Mera Ration Apps 2021 | One Nation One Ration Card Apps 2021 | मेरा राशन मोबाइल एप्लीकेशन कैसे चलाये ! मेरा राशन एप्लीकेशन से अपना राशन माइग्रेट करे | Mera Ration App Download Link
हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में में बताऊंगा mera ration apps 2021 के feature के बारे में ! तो दोस्तों mera ration apps 2021 की पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े !
Table of Contents
Mera Ration Apps 2021
भारत सरकार ने One Nation One ration card की प्रक्रिया को कोरोना काल में launch किया था ! जिससे की कोई भी प्रवासी मजदूर अपना राशन अपने स्थान पर आसानी से ले सके ! इससे प्रवासी मजदूरों को राशन लेने में बहुत ही आसानी मिली थी ! अब भारत सरकार ने One Nation One Ration Card scheme को और बेहतर बनाने के लिए ! Mera Ration apps 2021 को भी Launch कर दिया है ! Mera Ration Apps 2021 को भारत सरकार ने 12 march 2021 दिन शुक्रवार को launch कर दिया है ! अब कोई भी मजदूर mera ration apps के माध्यम से अपने राशन कार्ड को किसी भी State में आसानी के साथ Ration Card Migrate कर पाएगा ! मेरा राशन एप को NIC के द्वारा बनाया गया है इस एप्लीकेशन को को आप Hindi और English दोनों भाषाओ में चला सकते है !
Mera Ration App Download Link –
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.nic.onenationonecard&hl=en_GB
Mera Ration Apps 2021 के लाभ
- मेरा राशन एप के माध्यम से कोई राशनकार्ड धारक अपना राशन कार्ड की ट्रांजेक्शन चेक कर पाएंगे की कितना अनाज मिला है !
- इस एप के माध्यम से राशन में घोटाला अपने आप ही ख़तम हो जायेगा !
- इसके माध्यम से कोई भी प्रवासी मजदूर जोकि किसी फैक्ट्री या कोई अन्य कार्य करते है ! उनके लिए यह एप बहुत ही उपयोगी होने वाली है ! क्योकि वह देश के किसी स्थान पर जाकर अपने हिस्से का राशन इस apps से राशन कार्ड migrate करके ले सकते है !
- मजदूरों को इस apps के माध्यम अपने नजदीकी राशन डीलर की दूकान का भी पता आसानी से प्राप्त होगा !
- कोई भी राशन कार्ड धारक इस apps में अपना सुझाब आसानी से दे पाएंगे !
मेरा राशन एप को कैसे यूज करे – Mera Ration App Use
मेरा राशन एप को यूज करने के लिए सबसे पहले आपको Play Store में जाना होगा ! Play Store में आपको Mera Ration Type करना है और search कर लेना है ! इसके बाद आपको मेरा राशन एप play store में दिख जायेगा ! उस पर click करके आपको अपने मोबाइल में Mera Ration app को Download करके Install कर लेना है ! इसके बाद आपको Open पर click करना है , और Location को enabled कर लेना है ! फिर आपके सामने Mera Ration Apps का main dashboard खुल जायेगा !
Mera Ration App ONORC States List
भारत सरकार ने ONORC List में अभी कुछ राज्यों को शामिल नहीं किया है ! जिनमे दिल्ली , आसाम , छत्तीसगढ़ और वेस्ट बंगाल ऐसे राज्य है इन्हे अभी ONORC की लिस्ट में add नहीं किया गया है ! इन तीनो राज्यों को छोड़कर के भारत के सभी राज्यों में ONORC ( one nation one ration card ) की प्रक्रिया को लागू कर दिया गया है !
Mera Ration Apps Registration
मेरा राशन एप में यदि आप अपना राशन माइग्रेशन का रजिस्ट्रेशन करना चाहते है ! तो आपको इसके dashboard में दिख रहे Registration ( पंजीकरण ) ऑप्शन को click करना है ! उसके बाद अपना राशन कार्ड नंबर enter करके Submit पर click कर देना है ! इसके बाद आपके सामने पंजीकरण की स्क्रीन show हो जाएगी !
मेरा राशन एप से राशन की दुकान कैसे देखे
यदि आप अपने नजदीकी राशन डीलर की दुकान देखना चाहते है , तो उसके लिए आपको Nearby Ration Shop ( आसपास की राशन की दुकाने ) पर click करना है ! इसके बाद आपके नजदीकी ration shop show हो जाएँगी ! और आप अपना राशन अपने नजदीकी राशन shop से राशन ले सकते है !
राशन कार्ड आधार सीड चेक
मेरा राशन एप के माध्यम से आप अपने आधार सीड की जानकारी भी प्राप्त कर सकते इसके लिए आपको आधार सीडिंग पर क्लिक करना है ! जैसे ही आप आधार सीडिंग पर क्लिक करेंगे तो आपको सभी के यूनिट के आधार सीड की जानकारी मिल जाएगी !