें आवेदन करना चाहते हैं तो वह ssc.nic.in की site पर जाकर नीचे बताए गए प्रोसेस के आधार पर कर सकते हैं !
SSC GD Constable Vaccancy 2022 Overview
भर्ती का नाम | SSC GD कांस्टेबल भर्ती 2022 |
शैक्षिक योग्यता | मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं (मैट्रिक) परीक्षा |
SSC GD Constable Age Limit | Minimum 18 Year and Maximum 23 Year on 01/02/2023 |
SSC GD Constable Application Fees | 100/- |
SSC GD Constable Online Apply Date | Start from 28 October to 30 November |
SSC GD Constable Official Site | ssc.nic.in |
पदों की संख्या | 24000 |
SSC GD कांस्टेबल के पदों का विवरण
SSC GD Constable के पद के आवेदन करने की योग्यता
SSC GD Constable के पद के लिए आवेदन करने के लिए निचे दी गयी योग्यता का होना आवशयक है –
- इस भर्ती प्रक्रिया में केवल वह अभ्यर्थी आवेदन कर पाएंगे जिनकी आयु 1 jan 2023 को कम से कम 18 और अधिकतम 23 बर्ष होगी !
- इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए अभ्यथी कम से कम 10 th पास होना आवश्यक है ! अधिक जानकारी के लिए official website पर दिए गए Notification को सही तरीके से पढ़े !
SSC GD Constable Selection Process
इसमें भर्ती होने के लिए उम्मीदवार को SSC GD में CBE Computer Based Exam और (PET ) शारीरिक दक्षता परीक्षा और PST शारीरिक मानक परीक्षण और चिकत्सा , दस्तावेज सत्यापन करके भर्ती किया जायेगा !
SSC GD Constable Apply कैसे करे
SSC GD Constable के आवेदन करने के लिए निचे दिए गए Steps को Follow करे –
- सबसे पहले अभ्यर्थी को SSC की Official Site ssc.nic.in पर जाना है
- इसके Homepage पर उपलब्ध Link पर click करना है !
- जो Details Registration Form में मांगी जाये उनको भरकर अपनी Login Details Create करनी है !
- अब उस Login Details से Login करके अपना आवेदन फॉर्म भरना है
- फिर उस आवेदन form को Submit करके Print निकालकर अपने पास रख लेना है !
आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया आपको Notification में मिल जाएगी
SSC GD Constable 2022 Notification