Advertisements

Pearlvine Login Password Reset | Pearlvine Forgot Password And Account 2022 | Pearlvine com login

Advertisements

Pearlvine Login Password Reset | Pearlvine Account Recovery | Pearlvine International Login ID Password Reset | Pearlvine अकाउंट नंबर और पासवर्ड रीसेट कैसे करें | Pearlvine का पासवर्ड भूलने पर रिसेट कैसे करें | Pearlvine Login Problem | Pearlvine Forgot Password 

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको pearlvine com login Password Reset करना बताएंगे ! यदि आपने कभी पहले Pearlvine International Bank मैं अपना खाता खुलवाया था  और आप उसका पासवर्ड या  अकाउंट नंबर भूल गए हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी सहायक रहेगा ! इस आर्टिकल में आप अपने Pearlvine Bank का पासवर्ड बड़े ही आसानी से Reset कर सकते हैं ! इसकी पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें !

Pearlvine के बारे में

www pearlvine com एक ऐसा सिस्टम है जिसमें प्रत्येक व्यक्ति एक छोटी सी धनराशि दे कर के अपना एक अकाउंट खुलवाता है ! यह है रोबोटिक सिस्टम है इसमें रोबोट सिस्टम के द्वारा कार्य किया जाता है ! Pearlvine International वर्ल्ड का एक ऐसा Income Plan प्लान है जोकि प्रत्येक व्यक्ति को बिना काम करें भी पैसा  देता  है ! Pearlvine सिस्टम के अंतर्गत Pearlvine Autopool के माध्यम से पैसा मिलता है यह सिस्टम क्राउडफंडिंग बेस पर कार्य करता है! यहां पर सभी लोग पैसा देकर अपना एक अकाउंट खुलवाते हैं और उसके बदले समय के अनुसार 8 किस्तों में पैसा पाते हैं !

Pearlvine International Bank को डॉक्टर डेनियल जॉनसन ने USA मैं 2015 में लांच किया था और भारत में 2017 में लांच किया था ! Pearlvine Bank में  लगभग अभी तक 50 लाख खाते खुल चुके हैं ! Pearlvine में खाता खुलवाने के बाद एक अकाउंट नंबर और एक पासवर्ड प्राप्त होता है जो कि हमें सही तरीके से सुरक्षित रखना पड़ता है ! यदि किसी वजह से हम अपना पासवर्ड भूल जाते हैं या फिर अकाउंट नंबर भूल जाते हैं तो हम www pearlvine com पर Pearlvine Login नहीं कर पाएंगे और ना ही हम अपना कोई पैसा Pearlvine से ले पाएंगे ! इसलिए आपको Pearlvine का अकाउंट नंबर और पासवर्ड रीसेट करना अति आवश्यक होता है ! आज के समय में ऐसा भी देखा जाता है कि बहुत से लोगों ने 2018 , 2019 या 2020 में अपने अकाउंट तो Pearlvine में खुलवा दिए थे और एक्टिवेट भी करा दिए थे ! लेकिन वह जानकारी के अभाव में उन अकाउंटओं को लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं जबकि उन सभी Pearlvine Accounts में लगभग दो से चार किस्तों में पैसे भी आ चुके हैं मैं बता दूं कि यहां पर पैसे US Dollar या DP Digital Point के रूप में मिलते हैं !

Pearlvine Account Recovery

यदि आपने भी कभी पहले Pearlvine Bank के अंतर्गत अपना एक खाता खुलवाया था तो आपके भी ऑटो पूल के माध्यम से पैसे आ चुके होंगे ! यदि आपके पास आपका Pearlvine Account Number ही नहीं है तो आपको उन पैसों को निकालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा ! लेकिन हमारे बताएंगे स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपने Pearlvine Account को रिकवर कर सकते हैं !

Pearlvine Account Recovery Steps

  • सबसे पहले तो Pearlvine Account Recover करने के लिए आपको यह जानकारी होनी आवश्यक है कि आपने किसके द्वारा या फिर इनके रेफरल अकाउंट के द्वारा अपना Pearlvine Account Open कराया था !
  • इसके बाद जब आपको अपने Upliner का पता लग जाए तब आप उनसे कांटेक्ट करें वह अपना  pearlvine international login करके डाउनलाइन टीम पर क्लिक करके आपका Pearlvine Account Number आपको बता देंगे !
  • इस प्रकार आप अपना Pearlvine Account Number बड़े ही आसानी से प्राप्त कर पाएंगे !

Pearlvine Login Password Reset ( Method 1 )

जब आप अपना Pearlvine Account Number प्राप्त कर लेंगे तो आपको Pearlvine Login Password Reset करना पड़ेगा ! यदि आपके पास में वही मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी है जो कि आपने Pearlvine मैं खाता खुलवाने में लगाई थी तब तो आपका Pearlvine Login Password Reset आसानी से Pearlvine Password Reset हो जाएगा इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को खोलो करें-

  • Pearlvine Login Password Reset करने के लिए सबसे पहले pearlvine com login  पर जाना है इसके बाद Pearlvine Com Login पर क्लिक करना है
  • अब आपको Forgot Password पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने एक नई स्क्रीन दिखाई देगी जिसमें सबसे पहले कॉलम में आपको Pearlvine Account Number भरना है !
  • दूसरे कॉलम में आपको वही ईमेल आईडी डालनी है जो कि आपने Pearlvine Account खुलवाते समय दी थी !
  • तीसरे कॉलम में आपको वही मोबाइल नंबर डालना है जो कि आपने पर्ल्वाइन अकाउंट में लगवाया था ! यदि आपका वह मोबाइल नंबर उपलब्ध नहीं है तो आपको अपने Upliner कर की मदद लेनी होगी उनके अकाउंट को लॉगइन करके Pearlvine Ticket Genrate करके अपने Pearlvine Account में Mobile Number और Email Update करा सकते हैं !
  • इसके बाद आपको Submit Button पर क्लिक करना है अब आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमें आपको एक नया पासवर्ड दिया जाता है ! जिसने पासवर्ड को आप डाल कर के अपना Pearlvine Login करेंगे !
  • Pearlvine Account Login करने के बाद अब आपको अपना Pearlvine Login Password Reset करना होता है जिसके लिए आपको Profile के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है और Change Password पर क्लिक करना है !
  • Pearlvine Change Password Form में आपको सबसे पहले मैसेज में आए हुए Password को  डालना है !
  • इसके बाद नीचे दिए हुए दोनों कॉलम में अपनी पसंद का पासवर्ड बनाना है ! इसके बाद में Change Password पर क्लिक करके आसानी से Pearlvine Login Password Reset कर सकते हैं !

Pearlvine Email Lost होने पर Paasword Reset कैसे करे ( Method 2 )

यदि आप अपनी  Pearlvine Email भूल चुके हैं तो आपको इस नए तरीके से Pearlvine Com Login Pasword Reset पढ़ना पड़ेगा !

  • सर्वप्रथम आपको Play Store से Pearlvine के Pearlvine Updated Apps को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना पड़ेगा !
  • इसके बाद आपको Pearlvine App को Open करना है अब आपको अपना Pearlvine Account Number Enter करना पड़ेगा !
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी OTP आएगा उसको एंटर करके Pearlvine Mobile App मैं लॉगिन हो जाना है !
  • इसके बाद Profile पर क्लिक करके Personal Details को सेलेक्ट करना है इसमें आपको दूसरे नंबर पर आपका Pearlvine Email दिख जाएगा
  • जिसका उपयोग करके आप ऊपर बताए गए स्टेप्स के द्वारा Method 1 से बड़े ही आसानी से Pearlvine Login Password Reset कर सकते हैं !

 

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap