Advertisements

Learners License Test Online 2021 | घर बैठे लर्निंग लाइसेंस टेस्ट पास करे

Advertisements

Learners License Test Online | लर्निंग लाइसेंस टेस्ट इन हिंदी | Parivahan Learner’s Test Online | RTO Learning Licence Test questions | Learning License test questions in Hindi | Learning License Download | लर्निंग लाइसेंस टेस्ट ऑनलाइन

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप देखेंगे कि लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन टेस्ट कैसे होता है, Learner License Test Online , Learner License Test Question In Hindi और लर्निंग लाइसेंस कैसे डाउनलोड होता है ! यदि आप भी अपना ड्राइवर लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले लर्निंग लाइसेंस बनवाना आवश्यक है इसलिए आपको सबसे पहले अपना घर बैठे ही लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई करना है ! लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद आपको लर्निंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए लर्निंग लाइसेंस टेस्ट ऑनलाइन  ही देना पड़ेगा अब RTO Office जाना नहीं होगा ! दोस्तों इस पूरी जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर देखें इसमें आपके सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा !

लर्निंग लाइसेंस टेस्ट ऑनलाइन ( Learners License Test Online )

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि ड्राइवर लाइसेंस बनवाने से पहले हमें अपना लर्निंग लाइसेंस बनवाना पड़ता है और लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए हमें लर्निंग लाइसेंस टेस्ट ( Learners License Test Online ) देना पड़ता है जोकि पहले आरटीओ ऑफिस जाकर ही टेस्ट देना पड़ता था ! लेकिन इसमें आवेदक को बहुत सारी  आसुविधाओं का सामना करना पड़ता था ! जिससे कि बहुत से लोग आरटीओ ऑफिस जाने से कतराते थे और इसकी वजह से उनका लर्निंग लाइसेंस और ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बन पाता था ! लेकिन सरकार ने इन सभी समस्याओं को देखते हुए ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस टेस्ट ( Learners License Test Online ) की सुविधा कर दी है ! अब कोई भी व्यक्ति जो 18 साल से ऊपर है और ड्राइविंग करने जानता है तो मैं अपना लर्निंग लाइसेंस और ड्राइविंग लाइसेंस आसानी से बनवा सकते हैं !

लर्नर लाइसेंस टेस्ट ऑनलाइन ( Learners License Test Online ) देने के लिए आपको सबसे पहले अपना लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई करना आवश्यक है यहां पर मैं उत्तर प्रदेश मैं लर्निंग लाइसेंस की प्रक्रिया को बताऊंगा ! लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई की प्रक्रिया के लिए आपको यूपी परिवहन की साइट पर जाना है ! और नीचे बताएंगे स्टेप्स को फॉलो करें-

  • अब आपको अपना स्टेट सिलेक्ट करना है जैसे कि यहां पर मैं उत्तर प्रदेश के लिए बता रहा हूं तो उत्तर प्रदेश सिलेक्ट करेंगे !
  • अब आपको अप्लाई फॉर लर्नर लाइसेंस ( Apply For Learner License ) पर क्लिक करके Continue पर क्लिक करना है !

UP learner License Online Test

  • अब आपको कैटेगरी में जनरल को सेलेक्ट करना है और इसके बाद अपने जिले के आरटीओ ऑफिस को सेलेक्ट करना है !
  • सम्मिट करके अपना मोबाइल नंबर डालना है इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को एंटर करके Authenticate With Sarathi पर क्लिक करना है !
  • अब आपके सामने Learner License  Form Open हो जाएगा जिसमें आपको अपनी Personal Details , Address और Class Of Vehicles को Select करके Submit कर देना है !
  • इसके बाद आपके लर्निंग लाइसेंस की स्लिप आ जाएगी जिसमें आपके लर्नर लाइसेंस का एप्लीकेशन नंबर दिया गया होगा जो कि आपको Learners license Test Online में काम आएगा !
  • अब आपको अपलोड डॉक्युमेंट का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिसमें आपको अपना आधार कार्ड और जो भी आपकी एजुकेशन सर्टिफिकेट है उसे अपलोड कर सकते हैं !
  • अब आपको अपना एक फोटो जो कि हाल ही मैं बनवाया गया हूं और सिग्नेचर अपलोड करने हैं !
  • अब आपको लर्नर लाइसेंस फीस ( Learner License Fees ) ऑनलाइन पे करनी है !
  • फाइनल में आपको लर्नर लाइसेंस टेस्ट का ऑप्शन ( Learners License Test Online ) दिखाई दे जाएगा ! लेकिन इस पर क्लिक करने से पहले आपको लर्नर लाइसेंस प्रश्नो ( Learner License Test Question In Hindi ) की प्रैक्टिस करनी है जिससे कि आप एक बार में ही लर्नर लाइसेंस टेस्ट पास कर सकें !

