(PMJDY) प्रधानमंत्री जनधन योजना | प्रधानमंत्री योजना का लाभ | जन धन योजना के नियम | प्रधानमंत्री जन धन योजना बीमा Insurance
आज हम इस पोस्ट मे बताने वाले हैं PMJDY Yojna के बारे में यह एक बहुत बड़ा लक्ष्य है ! जो एक महान देश के लिए Financial Inclusion के रूप में एक बड़ी क्रांति है !
उसका उद्देश्य था कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक ! भारत के उस योजना दिनांक 15 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री मोदी जी ने लाल किले के प्राचीर से एक बड़ी घोषणा की ! जिसे नेशनल मिशन के तौर पर अपनी चल इंक्लूजन क्रांति के रूप में देखा गया !
और उस में मेरा खाता भाग्य विधाता के तौर पर प्रधानमंत्री आखिरी गांव के आखिरी छोर के आखिरी व्यक्ति तक बैंकिंग सेवाएं जो है ! कम लागत में सरल तरीके से प्रोवाइड करना है !
(PMJDY) प्रधानमंत्री जनधन योजना का उद्देश्य
उसको देश की अर्थव्यवस्था में सीधे तरह से जोड़ना इनका मुख्य उद्देश्य था ! Insurance and Financing Service फैमिली बैंकिंग एंड डिपॉजिट अकाउंट दिया भारत के हर नागरिक के लिए बैंक में खाता हो ! और उस खाते के माध्यम से उसका भाग्य जो है ! उदय हो उस देश के साथ उनका बैंकिंग खाता खोला गया तो इसमें बहुत सारी सेवाएं इनमें देखें ! खास करके बैंकिंग सेवाएं शेयरिंग एंड डिपॉजिट अकाउंट रेमिटेंस की सुविधा जो खातों में लेने ! की सुविधा पैसा जो धन प्रेषण की सुविधा प्रतिशत क्रेडिट की सुविधा क्रेडिट लिंक के माध्यम से उनका जीवन यापन हो !
Indian Government की ओर से जो भी बेनिफिट जाता है ! वह डायरेक्ट खाते में जाए यह सुविधाएं उनको आसानी से मिल सके ! इस योजना के सभी लाभ को पाने के लिए उनको प्रधानमंत्री जनधन खाता खोलना होता है !
जन धन योजना खाता कैसे खोले
खाते को खोलने के लिए केवल एक डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है ! और वह है आधार कार्ड अगर किसी के पास आधार कार्ड है ! तो वह प्रधानमंत्री जनधन खाता खोलकर इसके तहत मिलने वाले सारी सुविधाओं का लाभ ले सकता है ! अगर किसी के पास आधार कार्ड है ! तो वह यह खाता खोल सकता है और इस खाते के माध्यम से मिलने वाली सारी सुविधाओं का लाभ ले सकता है ! लेकिन अगर आधार कार्ड नहीं है तो वह किसी भी ऑफिशियल ID जो डॉक्यूमेंट है ! उसमें एक दस्तावेज अगर रख दें जिसमें Address और Photo ID दोनों हो तो वह भी खाता खोल सकता है ! Official डाक्यूमेंट्स जैसे पहले तो आधार कार्ड है दूसरा वोटर आईडी कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पैन कार्ड पासपोर्ट इन नरेगा कार्ड इन में से अगर कोई एक दे देता है ! जिसमें एड्रेस और उसका एड्रेस प्रूफ हो तो भी खाता खोल सकता है !
प्रधानमंत्री योजना का लाभ PMJDY DBT
आइए जानते हैं इस योजना में कौन-कौन से लाभ मिलते हैं ! उसके बारे में हम विस्तार से जानते हैं तो सबसे पहले इसकी स्पेशल बेनिफिट्स कि अगर बात करें ! तो प्रधानमंत्री जनधन खाते की स्पेशल Benefit की Under Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Scheme No Minimum Balance रिक्वायर्ड ! खाते को खोलने के लिए किसी भी प्रकार के मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं है ! तो इसमें जीरो बैलेंस पर खाता खुल सकता है ! और जीरो बैलेंस मेंटेन भी हो सकता है ,यह सबसे बड़ी आकर्षण का केंद्र है !और दूसरी बड़ी बात है इंटरनेशन डिपाजिट भी कर ही सकते हैं तो उसमें Interest भी मिलेगा ट्रेनिंग में जो मिलने वाले इंटरेस्ट है ! उसका लाभ ले सकते हैं ! उसके जमा पूंजी पर और महत्वपूर्ण बातें भी है –
- ट्रांसफर मनी एक्रॉस इंडिया उस खातों से ही ट्रांसफर कर सकते हैं ! किसी के साथ भी धन प्रेषण कर सकते हैं जरूरत के हिसाब से वह जहां भी लेनदेन करना चाहते हैं तो उस खाते के माध्यम से हो कर सकते हैं!
