Kisan Credit Card Online Apply 2021 | किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2021 आवेदन | Kisan Credit Card 2021 Eligiblity
Kisan Credit Card Scheme की घोषणा केंद्र सरकार ने किसानो की परेशानियों को देखकर ! 2020 में pm kisan yojana के अंतर्गत की थी ! Kisan Credit Card Scheme के अंतर्गत किसान बड़े ही आसानी से अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनवाकर अपनी फसल को सही तरीके से पैदा कर सकते है ! अब किसानो को अपनी फसल में लागत लगाने के लिए ! पैसे लेने के लिए किसी साहूकार के पास जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी ! क्योकि कोई भी किसान किसान क्रेडिट कार्ड से कम ब्याज पर बड़े आसान तरीके से अपनी फसल के लिए लोन ले सकते है ! और अपनी फसल को आराम से काट कर के बैंक को पैसा वापस कर सकते है ! इस योजना के अंतर्गत PM Kisan Yojana का लाभ ले रहे ! किसान आसानी से किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करा सकते है ! किसान क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा देखे |
PM Kisan Yojana Registration 2021
Table of Contents
Kisan Credit Card Scheme 2021
Kisan Credit Card Scheme 2021 के अंतर्गत केंद्र सरकार के द्वारा किसानो को एक क्रेडिट कार्ड प्रदान करने की सुविधा दी गयी है ! इस स्कीम के तहत कोई भी भारत का किसान किसान क्रेडिट के माध्यम से आसानी से लोन ले सकता है ! और वह बड़े बड़े साहूकारों के ब्याज से बच जायेगा ! केंद्र सरकार के द्वारा Kisan Credit Card Scheme 2021 को PM kisan yojana से जोड़ा गया है ! जिन किसानो का PM Kisan Yojana में registration है ! वे वहुत ही आसानी से Kisan Credit card Online apply कर सकते है ! किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसान 1 लाख 60 हजार तक का लोन बड़े ही आसानी से ले सकते है ! किसान क्रेडिट कार्ड के साथ में किसान अपनी फसल का बीमा भी करा सकते है !
KCC Scheme 2021 Interest
Kisan Credit Card पर बहुत ही nominal ब्याज पड़ता है ! इस स्कीम के तहत किसान 7% ब्याज पर बिना किसी गारंटी के अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है !
यदि किसान एक साल के अंदर अपने लोन को वापस कर देता है तो उसको 3 % की छूट मिल जाएगी ! और 2 % की सरकार की तरफ से सब्सिडी मिल जाएगी ! जिससे की किसान को केवल 2 % का ब्याज ही देना पड़ेगा ! इस योजना में 2020 तक 2.5 Crore किसानो को क्रेडिट कार्ड प्रदान करने का टारगेट रखा गया था ! जिसमे से अभी तक इस योजना के तहत 1.82 crore किसानो को इस योजना से जोड़ दिया गया है !
लाभार्थी यदि 300000 तक के लोन को 1 साल के भीतर अदा कर देता है तो उसे केवल 2% ब्याज ही देना पड़ेगा ! किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए इसका सेवा शुल्क भी नहीं लिया जाता है !
आधार कार्ड में घर बैठे नाम और जन्म तिथि ठीक करे
Kisan Credit Card Documents
- पहचान प्रमाण पत्र के लिए Voter Card , आधार कार्ड , Pan Card या ड्राइविंग लाइसेंस किसी एक प्रूफ का होना आवश्यक है !
- Address proof के लिए आपको ऊपर दिए गए किसी एक पहचान प्रमाण पत्र का होना जरुरी है !
- किसान क्रेडिट कार्ड को co-opretive bank या ग्रामीण बैंक से आसानी से बनवाया जा सकता है !
- KCC को SBI ( State Bank Of India ) , BOI ( Bank Of India ) या IDBI Bank से आसानी से प्राप्त किया जा सकता है !
- NPCI ( National Payment Corpration Of India ) भी Kisan Rupay Credit Card जारी करता है !
किसान क्रेडिट के लाभ
- Kisan credit card के लाभार्थियों को लोन पर Saving Account की दर से Interest दिया जाता है !
- किसान क्रेडिट कार्ड पर लाभार्थी की फसल को बिमा भी प्रदान कराया जाता है !
