झारखण्ड बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021 | Jharkhand Berojgari Bhatta | बेरोजगारी भत्ता योजना झारखण्ड ऑनलाइन 2021 ! झारखण्ड बेरोजगारी भत्ता portal 2021 | Jharkhand Berojgari Bhatta Registration Form 2021
बेरोजगारी भत्ता योजना झारखण्ड 2021 के तहत स्नातक (graduate ) और Post Graduate बेरोजगार युवाओ को झारखण्ड सरकार की तरफ से ! बेरोजगारी भत्ता के रूप में Graduate युवाओं को 5000 एवं Post Graduate युवाओ को 7000 देने का प्रावधान झारखण्ड के मुख्य मंत्री श्री हेमंत सोरेन के द्वारा क्या गया है ! इन युवाओ को सरकार की तरफ से जब तक Jharkhand Berojgari Bhatta 2021 का लाभ मिलता रहेगा ! जब तक की उसे कोई रोजगार नहीं मिल पता है ! Jharkhand berojgari bhatta 2021 का लाभ लेने के लिए झारखण्ड बेरोजगारी भत्ता Online Registration कराना अत्यंत आवश्यक है ! झारखण्ड सरकार ने इसके लिए एक official Website भी जारी कर दी है ! इस वेबसाइट पर जाकर बेरोजगार युवा अपना Jharkhand berojgari bhatta online registration कर सकता है या नजदीकी Cyber Cafe पर जाकर भी Registration करा सकते है !
झारखण्ड कृषि ऋण माफ़ी योजना 2021
Table of Contents
बेरोजगारी भत्ता योजना झारखण्ड 2021
झारखण्ड के बेरोजगार युवाओ के लिए झारखण्ड सरकार की तरफ से एक बहुत ही अच्छी खबर फरवरी महीने में निकल कर आयी है ! जो युवा स्नातक और परा स्नातक है उन्हें झारखण्ड सरकार से बेरोजगार भत्ता दिया जायेगा ! यह झारखण्ड बेरोजगारी भत्ता जब तक दिया जायेगा जब तक वह युवा को रोजगार नहीं मिलेगा ! झारखण्ड बेरोजगारी भत्ता 2021 के अंतर्गत झारखण्ड सरकार से स्नातकों के लिए 5000 एवं स्नातकोत्तर के लिए 7000 रूपये मिलेंगे ! इस की खबर Dainik Jagran News Pappers ( दैनिक जागरण अखबार ) में 16 febuary 2021 में भी प्रकाशित की गयी है !
इस बेरोजगारी भत्ता योजना 2021 का लाभ इस बर्ष के बजट के अनुसार Metric , Non Metric एवं इंटरमीडिएट वाले बेरोजगार युवाओ को नहीं मिलेगा ! इसका लाभ केवल झारखण्ड के बेरोजगार Graduates & Post Graduate को 5000 एवं 7000 रूपये मिलेगा !
झारखण्ड बेरोजगारी भत्ता योजना 2021 Highlights
SCHEME NAME
बेरोजगारी भत्ता झारखण्ड 2021 के लाभ
- इस योजना के अंतर्गत स्नातक बेरोजगार युवाओ को 5000 और परा स्नातक युवाओ को 7000 रूपये की सहायता धन राशि प्रदान की जाएगी !
- यह योजना केवल झारखण्ड के युवाओ के लिए है इसमें केवल झारखण्ड के युवा ही अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है !
- इस योजना के सही लाभ प्रदान करने के लिए प्रत्येक जिले में बेरोजगारी भत्ता के कार्यालय भी बन चुके है जिससे की इसका लाभ योग्य व्यक्ति को सही समय पर मिलता रहे !
- बेरोजगारी भत्ता योजना 2021 की धनराशि जब तक आती रहेगी जब तक वह कोई नौकरी पर नहीं लग पाता है !
झारखण्ड बेरोजगारी भत्ता योजना 2021 की योग्यता
- आवेदनकर्ता झारखण्ड राज्य का मूल निवासी हो !
- बेरोजगार आवेदनकर्ता की उम्र 16 साल से अधिक होनी चाहिए !
- जो भी बेरोजगार युवा इस योजना में आवेदन करना चाहते है उनका नाम Voter list या राशन कार्ड में होना जरुरी है !
- वह बेरोजगार युवा कही पर किसी प्राइवेट या गवर्नमेंट संस्था में नौकरी ना करते हो !
- आवेदन करने वाले परिवार की Income ( आय ) 3 लाख per year से अधिक ना हो !
- आवेदनकर्ता कम से कम ग्रेजुएट पास होना जरुरी है !
PM स्वनिधि लोन योजना में रजिस्ट्रेशन
झारखण्ड बेरोजगारी भत्ता 2021 आवश्यक दस्तावेज :
- आधार कार्ड
- मूल निवास
- जाती प्रमाण पत्र
- स्नातक मार्कशीट
- परा स्नातक मार्कशीट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदनकर्ता के परिवार का आय प्रमाण पत्र
- एक मोबाइल नंबर
Jharkhand Berojgar Bhatta Online Registration 2021 :
Jharkhand Berojgar bhatta 2021 में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले Jharkhand Rojgar Official Website – ” https://rojgar.jharkhand.gov.in ” पर जाना है !
यहाँ पर आपको New Job Seeker का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर click करके अपना Registration करना है !
यहाँ पर आप Registered Candidates की संख्या भी देख सकते है ! और फिर आपको अपना मोबाइल नंबर enter करके send OTP पर click कर देना है !
और फिर next screen में जो otp आपके मोबाइल नंबर पर आया है उसको enter कर देना है ! इसके बाद आपके सामने Jharkhand Berojgari Bhatta Registration Form आ जायेगा !
इस बेरोजगार भत्ता फॉर्म को आपको सही तरीके से भरना है !
Note-
- इस form में star mark column को भरना mandatory है !
- इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरने से पहले अपना एक paasport size photo scan कर लें , फोटो का साइज 25 kb से अधिक ना हो !
- फॉर्म को कम्पलीट भरके Next पर क्लिक करना है !
- Next Step में आपको अपना Address भरना है !
- और फिर last step 3 में आपको अपनी qualification को भरना है !
- इसके बाद आपको अपना झारखण्ड बेरोजगार भत्ता का रजिस्ट्रेशन कम्पलीट करके submit कर देना है !
- अब आपको एक आपका Jharkhand Berojgari Bhatta 2021 Resgistartion Number प्राप्त हो जाएगा !
- जिसे आपको सही तरीके से अपने पास सुरक्षित रखना है !
दोस्तों में आशा करता हूँ की आपको हमारा ये आर्टिकल “झारखण्ड बेरोजगारी भत्ता 2021 ” पसंद आया होगा और काफी helpfull भी रहा होगा ! यदि दोस्तों ये आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें ! ताकि उनको भी Jharkhand Berojgari Bhatta 2021 की पूरी जानकारी मिल सके !
The information you have provided is very good. Please keep us informed like this.
Jo iti kya hai ya phir polytechnic kya hai usi ke liye hai bola ja raha hai kya sahi hai jara bataye
Vill nauka ps po bhandaria dist garhwa state jharkhand pine code 822135