Jio Smart Sales Trainee Salary | Jio Smart Sales Trainee की क्या योग्यता है ! Jio Smart Sales Trainee Apply | Jio Sales Trainee Jobs | Jio Smart Sales Trainee Jobs Vacancy
दोस्तों आज के इस आर्टिकल मैं आप जानेंगे कि Jio Smart Sales Trainee क्या है , Jio Smart Sales Trainee Salary और योग्यता कितनी है और Jio Smart Sales Trainee Apply कैसे करे ! दोस्तों यदि आप भी एक स्टूडेंट है और इस समय कुछ काम नहीं कर रहे हैं और घर पर ही हैं पढ़ाई के साथ साथ पैसे कमाना चाहते हैं साथ में अपना उज्जवल भविष्य Jio के साथ बनाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें इसमें हम आपको बताएंगे कि Jio Smart Sales Trainee Jobs कौन-कौन और किस प्रकार रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे !
Jio Smart Sales Trainee Kya Hai
Jio Smart Sales Trainee एक प्रकार की Training है जिसे कोई भी Undergraduate Student Join कर सकता है ! जैसा की आप सभी को पता है कि भारत के अंदर बेरोजगार युवकों की काफी संख्या है जिससे कि युवक और युवतियां पढ़ाई करने के बावजूद भी घर पर बैठे रहते है ! इन हालात को देखते हुए Jio ने एक फैसला लिया है जिसके अनुसार अब कोई भी छात्र जो ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा है वह नौकरी पा सकेगा और घर बैठे ही अच्छी खासी इनकम भी कर पाएगा !
Jio ने अपना एक प्रोग्राम स्टूडेंट्स के हित में शुरू कर दिया है जिसका नाम है Jio Smart Sales Trainee Program जिसके अंतर्गत Jio अब जो छात्र ग्रेजुएशन के सेकंड ईयर या फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहे हैं वह इस ट्रेनिंग का हिस्सा बन पाएंगे ! Jio की यह Jio Smart Sales Training युवाओं के लिए 1 साल की होगी जिसमें Jio के Staff के द्वारा 1 साल तक निशुल्क Sales Training दी जाएगी इस Training के दौरान छात्र पैसा भी कमा पाएंगे लेकिन ट्रेनिंग के दौरान स्टूडेंट्स को कंपनी की तरफ से कोई सैलरी नहीं मिलेगी ! जब Jio Smart Sales Trainee की 1 साल की ट्रेनिंग कंप्लीट हो जाएगी तब Jio के द्वारा 1 सर्टिफिकेट भी जारी किया जाएगा जिसके अनुसार कोई भी स्टूडेंट Jio में निकली हुई भर्तियों में आवेदन कर पाएगा और वह Jio के अंतर्गत सफलतापूर्वक Jobs हासिल भी कर पाएगा !
Jio Smart Sales Trainee Overview
Jobs Name | Jio Smart Sales Trainee |
Jobs Location | Local Jio Service Center |
Jobs Language | Regional Language |
Jio Smart Sales Trainee Date | 01/11/2022 |
Jio Smart Sales Trainee Official Site | Jio |
Jio Smart Sales Training Period | 1 Year |
Jio Smart Sales Trainee Salary | 2.5 Lacks to 3.5 Lacks Per Annum |
Jio Smart Sales Trainee Eligibilty
Jio Smart Sales Trainee में रजिस्ट्रेशन करने के लिए निम्नलिखित योग्यता है-
- इस में केवल भारतीय मूल के विद्यार्थी ही रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे
- Jio Smart Sales Trainee Jobs Apply करने के लिए विद्यार्थी ग्रेजुएशन की सेकंड ईयर या लास्ट ईयर में होना आवश्यक है !
- यदि कोई विद्यार्थी पहले ही ग्रेजुएशन कंप्लीट कर चुका है तो वह इसमें रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएंगे !
Jio Smart Sales Trainee Salary
Jio Smart Sales Trainee की वैसे तो ट्रेनिंग के समय में कोई भी सैलरी नहीं होगी यदि वह कोई सेल्स ट्रेनिंग के दौरान करता है तो उस पर जो भी मार्जन मिलेगा वह खुद ले सकता है ! लेकिन जब स्टूडेंट जियोस्मार्ट सेल्स ट्रेनिंग कंप्लीट कर लेगा तो वह Jio में परमानेंटली Salary Based हो जायेगा ! Jio के अनुसार Jio Smart Sales Training कंप्लीट करने वाले स्टूडेंट को Jio 2.5 लाख से 3.5 लाख तक के सालाना Package पर रखेगी !
Jio Smart Sales Trainee Jobs Selection
Jio में Training पूरी हो जाने के बाद Jio ट्रेनिंग के दौरान दिए गए स्टूडेंट के परफॉर्मेंस और एग्जाम के आधार पर Jobs के लिए स्टूडेंट को सिलेक्ट करेगी !
Jio Smart Sales Training Apply कैसे करे
यदि आप इस ट्रेनिंग का हिस्सा बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Jio Careers Apps को को इंस्टॉल करना है ! इसके इस App में New Registration करना है फिर आपको Login करना है !
Login करने के बाद सबसे पहले आपको अपनी प्रोफाइल भरनी है प्रोफाइल में अपना नाम अपना एड्रेस और एजुकेशन साथ ही साथ में एक रिज्यूम अपलोड भी करना है ! इसके बाद जब आपकी प्रोफाइल कंप्लीट हो जाए तो आपको होम पेज पर आना है यहां पर आपको कुछ इस तरह का ऑप्शन आ जाएगा !
यहाँ पर आपको Jio Smart Sales Trainee के Option को Select करना है फिर Apply करना है ध्यान रहे की पहले Location Selcet करनी है हो सके तो अपने नजदीकी लोकेशन को आप सेलेक्ट करें ! इसके पश्चात Apply Button पर क्लिक करके Apply कर दे !
Jio Smart Sales Trainee Exam & Interview
Jio Smart Sales Trainee का Exam Assesment पर Click करके हो जायेगा जिसमे आपको 10 Question आएंगे जिन्हें आपको हल करना ! जब आप के 10 Question सही हो जाए तो आपको Interview Video बनानी है !
Interview Video Question के आधार पर Record करनी है ध्यान रहे की ये वीडियो से ही आपका Trainee में Selection होगा इसलिए आप सही तरीके से रिकॉर्ड करे !
अब आपको अपने नजदीकी Jio Center पर जाना होगा जहा पर आपकी Training होगी !
मैं आशा करता हूं कि आज का यह आर्टिकल आपको काफी पसंद आया होगा यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे !