Advertisements

pmkmy online registration | pm kisan mandhan yojana (PMKMY)

Advertisements

pmsym online registration | pmkmy online registration | pmkmy registration online 2021 | PMKMY | pmkmy pension scheme | pm kisan mandhan yojana pib | pm kisan mandhan yojana apply online registration

PM kisan mandhan yojana ( PMKMY)

PMKMY केंद्र सरकार द्वारा संचालित किसानो के लिए एक पेंशन योजना है ! pmkmy के अंतर्गत  वृद्धावस्था संरक्षण और लघु और सीमांत किसानों (एसएमएफ) की सामाजिक सुरक्षा के लिए है ! इस योजना में  18 – 40 वर्ष की आयु वाले  2 हेक्टेयर तक की खेती करने वाले सभी छोटे और सीमांत किसान ! जिनके नाम 01.08.2019 को राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों के भूमि रिकॉर्ड में उपलब्ध है ! वे किसान इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र हैं।

pmkmy  के तहत, किसानों को 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद  ! हर महीने न्यूनतम रु 3000 / – की न्यूनतम पेंशन राशि प्राप्त होगी ! और अगर किसान की मृत्यु हो जाती है, तो किसान का Spouse पारिवारिक pmkmy पेंशन के रूप में 50% पेंशन पाने का हकदार होगा। । पारिवारिक पेंशन केवल पति या पत्नी के लिए लागू होती है।

PMKMY Yojna Duration

pmkmy योजना की अवधि पूरी होने पर ! एक व्यक्ति इस योजना के रुपयों की मासिक पेंशन प्राप्त करने का हकदार होगा जो की  3000 / – है ! PMKMY पेंशन राशि पेंशन धारकों को उनकी वित्तीय आवश्यकताओं की सहायता करने में मदद करती है ! PM kisan maandhan yojana (PMKMY) के अंतर्गत वे सभी किसान आते है ! 18 के और 40 वर्ष के बीच के आवेदकों को 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक !  मासिक योगदान 55 से 200 रुपये प्रति माह तक करना पड़ता है !
जब एक बार आवेदक अपनी 60 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेता है ! वह  तो वह पेंशन राशि का दावा कर सकता है। हर महीने एक निश्चित पेंशन राशि संबंधित व्यक्ति के पेंशन खाते में जमा हो जाती है !

*PM Kisan Maandhan Yojana Highlight*

* Scheme Name

Pradhan Mantri Kisan Maandhan

Yojana   (PMKMY)

* Launch by Prime Minister of India 
* State Covered  All State 
* Status  ACTIVE 
* pmkmy online registration CLICK HERE
* pm kisan mandhan yojana apply online registration csc CLICK HERE

यह भी पढ़े__________

   PM Kisan Yojna Online Registration 

   PM Kisan Yojana List देखे 

झारखण्ड कृषि ऋण माफ़ी योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन          

https://jkrmy.jharkhand.gov.in/default?lb=en

 

(PMKMY) PM Maandhan Yojna Benefits – प्रधान मंत्री किसान मानधन योजना के लाभ 

  • पेंशन की प्राप्ति के दौरान, यदि एक पात्र ग्राहक की मृत्यु हो जाती है, तो उसका जीवनसाथी केवल ऐसे पात्र ग्राहक को प्राप्त पेंशन का पचास प्रतिशत 50 % प्राप्त करने का हकदार होगा ! क्योंकि पारिवारिक पेंशन और ऐसी पारिवारिक पेंशन जीवनसाथी के लिए ही लागू होगी।
  • यदि कोई व्यक्ति इस योजना को उसके द्वारा योजना में शामिल होने की तिथि से दस वर्ष से कम अवधि के भीतर रुपया निकालता है ! तब उस व्यक्ति को केवल अंशदान का अंशदान ही ब्याज सहित उसके बैंक खाते  में वापस कर दिया जाएगा।
  • यदि कोई पात्र ग्राहक ने नियमित योगदान दिया है और किसी कारण से उसकी मृत्यु हो गई है, तो उसका जीवनसाथी इस योजना के साथ नियमित रूप से योगदान के भुगतान के लिए बाध्य होगा !

 

 

(PMKMY) Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana Feature’s

PM Kisan Maandhan Yojna (PMKMY) के अंतर्गत पात्र ग्राहकों  के लिए –

  • 60 साल होने के बाद 3000/- Month पेंशन का प्रावधान है !
  • यह योजना स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजना है !
  • इस  योजना में भारत सरकार के द्वारा मैचिंग कंट्रीब्यूशन की जाती है !

 

Prdhan Mantri Kisaan Maandhan Yojana Government Contribution 

PMKMY Contribution

PMKMY Monthly Contribution by specific age 

 

Entry Age (in Yrs)

(A)

Superannuation Age

(B)

Member’s monthly contribution (Rs)

(C)

Government monthly contribution (Rs)

(D)

Total monthly contribution (Rs)

(Total = C + D)

18 60 55.00 55.00 110.00
19 60 58.00 58.00 116.00
20 60 61.00 61.00 122.00
21 60 64.00 64.00 128.00
22 60 68.00 68.00 136.00
23 60 72.00 72.00 144.00
24 60 76.00 76.00 152.00
25 60 80.00 80.00 160.00
26 60 85.00 85.00 170.00
27 60 90.00 90.00 180.00
28 60 95.00 95.00 190.00
29 60 100.00 100.00 200.00
30 60 105.00 105.00 210.00
31 60 110.00 110.00 220.00
32 60 120.00 120.00 240.00
33 60 130.00 130.00 260.00
34 60 140.00 140.00 280.00
35 60 150.00 150.00 300.00
36 60 160.00 160.00 320.00
37 60 170.00 170.00 340.00
38 60 180.00 180.00 360.00
39 60 190.00 190.00 380.00
40 60 200.00 200.00 400.00

(PMKMY) PM Kisaan Maandhan Yojana Eligibility 

  • यह योजना केवल  छोटे और सीमांत किसानो के लिए है !
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए वयक्ति की आयु 18 से 40 बर्ष के बीच होनी चाहिए !
  • pmkmy online registration के लिए संबंधित राज्य / केंद्रशासित प्रदेश के भूमि रिकॉर्ड के अनुसार 2 हेक्टेयर तक खेती होनी चाहिए !
  • pm kisaan maandhan yojna में जुड़ने के लिए monthly income 15000 होनी चाहिए !

How to Apply PM Kisan Maandhan Yojna 2021

इस योजना में ग्राहक दो तरीके से ऑनलाइन करा सकता है –

  • pmkmy online registration            Self Apply
  • pm kisan mandhan yojana            CSC apply 

इस योजना में कोई भी पात्र किसान self या  CSC के द्वारा अपना  Registration करा सकता है !

PMKMY Online Registration (Self Enrollment)

pm kisaan maandhan yojana में self registration करने के लिए निचे बताये गए steps को follow करे –

  • सबसे पहले आपको maandhan.in website पर जाना है इसके बाद आपके सामने ये स्क्रीन ओपन होगी यहाँ पर आपको Self Enrollment पर click करना है !

  • इसके बाद आपको अपना Mobile Number  , Name और Email enter करके Captcha fill करने के बाद genrate OTP पर click करना है !

pmkmy registration online

  • जैसे ही genrate OTP पर क्लिक करेंगे फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP recieve होगा जो की आपको next स्क्रीन में Enter करना है ! OTP Enter करते ही आपके सामने ये PMKMY का Dashboard open हो जायेगा !

 

pmky online registration dashboard

 

  • यहां पर आपको Prdhan Mantri Kisan Maandhan Yojana पर click करना है !

pmkmy registration form

  • PMKMY Registration Form

 

यहाँ पर अपना aadhar number enter करके fetch detail पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपकी details auto fill हो जएंगी !

फिर अपना others details fill करके Submit पर क्लिक कर देना है ! अब आपका रजिस्ट्रेशन complete हो जायेगा !

Note– Email is non mandatory

 

PMKMY CSC Registration

pmkmy में csc से registration करने के लिए आपको digitalseva csc को login करके CSC के Home Page पर important section में यह service show हो जाएगी !

pmkmy csc registration

 

फिर आप mandhan.in website पर redirect हो जायेंगे और फिर वही step दोहराने पड़ेंगे जो self enrolment में किये थे !

ध्यान रहे की –

  • सभी CSC Vle को जो किसान का Mandate Regitration form ki pdf होती है ! उसको अपने csc center पर 60 दिन तक रखना अनिवार्य है ! 
  • CSC Vle को किसान की सही Bank Details enter करनी है अन्यथा Contribution Charge Vle के Digitalseva Portal के  Wallet से Deduct हो जायेगा !

 

 

 

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap