प्लास्टिक आधार कार्ड कैसे आर्डर करें | PVC Aadhar Card Online Order | PVC Aadhar Card Status Check ! पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर | PVC Aadhar Card Payment
आधार कार्ड भारत में रहने वाले नागरिक को एक 12 अंक की Uniqe Id ( बिशिष्ट पहचान ) प्रदान करता है ! जैसा की आप सभी जानते है की UIDAI ने सभी नागरिको के लिए PVC Aadhar Card की Service प्रदान कर दी है ! यदि किसी नागरिक का आधार कार्ड Lost हो जाता है , तो वह New Aadhar Card आर्डर कर सकते है ! Adhar Card Order की सुबिधा तो UIDAI की तरफ से पहले से ही चालू थी ! लेकिन अब UIDAI ने PVC Aadhar Card Online Order की सुविधा अपने UIDAI Portal पर launch कर दी है !
अब कोई भी भारत के नागरिक इस सुविधा का लाभ ले सकते है ! और घर बैठे अपना पीवीसी आधार कार्ड आर्डर करके मंगवा सकते है ! आज के आर्टिक्ल से आपको में प्लास्टिक आधार कार्ड कैसे आर्डर करें की पूरी जानकारी बताऊंगा इसलिए आप PVC Aadhar Card Online Order करने के लिए हमारे इस Article को ध्यान से पूरा पढ़े ! आपके PVC आधार कार्ड आर्डर से related सभी सवालों का जबाब मिल जायेगा !
आयुष्मान भारत योजना रजिस्ट्रेशन
प्लास्टिक आधार कार्ड कैसे आर्डर करें : PVC Aadhar Card Online Order
UIDAI से जारी किया हुआ PVC या प्लास्टिक आधार कार्ड भी आम आधार कार्ड की तरह ही Valid होता है ! लेकिन UIDAI के portal से Order किया हुआ PVC Adhar Card ही पूर्ण रूप से मान्य होता है ! इसलिए प्लास्टिक आधार कार्ड को केवल UIDAI के पोर्टल पर जाकर ही PVC Aadhar Card Online order करें !
सर्वप्रथम प्लास्टिक आधार कार्ड आर्डर करने के लिए आपको UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना है ! यहाँ पर आपको My Aadhar के ऑप्शन में जाकर Get Adhar पर click करना है ! फिर आपके सामने निचे दी गयी स्क्रीन दिख जाएगी –
प्रधान मंत्री किसान मानधन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
यहाँ पर आपको Order Aadhar PVC Card पर click करना है ! आप देख सकते है की यह पर Get your Aadhar PVC card at nominal cost , Order now दिखाई दे रहा होगा ! UIDAI से PVC Aadhar कार्ड order करने के लिए Rs 50 per Aadhar Card charge लिया जाता है !
Order Aadhar PVC card पर क्लिक करने बाद आपको निचे दी गयी स्क्रीन open हो जाएगी –
यदि आपका mobile number aadhar card में registered है तो , आपको इसी फॉर्म में Aadhar card number की जगह पर अपना 12 digit का aadhar card number enter करना है ! उसके बाद आपको enter security code में side में दिए हुए captcha को fill करना है ! इसके बाद send OTP पर क्लिक करना है और यदि आपका mobile number aadhar card में registered नहीं है तो my mobile number is not registered पर क्लिक करना है और फिर कोई active mobile number enter कर देना है ! ध्यान रहे की mobile number active होना जरुरी है क्योकि , इसी पर OTP और Indian Post का awb number आएगा ! फिर वही Send OTP पर click करना है ! फिर OTP enter करके Submit कर देना है !
JKRMY KCC Loan Maafi 2021
PVC Aadhar Card Payment – प्लास्टिक आधार कार्ड का पेमेंट
सामने ये स्क्रीन खुल जाएगी यहाँ पर यदि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से registered है तो आपको आपके आधार कार्ड की details show हो जाएगी ! यदि आपका मोबाइल नंबर आधार से registered नहीं है तब आपको आपकी details show नहीं होगी बाद आपको इसका pvc aadhar card payment pay करना है ! payment pay करने के लिए निचे दी screen के make payment पर click करना है –
जैसे ही आप Make Payment पर click करेंगे तब ये आपको payment gateway पर redirect करेगा ! यहाँ पर आपको किसी एक payment option का selection करना है ! यहां पर Debit Card , Credit Card , Net Banking और UPI में किसी एक payment method से Rs 50 का Payment कर देना है !
इसमें सबसे बेस्ट यदि आप Google Pay उसे करते है तो यह सबसे reliable तरीका है PVC aadhar card payment करने के लिए !
फिर आपको Proceed पर क्लिक कर देना है ! अब आपका PVC Aadhar Card Payment Complete हो जायेगा ! इसके बाद आपको एक PVC Aadhar Card status check करने के लिए PVC Aadhar Card RRN number मिल जायेगा !
PVC Aadhar Card Status
अपने PVC aadhar card order के status को check करने के लिए फिर से UIDAI की website https://resident.uidai.gov.in/
पर जाना है ! यहाँ पर आपको Get Aadhar पर click करके Check Aadhaar PVC Card Status पर क्लिक करना है ! फिर आपको अपना Aadhar card number enter और Captcha को fill करके Send OTP पर क्लिक कर देना है –
इसके बाद otp enter करके आप अपने PVC Aadhar Card Status Check कर पाएंगे !
MP जय किसान फसल ऋण माफ़ी योजना 2021
PVC Aadhar Card Delivery-
PVC आधार कार्ड आर्डर करने के बाद लगभग 10 या 15 दिन के अंदर आपके Aadhar Card के Adderess पर आ जाता है ! प्लास्टिक आधार कार्ड जब आधार के ऑफिस से dispatch होता है तो आपको आपके मोबाइल नंबर पर एक Indian Post का AWB Number maasege में प्राप्त हो जाता है !
PVC Aadhar card track by Indian Post AWB Number
यदि आप अपना आधार कार्ड Indian Post AWB number से track करना चाहते है तो आपको indian post ( भारतीय डाक ) की Official Website https://www.indiapost.gov.in/_layouts/15/dop.portal.tracking/trackconsignment.aspx
पर click करके आ जाना है ! यहाँ पर आपको कुछ इस प्रकार की स्क्रीन open होगी –
यहाँ पर आपको consignment number box में अपने massage में आये हुए pvc aadhar card awb number को enter कर देना है ! और Evaluate the Expression में calculate करके नंबर fill कर देना है ! आपको अब search पर क्लिक करके अपना pvc aadhar card status दिख जायेगा !
दोस्तों में आशा करता हु की हमारा ये pvc aadhar card पर ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा ! और pvc aadhar card order करने में बहुत helpfull रहा होगा ! आप सभी से निवेदन है की इसको अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ! यदि आपका कोई सवाल है तो हमें comment box में लिख सकते है हम जल्द ही reply करने की कोशिश करेंगे !