Table of Contents
Old Age Pension U.P Online Apply 2021 | वृद्धावस्था पेंशन योजना लिस्ट | Old Age Pension Application Status
Old Age Pension
U.P Old Age Pension प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार के द्वारा “ इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना ” समाज कल्याण विभागके माध्यम से 60 के या 60 साल से अधिक उम्र के लोगो के लिए आर्थिक साहयता देने के लिए संचालित है ! यह योजना बर्ष 1994 से चालू हुई थी !
इस योजना के अंतर्गत 60 साल या उससे ज्यादा आयु वाले लोग जो की BPL List 2002 में सम्मलित है ! उन्हें 300 रुपये प्रति लाभार्थी प्रत्येक बर्ष दो छमाही की किस्तों में उनके बैंक खातों में पेंशन के रूप में दिए जाते है ! और इस योजना में भारत सरकार के द्वारा दिनांक 01-04-2011 से 80 बर्ष या ! उससे अधिक के उम्र के लाभार्थीओ को 500 रूपए प्रति महीने केन्द्रांश के रूप में धनराशि दी जाती है !
वृद्ध अवस्था पेंशन से लाभान्वित होने वाले लोगो की संख्या Old Age Pension Beneficiary
वृद्धावस्था पेंशन से प्रदेश सरकार के द्वारा अभी तक 3825688 लाभार्थीओ को इस योजना से लाभ प्राप्त हुआ है !
Old Age Pension Selection/ लाभार्थी का चयन
- इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी का चयन ग्रामीण एरिया में ग्राम पंचायत के माध्यम से होता है ! और शहरो में इस योजना में उपजिलाधिकारी / सिटी मजिस्ट्रेट के द्वारा होता है !
- ग्राम पंचायत के द्वारा भेजा गया आवेदन विकास खंड अधिकारी के माध्यम से जिला समाज कल्याण अधिकारी को भेज दिया जाता है ! उसके बाद समाज कल्याण अधिकारी के द्वारा जाँच उपरांत यदि आवेदक की जानकारी सही होती है तो उसे पास करके ! उसके बैंक खाते में पेंशन के रूपये भेज दिए जाते है !
- इस योजना में पारदर्शिता लाये जाने के लिए लाभार्थीओ का प्रतिएक बर्ष सत्यापन किया जाता है ! जिससे की यदि कोई व्यक्ति मृत पाया जाता है तो उसके स्थान पर किसी और दूसरे लाभार्थी का चयन हो सके !
वृद्धावस्था पेंशन योजना लिस्ट 2021
वृद्धावस्था पेंशन योजना की लिस्ट देखने के लिए क्लिक करे – Old Age Pension List 2021
पर क्लिक करके अपना जिला चुनना है ! और फिर अपना विकास खंड सलेक्ट करना है ! इसके बाद अपना Village Select करके
अपना नाम देख सकते है !
वृद्धावस्था पेंशन आवेदन / Old Age Pension Online Apply- उत्तर प्रदेश
वृद्धावस्था पेंशन का आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने राज्य की पेंशन वेबसाइट पर जाना होगा ! जैसे की में यहाँ पर उत्तर प्रदेश की वेबसाइट का उदहारण बताऊंगा की उत्तर प्रदेश में हमें इस योजना में कैसे आवेदन करना है !
आवेदन करने के लिए – क्लिक करे
फिर इसके बाद आपके सामने निचे दी हुई Window Open हो जाएगी !
यहाँ पर आपको New Entry Form पर क्लिक करना है ! इसके बाद आवेदन का फॉर्म खुल जायेगा –
इस फॉर्म को आपको सही तरीके से Fill करना है ! जिससे की आवेदन निरस्त न हो पाए !
वृद्धावस्था पेंशन आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज / Old Age Pension Documents
- आवेदक की रंगीन पासपोर्ट साइज का एक फोटो जिसमे आवेदक का चेहरा साफ़ दिख रहा हो !
- आयु प्रमाण पात्र / आधार कार्ड
- एक वोटर ID Card / Ration Card
- बैंक के खाते की पासबुक जिसमे की बैंक अधिकारी की मुहर लगी हो !
- तहसीलदार द्वारा निर्गत एक आय प्रमाण पत्र जिसमे आवेदक की आय 42000 प्रति सालाना से कम हो !
- यदि आय प्रमाण पात्र ना हो तो BPL List 2002 की संख्या !
ऑफलाइन आवेदन फॉर्म डाउनलोड – Click Here
Old Age Pension Status / वृद्धावस्था पेंशन स्थिती
आवेदन का status check करने के लिए सबसे पहले क्लिक करे – आवेदन की स्थिती
फिर आपको Step-1 पर क्लिक करके पहले अपना रजिस्ट्रेशन संख्या जो की आवेदन के करने के बाद मिली थी ! वह डालनी है और अपना अकाउंट नंबर Enter करके एक पासवर्ड बनाना है !
पासवर्ड बनाने के बाद आप Back करके लॉगिन करके अपने आवेदन की स्तिथि देख सकते है !
दोस्तों में आशा करता हूँ की आपको Old Age Pension की जानकारी पूरी प्राप्त हो चुकी होगी ! यदि आपका कोई सवाल है तो Comment में लिख सकते है हम जल्द Reply करने की कोशिश करेंगे !
धन्यवाद