- अगली महत्वपूर्ण जो आकर्षण है इस योजना के बारे में वह है ! भारत सरकार के पहुंचाए जाने वाले सभी प्रकार के जो सब्सिडीज है ! या किस प्रकार की राहत पर योजनाएं हैं जिसमें आर्थिक पैकेज के तौर पर पहुंचाए जाते हैं ! उनका बेनिफिट ट्रांसफर इन खातों के माध्यम से ही कराए जाएंगे !
Pm Jan Dhan Yojana DBT
- यह महत्वपूर्ण है की डीबीटी ट्रांसफर कराए जाएंगे चाहे ! वह सब्सिडी का पैसा वह गैस की सब्सिडी का
हो चाहे ! वह पेंशन का हो चाहे वह सामाजिक वृद्धा पेंशन का हो जो वर्तमान में कोविड-19 के लिए जो राहत पैकेज चलाए गए हैं ! जिनमें महिलाओं के पीएम से खातों में 500 रूपए महीना आ रहे हैं ! साथ ही साथ पेंशन योजनाओं के साथ भी पैसा रहे हैं ! जो DBT से आ रहे हैं ! उनका लाभ इन खातों के माध्यम से मिलेगा ! इसके अलावा जो महत्वपूर्ण पहल बैंक खातों से किन में पेंशन और इंश्योरेंस प्रोडक्ट जो है ! इसमें सेट किए जा सकते हैं मतलब प्रधानमंत्री जनधन खातों में पेंशन से जुड़ी फायदे ले सकते हैं ! सरकार के माध्यम चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार के जो इंश्योरेंस योजनाएं हैं ! उनका लाभ प्रधानमंत्री जनधन खातों के माध्यम से लिया जा सकता है !
PM स्वनिधि योजना Old Age Pension U.P Online Apply 2021
जन धन योजना लोन Jan Dhan Yojana Overdraft Facility
एक महत्वपूर्ण खाता है ! कि अगर 6 महीने तक इन खातों में सेटिस्फेक्ट्री ट्रांजैक्शन हुआ तो ! इनमें ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी भी परमिट किए जा सकते हैं ! ऑपरेशन ऑफ द अकाउंट फॉर सिक्स मंथ एंड आईटी विल बे परमिटेड संतोषप्रद लेनदेन करने के बाद ! 6 महीने के बाद इसमें ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी भी बैंकों के माध्यम से दी जाती है !
और वह जो ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी होती है ! वह सेटिस्फेक्ट्री ऑपरेशन जहां पर ट्रांजैक्शन में उनके परिवार में एक खाते हैं ! वह अधिकतम जो है 10000 वह भी दिया जा सकता है ! एक घर में और पुरुषों के लिए अगर वह महिला है ! तो उसको परीक्षण किया जाता है और अगर 2000 तक के हैं ! तो फ्री ऑडी दिया जाना चाहिए बहुत ही आसानी के साथ 2000 रूपए और किया जाता है !
प्रधानमंत्री जन धन योजना बीमा Insurance
- उनके खातों पर ट्रांजैक्शन हुए हो इसलिए महत्वपूर्ण बात है कि एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवरेज भी होता है रुपीस 100000 क्रेडिट कार्ड ! जी हां अगर प्रधानमंत्री जनधन खाता धारक की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है ! तो उनको एक लाख तक का बीमा कवरेज रुपे कार्ड में या नॉन प्रीमियम रुपे कार्ड में है !
- लेकिन 28 अगस्त 2018 के बाद जो खुले के खाता इंश्योरेंस कवरेज कम है 200000 तक है ! या एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवरेज आफ रूपीस 100000 किंग एंड फॉर अकाउंट ओपन अब तक 28 अगस्त 2019 एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवरेज इन रूपीस टुडे क्लास को बड़ा कर दो लाख कर दिया गया है ! तो 28 अगस्त 2018 के बाद 2 प्रीमियम कार्ड आए हैं जो पीएमजेडीवाई के जो कार्ड आए हैं ! उनमें जो कि इंश्योरेंस कवरेज है वह दो लाख का आ गया है ! उसको बड़ा के क्लास को बड़ा कर दो लाख कर दिया गया है ! दूसरे अपडेट पाने के लिए जो एज लिमिट की बात करें अगर रुपए non-free में हम काटते है ! तो यह इंश्योरेंस कवरेज उन व्यक्तियों को मिलेगा जिनकी आयु 5 साल से ज्यादा हो ! लेकिन अगर पीएमजेडीवाई अकाउंट में प्रीमियम काटते हैं ! उनके पास मतलब 28 अगस्त 2018 के बाद कार्ड हैं ! तो उनकी एज लिमिट रखी गई 18 से 65 साल की !
परिणाम –
दो करोड़ खाते पीएमजेडीवाई में जो खोले गए हैं और उसमें ज्यादातर जो है महिलाओं के हैं ऐसा कहा जाता है कि पूरे 40 करोड़ खातों में लगभग 20 करोड़ जो है महिलाओं के खाते हैं ! तो आप इसकी अहमियत को जान सकते हैं !
PMJDY Account Open – Click Here
PMJDY FAQ – Click Here
PMJDY Progress Report – Click Here
PMJDY Contact – List
(PMJDY) प्रधानमंत्री जनधन योजना