- SBI ( State Bank Of India ) लाभार्थी को Kisan Card के नाम पर एक ATM कार्ड की तरह कार्ड प्रदान करता है !
- किसान क्रेडिट कार्ड के लाभार्थियों को एक साल के भीतर रीपेमेंट करने पर ! 3 लाख तक के लोन के लिए 2% की सब्सिडी भी मिलती है !
- यदि लाभार्थी समय से पहले लोन को चुकता करते है तो 3% की अतरिक्त छूट का भी फायदा ले सकते ही !
आयुष्मान योजना में रजिस्ट्रेशन करे
किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने की पात्रता
- अब किसान क्रेडिट कार्ड केवल जमीन वाले किसान ही नहीं बनवा सकते बल्कि कोई किसान जो पशुपालन , मछलीपालन इत्यादि किसान से जुड़ा हुआ कार्य करता है ! और उसके पास जमीन नहीं है वह केवल और केवल और की जमींन पर ही खेती करता है ! तो वह भी किसान क्रेडिट कार्ड वनवाकर 2 लाख तक का लोन आसानी से ले सकते है !
- किसान क्रेडिट कार्ड वनबाने के लिए आवेदक की उम्र 18 से 75 साल की उम्र तक के व्यक्ति ही इसमें आवेदन कर सकते है !
- यदि आवेदक की उम्र 60 साल से अधिक है तो उनको एक Co-Applicant भी लगाना आवश्यक है !
Kisan Credit Card Scheme 2021 Apply
किसान क्रेडिट कार्ड में आवेदन दो तरह से किये जाते है !
- इसमें आवेदन नजदीकी CSC Center से भी करा सकते है इसके लिए आपका नाम PM Kisan List में होना जरुरी है !
- दूसरा KCC Avedan Form को प्रिंट करके ऑफलाइन नजदीकी बैंक शाखा में जाकर भी इसका आवेदन कर सकते है !
- KCC Application फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए आपको PM Kisan की Official Website पर जाना है ! वह पर आपको Farmer Corner में जाकर Download KCC Form पर क्लिक करना है ! इसके बाद KCC Application Form डाउनलोड हो जायेगा ! इस Form को प्रिंट करके और सही तरीके से भरकर नजदीकी बैंक शाखा में जमा कर दें !
- किसान क्रेडिट कार्ड Official Website – https://eseva.csccloud.in/kcc/Default.aspx
Kisan Credit Card Apply Through CSC Digital Seva
यदि आप CSC Vle है तो आप CSC Portal से लॉगिन करके Kisan Credit Card Online apply कर सकते है ! CSC से KCC अप्लाई करने के लिए आपको अपनी CSC ID को login कर लेना है ! यहाँ पर आप CSC Digital Seva के main service dashboard पर आ जायेंगे ! यहाँ पर आपको Government ऑप्शन select करना है !
यहां पर Kisan Credit Card Registration -KCC पर क्लिक करना है इसके बाद आप kcc की official site पर पहुंच जायेंगे ! और यह पर आपको Digital Seva Connect पर क्लिक करना है ! इसके बाद आप Digital Seva की Id से login हो जायेंगे ! और आपको new registration के लिए Apply New KCC पर क्लिक करना है ! इसके बाद आपके सामने
आधार कार्ड Enter का ऑप्शन आ जायेगा ! यह पर आपको कस्टमर का आधार कार्ड नंबर enter करना है ! ध्यान रहे की आवेदनकर्ता का नाम PM Kisan Yojana में होना आवश्यक है ! अन्यथा आप यह Form नहीं भर पाएंगे ! जैसे ही आप आधार नंबर enter करेंगे तो आपके सामने Kisan Credit Card का Form Open हो जायेगा –
इस फॉर्म में सभी डिटेल्स को सही तरीके से भरकर के आपको Submit Details पर click कर देना है ! इसके बाद ये सभी document को लेकर और इसके printout को bank में submit करना है ! यदि आपकी details ठीक है तो आपको 15 दिनों के भीतर KCC card मिल जायेगा !
दोस्तों आशा करता हु की Kisan Credit Card का ये आर्टिकल आपके लिए काफी Helpful रहा होगा ! और यदि हमारा ये Kisan credit Card 2021 का ये आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे !
धन्यवाद
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना बंद करवानी है उसकी क्या प्रकिया है