प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी | Prdhan Mantri Awas Yojana List 2021 | प्रधान मंत्री आवास योजना सूचि ! pmaymis.gov.in की list 2021 | PM Awas Yojana List कैसे देखे
PM Awas Yojana 2021 प्रधान मंत्री आवास योजना ( शहरी ) की शुरुआत 25 जून 2015 को की गयी थी ! जिसका उदेश्य बर्ष 2022 तक सभी गरीबी रेखा से निचे आने वाले परिवारों के लिए पक्के घर उपलब्ध कराना है ! प्रधान मंत्री आवास योजना की सूचि में केवल उनका नाम ही ADD किया गया है , जिन्होंने पिछले साल में अपना प्रधान मंत्री आवास योजना PMAY (Urban) में अपना आवेदन किया था ! केंद्र सरकार के द्वारा उनका सत्यापन करके PMAY ( Urban) list में उनका नाम जोड़ दिया गया जिनका इसमें आवेदन था ! और वे लोग अपना नाम PMAY की लिस्ट में अपना नाम देख सकते है ! तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम बताएंगे की PMAY List 2021 में अपना नाम कैसे देखे !
Table of Contents
प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी सूचि में अपना नाम कैसे देखे – PMAY (Urban) List 2021 Search Name
PMAY Urban list में कोई भी लाभार्थी अपना आधार कार्ड नंबर enter करके अपना नाम बड़े ही आसानी से देख सकते है ! और अपना नाम प्रधान मंत्री आवास योजना की सूचि के अंतर्गत Search कर सकते है ! प्रधान मंत्री आवास योजना लिस्ट 2021 के अंतर्गत केवल उन्ही गरीव परिवारों को शामिल किया गया है ! जो इसकी पात्रता रखते है , केंद्र सरकार उन गरीव परिवारों का सत्यापन करके time to time प्रधान मंत्री आवास की लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध कराती रहती है ! जिससे की पात्र परिवारों के लिए पक्के मकान समय से उपलब्ध होते रहे ! PMAY Urban list Online सरकार इसलिए भी उपलब्ध कराती है ! क्योकि इससे लाभार्थी और सरकार के बीच की दुरी कम हो सके ! और इसका फायदा लाभार्थी को जल्द और सीधे प्राप्त हो !
प्रधान मंत्री आवास योजना list 2021 में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको PMAY ( Urban ) की Official Website pmaymis.gov.in पर जाना है ! इसके बाद आपको Search Beneficiary पर Click करना है ! और अपना आधार कार्ड number enter करके अपना नाम Search करना है !
प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी – Beneficiary Eligibility Urban
- इस योजना के अंतर्गत वे परिवार शामिल किये गए गए हैं ,जो Economical Weaker Section (EWS) के अंदर आते है !
- PMAY Urban के तहत वे परिवार भी आते है जो low group income (LIG) की श्रेणी में आते है !
- प्रधान मंत्री आवास योजना में Middle Income Groups (MIGs) वाले परिवार भी शामिल है !
- Economically Weaker Section (EWS) के परिवार की बार्षिक आय 3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए !
- Low Income Group (LIG) परिवार की वार्षिक आय 3 से 6 लाख के बीच होनी चाहिए !
- (MIG) Middle Income Groups परिवार की आय 6-18 लाख के मध्य होनी चाहिए !
- वे परिवार जिनके परिवार के किसी भी सदस्य के नाम भारत में अपना पक्का मकान नहीं है !
- इस PMAY Urban Yojana में केवल वे परिवार ही इस योजना का लाभ लेने योग्य है जिनके पास अपना कच्चा या पक्का मकान नहीं है !
- एक ऐसा परिवार जिसमे एक पति, पत्नी, अविवाहित बेटे और / या अविवाहित बेटियां शामिल है , वह इस योजना में शामिल होगा !
PM Awas Yojana List 2021 Highlights
योजना का नाम PM Awas Yojana 2021 Launched By Shri. Narendra Modi कब शुरु की गयी सन 2015 लाभार्थी भारत के नागरिक उदेश्य पक्का मकान मुह्य्या करना PM Awas Yojana List 2021 उपलब्ध Official Website https://pmaymis.gov.in/
प्रधान मंत्री आवास योजना के द्वारा क्या गया कार्य
House Demand 112 lakh Sactioned Houses 103 lakh Grounded Houses 60 lakh Completed Houses 32 lakh New Technique Houses 15 lakh
PM Awas Yojana Uttar Pradesh
प्रधान मंत्री आवास योजना का उत्तर प्रदेश में बर्ष 2017 में सत्ताईसवाँ स्थान था ! अब उत्तर प्रदेश प्रधान मंत्री आवास योजना की कार्य प्रणाली में पहला स्थान रखता है ! जिससे पता चलता है की PM Awas Yojana उत्तर प्रदेश के लिए काफी फायदेमंद साबित हुई है ! PM Awas Yojana में उत्तर प्रदेश की नगरपालिका मिर्जापुर और मलिहाबाद पुरे भारत में प्रथम स्थान पर है ! अब तक उत्तर प्रदेश के 16.82 लाख से अधिक शहरी और 23 लाख से अधिक ग्रामीण लाभार्थियों को इसका लाभ प्राप्त हो चूका है !
- इस योजना के तहत लाभार्थी को पक्का मकान बनाने के लिए 2.5 lakh रूपये की सहायता प्रदान की जाती है ! जिसमे से 1.5 लाख केंद्र सरकार और 1 लाख रूपये राज्य सरकार प्रदान कराती है !
- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहली क़िस्त 1.5 लाख , दूसरी क़िस्त 50 हजार और तीसरी क़िस्त 50 हजार सरकार के द्वारा उपलब्ध कराई जाती है !
- इस योजना में वे सभी लोग आवेदन कर सकते सकते है जिनके पास अपना एक पक्का मकान नहीं है !
- PM Awas Yojana में वे ही लोग आवेदन कर सकते है जिनके परिवार की बार्षिक आय 3 लाख से कम है !
प्रधान मंत्री स्वनिधि लोन योजना
PM Awas Yojana Geotagging
इस योजना को Geo Tagging से जोड़ा गया है , जिससे की लाभार्थी की location का सही विवरण PMAY के तहत प्राप्त हो सके ! Geo Tagging के लिए सरकार के द्वारा एक विशिस्ट अभियान चलाया जायेगा ! PMAY Geotagging से सम्बंधित किसी शिकायत के लिए राज्य में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की सरुआत कर दी गयी है ! और PM Awas Yojana आधार कार्ड सीडिंग का कार्य भी प्रगति पर चल रहा है !
पीएम आवास योजना (पीएमएवाई)- शहरी के लिए 18,000 करोड़ रुपये अतिरिक्त व्यय। pic.twitter.com/9ZoCJ6ZMTn
— NSitharamanOffice (@nsitharamanoffc) November 12, 2020
प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत आने वाले राज्य
- महाराष्ट्र,
- केरल,
- कर्नाटक,
- तमिलनाडु,
- जम्मू और कश्मीर
- झारखंड
- मध्य प्रदेश
- उत्तराखंड,
- छत्तीसगढ़
- राजस्थान
- हरियाणा,
- गुजरात,
- उड़ीसा,
प्रधान मंत्री जन धन योजना
PM Awas Yojana Yearly Work
2014 PM Awas Yojana Anounced 2015 7.26 Lakh Houses 2016 16.76 Lakh Houses 2017 41.63 Lakh Houses 2018 80.33 Lakh Houses 2019 100+ Lakh Houses
SLNA List Check
- PMAY की SLNA List Check करने के लिए सबसे पहले आपको PMAY Official Website पर जाना होगा ! साइट Open होने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुल जायेगा !
- PMAY के होम पेज पर आपको SLNA List का option दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है !
- इसके बाद आपके सामने SLNA List ( State Level Nodal Agencies ) का pdf खुल जायेगा और आप अपने स्टेट के SLNA से संपर्क कर सकते है !
MP Kisan Karj Maafi 2021
PMAY Urban Subsidy Calculator
प्रधान मंत्री आवास योजना की subsidy calculate करने के लिए सबसे पहले आपको PMAY की Official वेबसाइट https://pmaymis.gov.in पर जाना है !
- इसके बाद इसके होम पेज पर subsidy calculator का option दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है !
- उसके बाद आपके सामने निचे दी गयी स्क्रीन show हो जाएगी
- सबसे पहले आपको यहां पर Annual Family Income select करनी है जिससे आपको subsidy category भी पता चल जाएगी !
- फिर आपको loan Amount Select करना है और जितना लोन अमाउंट होगा उसमे से subsidy amount सरकार द्वारा दिया जायेगा और इसका सीधा फायदा लाभार्थी को मिल जायेगा !
- इसके बाद Tenure select करना है , जिससे भी subsidy amount का पता चलता है !
Assessment Form Edit करे
Assessment Form Edit करने के लिए सबसे पहले आपको Official Website पर जाना है ! इसके बाद आप होम पेज पर आ जायेंगे और फिर Citizen Assessment पर क्लिक करना है ! इस tab में Edit Assessment Form पर क्लिक करना है ! फिर आपके सामने निचे दी गयी स्क्रीन दिख जाएगी –
यहां पर assessment id और मोबाइल नंबर enter करके show पर click करना है ! फिर आपका assessment form open हो जायेगा और edit करके form submit कर देना है !
प्रधान मंत्री आवास योजना Progress Report
Contact Information
यदि किसी भी व्यक्ति को प्रधान मंत्री आवास योजना से सम्बंधित कोई भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो वह सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते है –
PMAY Helline:-
- Pradhan Mantri Awas Yojana (Urban) Ministry of Housing and Urban Affairs Nirman Bhawan, New Delhi-110011
- +011-23060484, 011-23063285, 011-23061827, 011-23063620, 011-23063567
This article helps them a lot. Thank you for sharing so well