लर्निंग लाइसेंस Question In Hindi ( Learning License Test Questions in Hindi )

लर्निंग लाइसेंस टेस्ट प्रश्नों के लिए ( Learning License test questions PDF ) आपको यूपी परिवहन की साइट पर ही जाना पड़ेगा और इस पर जाने के बाद में ड्राइवर लाइसेंस सर्विस को सेलेक्ट करके Learner License Tab पर क्लिक करने के बाद सबसे निचे Sample Question For LL Test का option दिखाई देगा इस पर क्लिक करने  के बाद अपने राज्य को सेलेक्ट करें और फिर भाषा का चयन करें ! अब आपके सामने Learner License Question In Hindi में Show हो जाएंगे  जिनको लर्निंग लाइसेंस एग्जाम PDF download कर सकते है ! इस पीडीएफ के माध्यम से आप अपने लर्नर लाइसेंस टेस्ट की प्रैक्टिस कर सकते हैं और फिर आप बड़े ही आसानी से Learner License Test Online कर पाएंगे !

घर बैठे लर्नर लाइसेंस टेस्ट ऑनलाइन कैसे दें ( Learners License Test Online At Home )

घर बैठे लर्निंग लाइसेंस टेस्ट देने के लिए आपको यूपी परिवहन की वेबसाइट पर जाना है ! इसके बाद आपको ड्राइविंग लाइसेंस सर्विस को सेलेक्ट करके लर्निंग लाइसेंस के Tab क्लिक करना है और फिर इसके बाद Online LL Test ( Stall ) के ऑप्शन पर क्लिक करना है ! इसके बाद आपके सामने एक नई स्क्रीन ओपन हो जाएगी जिसमें आपको LL Application Number एक्टर करना है और फिर डेट ऑफ बर्थ और पासवर्ड एंटर कर देना है !

  • यहां पर पासवर्ड के लिए आपको इनका ऑनलाइन वीडियो ट्यूटोरियल देखना पड़ेगा जिसके कंप्लीट करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड भेज दिया जाएगा उस पासवर्ड के बाद दिन से ही आप Learner License Test Password जान पाएंगे !
  • लर्नर लाइसेंस ऑनलाइन ट्यूटोरियल देखने के लिए आपको Learner License के Tab पर क्लिक करके Tutorial for LL Test पर क्लिक करना है इसके बाद अपना एप्लीकेशन नंबर एंटर करना है और आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिस को वेरीफाई कर के आप इस ट्यूटोरियल को पूरा देख पाएंगे इसके बाद आपके उसी नंबर पर पासवर्ड भेज दिया जाएगा !

Learners License Test Online 2021

  • Learner License Test Online में Sign In करने के बाद क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक इंट्रोडक्शन  डिस्प्ले show होता है जहां पर आप को एग्जाम के बारे में कुछ निर्देश दिए गए हैं जिसमें कि आपको बताया गया है कि यह जो एग्जाम है आप इंग्लिश के अलावा रीजनल लैंग्वेज में भी दे सकते हैं यहां पर जो भी आपसे कुछ पूछे जाएंगे वह ऑप्शनल Question होंगे जिसमें चार उत्तर आपको दिए जाएंगे जो भी सही उत्तर है उसको आप को चयन करना है अगर वह सही होगा तो ग्रीन कलर का ऑप्शन दिख जाएगा !
  • लैंग्वेज को सेलेक्ट करने का ऑप्शन होता है जिसमें कि आप जिस भी लैंग्वेज में एग्जाम को देना चाहते हैं लैंग्वेज को सेलेक्ट कर लेना है और यहां पर को फ्री कर देना है पेमेंट कंडीशन को accept करने के लिए यहां पर इस आइकन पर क्लिक कर देना है और Proceed  के ऑप्शन पर क्लिक कर देना एग्जाम स्टार्ट हो जायगा  आप यहां पर देखेंगे आपके सामने Question आउट हो चुके हैं जो भी आपको पता है उनकी संख्या को भी आपको देखने को मिल जाता है !
  • इस लर्नर एग्जाम में  आपसे 15 Question पूछे जायेंगे जिनमे से आपको 9 Question के सही जबाब देने है ! यदि आप 9 Question के सही जबाब देते है तो आप Learner License Test Qualify कर पाएंगे !
  • Exam Final होने के बाद आपको Submit कर देना है और इसके बाद आपका Result Show हो जायेगा जिसमे Fail और Pass लिखा होगा यदि आप पास होते है तो आपको आपका Learner license जारी कर दिया जायेगा  जिसके बाद आप अपना Learning License Certificate Download कर पाएंगे  !

Learning License Download कैसे करे

लर्निंग लाइसेंस बनने के बाद आपको लर्निंग लाइसेंस डाउनलोड करना भी आवश्यक होता है क्योंकि लर्निंग लाइसेंस कुछ ही समय के लिए बनता है इसके बाद जब हम अपना रेगुलर ड्राइवर लाइसेंस बनवाते हैं तब हमें लर्निंग लाइसेंस की आवश्यकता पड़ती है ! इसलिए अपना लर्निंग लाइसेंस डाउनलोड करके रख ले लर्निंग लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए आपको लर्निंग लाइसेंस के Tab में  क्लिक करके Print Learner License ( Form3) पर क्लिक करना है !

Learner License Download

यहां पर आपको आपने लर्नर लाइसेंस के एप्लीकेशन नंबर या लाइसेंस नंबर और डेट ऑफ बर्थ ( DOB ) जो कि आपको पहले से ही प्राप्त हो चुके हैं इन दोनों में से किसी एक को एंटर करके सबमिट कर दें और फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को वेरीफाई करके बड़े ही आसानी से आप Learner License Download कर पाएंगे !

FAQs Learning License

Q.1 Online LL test STALL password कैसे प्राप्त करे

उत्तर – Online LL test STALL password प्राप्त करने के लिए आपको Learner License के Tutorial को Complete करना पड़ेगा जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर यह पासवर्ड प्राप्त हो जाता है !

Q.2 Can I give ll test from home?

उत्तर – LL Test Online की सुविधा सरकार ने शुरू कर दी है जिससे कोई भी व्यक्ति अपना घर बैठे ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस टेस्ट देकर लर्निंग लाइसेंस प्राप्त कर सकता है !

Q.3 लर्निंग लाइसेंस में क्या पूछा जाता है?

उत्तर – लर्निंग लाइसेंस टेस्ट में कुछ कॉमन प्रश्न पूछे जाते हैं जोकि आपके वाहन एवं वाहन चलाने के नियमों से संबंधित होते हैं इन सभी प्रश्नों की जानकारी के लिए आप ( Learning License test questions PDF ) पर क्लिक करके प्रैक्टिस कर सकते हैं और बड़े ही आसानी से इस टेस्ट को पास कर सकते हैं ! 

Q.4 लर्निंग लाइसेंस कितने दिन में बन जाता है?

उत्तर – लर्निंग लाइसेंस टेस्ट पास करने के बाद 48 घंटे के भीतर ही बन जाता है ! अब लर्निंग लाइसेंस टेस्ट ऑनलाइन है जिसमें बहुत कम समय लगता है ! 

Q.5 लर्निंग लाइसेंस के लिए क्या करें?

उत्तर – लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए सबसे पहले लर्निंग लाइसेंस को ऑनलाइन अप्लाई करना पड़ता है इसके बाद में डॉक्यूमेंट अपलोड करने होते हैं और फिर लर्निंग लाइसेंस फीस जमा करनी पड़ती है इसके बाद लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन टेस्ट पास करके लर्निंग लाइसेंस बन जाता है ! 

 

 

 

 

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap