Table of Contents
पीएम किसान योजना की योग्यता |PM Kisan Status | पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ऑनलाइन आवेदन |PM Kisan Online 2021 |PM Kisan Yojna |Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi | Pm Kisan Samman Nidhi Yojana List
पीएम किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार द्वारा लागु की हुई एक योजना है । जिसे छोटे किसानों के लिए तैयार किया गया है ! इस योजना के लिए PM Kishan योजना भी कहा जाता है। इस योजना की शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 01-12-2018 मैं की गई ।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानो की खेती से सम्बंधित समान खरीदने के लिए है !
पीएम किसान योजना में किसानों के लिए साल भर में 6000 रुपये 3 किस्तों में करके दिए जाते है !
इस योजना के द्वारा अभी तक किसानों के लिए 7 किस्त।केंद्र सरकार द्वारा उनके बैंक खाते हैं पहुंचा दी गई है !
यह भी पढ़े____________
https://jkrmy.jharkhand.gov.in/default?lb=en
KCC loan maaf Registration Jharkhand
पीएम किसान योजना की योग्यता
योजना में वे सभी छोटे किसान शामिल है जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम जमीन है और वे किसी सरकारी विभाग से ताल्लुक नहीं रखते है !
पीएम किसान योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज –
1. आधार कार्ड 2. बैंक की पासबुक 3. जमीन की खतौनी की कॉपी 4. मोबाइल नंबर
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया-
हमें पीएम किसान की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in को खोलना है ! इसके बाद हमारे सामने ये पेज खुल जायेगा –
आपको New Farmer Registration पर क्लिक करना है उसके बाद ये स्क्रीन खुल जाएगी –
यहाँ पर आपको Enter Aadhar Number में अपना आधार नंबर डालना है ! फिर आपके सामने एक पॉपअप आएगा जिसमे यह दिखेगा की आपका रजिस्ट्रेशन है या है ! और यदि नहीं है तो आगे चले जाना है ! फिर ये स्क्रीन खुल जाएगी –
अब यहाँ पर आपको Rural या Urban select करना है ! यदि आप ग्रामीण एरिया से है तो आपको Rural Farmer Registration को सलेक्ट करना है और यदि शहर से है तो आपको Urban Farmer Registration चुनना है !
इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन का ये फॉर्म खुल जायेगा जिसमे सभी डिटेल्स सही तरीके से भरनी पड़ेगी !
इन डिटेल्स में अपना नाम आधार के अनुसार ही भरे ! और Farmer Type में अपना प्रकार चुन ले और इसके बाद
अपना बैंक खाता नंबर और IFSC Code सही भरे ताकि फॉर्म रिजेक्ट ना हो जाये ! इसे भरने के बाद Submit For Aadhar Authentication पर क्लिक करे !
अपनी जमीन की डिटेल्स भरने के बाद आपको add press करिये ! और Save कर दीजिये !
फिर आपका PM किसान सम्मान निधि योजना में सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जायेगा !
PM Kisan Status
PM Kisan Status देखने के लिए आपको PM Kisan Status
पर क्लिक करना है और फिर अपने आधार संख्या , मोबाइल नंबर या खाता संख्या Enter करके Get Data पर क्लिक करना है !
फिर आपके सामने आपकी पूरी Details देखने को मिल जाएगी !
Pm Kisan Samman Nidhi Yojana List
इस योजना की List में अपना नाम देखने के लिए क्लिक करे
फिर आपको अपना राज्य सलेक्ट करे और फिर अपना जिला , तहसील और फिर अपना Block सेलेक्ट करके अपना Village में अपना नाम देख ले –
में आशा करता हु की PM किसान योजना की ये पोस्ट आपको काफी सहायक रही होगी ! यदि हमारी ये पोस्ट आपको पसंद आयी हो तो प्लीज इसे शेयर करे !
धन्यवाद
1 thought on “पीएम किसान सम्मान निधि योजना | PM Kisan Yojna Online | PM Kisan List”