Advertisements

PM Modi Ujjwala Yojana 2.0 | Ujjwala Yojana 2.0 Online Registration

Advertisements

PM Modi Ujjwala Yojana 2.0 Launch | PM Modi Ujjwala Yojana 2.0 Online Registration | PM Modi Ujjwala Yojana Free Gas Connection | फ्री गैस कनेक्शन 2021 | उज्ज्वला योजना 2.0 फ्री गैस कनेक्शन

दोस्तों नमस्कार आज के इस आर्टिकल के द्वारा में आपको PM Modi Ujjwala 2.0 के बारे में बताऊंगा ! यदि आप भी अपना Gas Connection फ्री में बनवाना चाहते है तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर देखे ! इसमें आपको Bharat Gas , HP , और Indian Gas के Online Gas Connection की पूरी जानकारी भी मिल जाएगी !

PM Modi Ujjwala Yojana 2.0 Launch

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के महोबा से 10 अगस्त 2021  को प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना – PMYU के दूसरे चरण उज्ज्वला 2.0 ( PM Modi Ujjwala Yojana 2.0 )  का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने महोबा में महिलाओं को 10 एलपीजी कनेक्शन दिए। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने उज्ज्वला के लाभार्थियों से भी बातचीत की। पीएम मोदी ने उत्तराखंड, गोवा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब और अन्य राज्यों के लाभार्थियों से बात की। उन्होंने उनसे एलपीजी कनेक्शन प्राप्त करने से पहले उनके अनुभवों के बारे में पूछा। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि कभी संसद में सब्सिडी वाले सिलेंडरों की संख्या को लेकर चर्चा होती थी और अब स्थिति बदल गई है. पीएम मोदी ने लाभार्थियों से यह भी पूछा कि क्या उन्हें एलपीजी कनेक्शन के लिए आवेदन करते समय किसी दलाल से गुजरना पड़ा और यह भी जानना चाहा कि क्या उन्हें lockdown के दौरान मुफ्त एलपीजी मिली है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने योजना के दूसरे चरण के लिए यूपी को चुनने के लिए पीएम को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि राज्य में एलपीजी कनेक्शन की संख्या बढ़कर 3.25 करोड़ परिवारों तक पहुंच गई है। यूपी सरकार के प्रवक्ता के अनुसार योजना के पहले चरण में राज्य के गरीब परिवारों को 1,47,43,862 रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए गए. उज्ज्वला योजना के प्रथम चरण में छूटे हुए परिवारों को द्वितीय चरण में Ujjwala Yojana 2.0 द्वारा  लाभान्वित किया जायेगा। “2016 में लॉन्च Ujjwala Yojana 1.0  में  बीपीएल परिवारों की 5 करोड़ महिला सदस्यों को एलपीजी कनेक्शन प्रदान कराया गया था । इसके बाद, योजना को बढाकर  अप्रैल 2018 में सात और श्रेणियों (एससी / एसटी, पीएमएवाई, एएवाई, सबसे पिछड़ा वर्ग, चाय बागान, वनवासी, द्वीप समूह) से महिला लाभार्थियों को शामिल किया गया । साथ ही, लक्ष्य को संशोधित कर 8 करोड़ एलपीजी कनेक्शन कर दिया गया। यह लक्ष्य अगस्त 2019 में लक्ष्य की तारीख से सात महीने पहले हासिल किया गया था !

PM Modi Ujjwala Yojana 2.0 Overview

    योजना का नाम  PM Modi Ujjwala Yojana 2.0 
Launched By  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 
योजना की शुरुआत  10 अगस्त 2021
Official Website   https://www.pmuy.gov.in
Yojana Running By केंद्र सरकार 

PM Modi Ujjwala Yojana 2.0 की पात्रता

  • आवेदक (केवल महिला) की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • एक ही घर में किसी भी OMC से कोई अन्य एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
  • निम्नलिखित श्रेणियों में से किसी से संबंधित वयस्क महिला – अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, प्रधान मंत्री आवास योजना (ग्रामीण), अति पिछड़ा वर्ग (एमबीसी), अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई), चाय और पूर्व-चाय बागान जनजाति, वनवासी, में रहने वाले लोग 14 सूत्री घोषणा के अनुसार SECC परिवारों (AHL TIN) या किसी गरीब परिवार के तहत सूचीबद्ध द्वीप और नदी द्वीप समूह।

PM Modi Ujjwala Yojana 2.0 के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • Know Your Customer(KYC)
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बैंक पासबुक

PM Modi Ujjwala Yojana 2.0 Online Registration

इस योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको Official Website www.pmuy.gov.in पर जाना है ! जिसका Home Page कुछ इस तरह दिखाई देगा –

PM Modi Ujjwala 2.0

इसमें आपको Apply For New Ujjwala 2.0 Connection  पर क्लिक करना है ! इसके बाद आपके सामने एक और नयी Screen खुल जाएगी इसमें आपको Click Here  पर क्लिक करना है फिर आपको तीनो कंपनियों HP , Indian और Bharat Gas में Ujjwala Yojana 2.0 के आवेदन करने का Option मिल जायेगा –

Ujjwala Yojana 2.0 Online Apply

यहां पर आपको अपनी गैस कंपनी को Select करना है ! और उसके सामने वाले Click here to apply बटन पर क्लिक कर देना है ! इसके बाद Ujjwala yojana 2.0 online form open हो जायेगा – Ujjwala Yojana 2.0 Online Apply

यह पर आपको सबसे पहले अपना State , District और फिर Pin Code डालकर अपना नजदीकी Distributor Select करना है ! फिर Consumer का नाम अड्रेस और Mobile Number डालकर Generate OTP पर Click करके और फिर OTP Enter करने के बाद Submit कर देना है !  इसके बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन  नंबर मिल जायेगा उस नंबर को अपने Distributor के पास लें जाकर  EKYC करा लेनी है ! इसके बाद कुछ  ही दिन में आपको आपका Connection प्राप्त हो जायेगा ! 

दोस्तों में आशा करता हु की आज का ये Ujjwala Yojana 2.0 का आर्टिकल आपको पसंद एवं काफी सहायक रहा होगा ! दोस्तों यदि आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ! धन्यवाद् 

 

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap