ITR File By CSC Portal Free | CSC Vle ITR File Free 2021 | CSC Vle Get TDS Refund by ITR File | How to Download ITR XML File | Last Date to File ITR
दोस्तों नमस्कार आज का यह ITR File करने का आर्टिकल CSC Vle के लिए वहुत ही Helpful है , इस आर्टिकल में CSC Vle भाइयो के लिए ITR File करने का पूरा प्रोसेस बताया गया है ! अभी जो भी CSC Vle जिन्होंने अभी तक कटे हुए TDS Refund के लिए ITR File नहीं किया है , तो यह बहुत ही अच्छा मौका है ITR File करने का क्योकि अभी CSC Portal के Tax2Win ITR Portal पर Biggest Offer चल रहा है जिसके माध्यम से कोई भी CSC Vle यदि ITR File करते है तो ITR File करने की Fees 100% Refund हो रही है ! यदि आप भी एक CSC Vle है तो आप भी इस ऑफर का लाभ ले सकते है , इस ऑफर की अवधि 15 सितम्बर 2021 तक है ! तो दोस्तों पूरी जानकारी के लिये इस आर्टिकल को पूरा पढ़े !
CSC Last Date to File ITR
दोस्तों यदि आप एक CSC Vle है तो अपना ITR File Online जल्द ही कर दे क्योकि CSC द्वारा Last Date to File ITR नजदीक है !
Last Date to File ITR – 16/09/2021
इस समय तक कोई भी Vle Free ITR File कर सकता है !
How to Download ITR XML File
यदि कोई भी Vle ITR File करने से पहले अपने Wallet या Digipay से कटे हुए TDS की Report देखना या ITR XML File देखना चाहते है तो वह बड़े ही आसानी इसे देख सकते है ! ITR XML File द्वारा अपने कटे हुए TDS को देखकर अपना ITR File कर सकते है !
ITR XML File या CSC TDS Report देखने के लिए सबसे पहले Vle को सबसे पहले DigitalSeva Portal पर Login करना है , Login करते ही आपके सामने Dashboard Open हो जायेगा ! यहाँ पर आपको For downloading TDS report, please follow the link का option देखने को मिल जायेगा –
इस Link पर Click करने के यह एक नए Page पर Redirect हो जायेगा जिसमे आपको अपना PAN Card Number Enter करके अपने आर्गेनाइजेशन को Select करना है जैसे की आप यदि CSC Vle है तो CSC SPV सेलेक्ट करना है ! और यदि आप Other organization से है तो अपने Organization को Select करना है !
इसके बाद आपको Quarter सेलेक्ट करना है जिस भी quarter में आपका TDS Deduct हुआ है उसे Select करके Assesment Year को Select करने के बाद Captcha Fill करके Download Button पर क्लिक कर देना है , इस प्रकार आपके कटे हुए TDS Report की पूरी जानकारी आपको प्राप्त हो जाएगी !
ITR File By CSC Portal Free
सबसे पहले CSC Vle को अपना Digitalseva Portal में Login करना है , लॉगिन करने के बाद DigitalSeva portal के Dashboard पर आपको ऊपर की साइड में दिए हुए searchbox में Tax2Win type करना है इसके बाद इसमें Income Tax Return Filling का ऑप्शन दिख जायेगा जिसमे आपको Click here पर click करना है !
इस पर click करने के बाद Login With Digitalseva Connect पर click करके आप Tax2Win की Site पर redirect हो जायेंगे इसमें आपको सबसे पहले आपको अपनी Basic Information Fill करनी है ! जिसमे सबसे पहले
1.PAN Number
2.Aadhar Number
3.Date Of Birth
4.Father,s Name
5.First Name and Last Name
6.Mobile Number
7.User Type Vle
इन सभी 7 Column को भरकर अपना Address Details को भरना है , Address Details में सबसे पहले अपना Pin Code , इसके बाद अपना Address भर देना है !
अब आपको अपनी Bank Account Details भरनी है इसमें आपको सबसे पहले अपना IFSC Code इसके बाद अपना Bank Account Number और main bank account पर click कर देना है ! यदि आप CSC SPV में एक से अधिक Bank Account Use करते है तो Add More Banks पर Click करना है !
अब ऑप्शन आता है Main Source of Income इसमें आपको अपनी Income Source को select करना है ! इसके बाद अपना PAN Card Upload करना है !
लास्ट Option में आपको अपने tds Deduction Proof की जानकारी के लिए निचे दिए गए किसी एक Document को Upload करना है
LIC / Medical Insurance / NSC / PPF/ Form 16/ Deduction Proof
यहाँ पर आप अपना TDS Deduction Report को Upload कर सकते है यदि आपकी रिपोर्ट एक से अधिक page में है तो आपको add more पर click करके एक से अधिक Document attach कर सकते है –
यहाँ पर आपको assessment year को select करके plan में आपको RS 99 को select करना है ! शुरू में तो ये 99 रुपये आपके Wallet से कट जायेंगे लेकिन ITR File complete होने के बाद cashback wallet में refund हो जायेगा !
दोस्तों Submit करने के बाद आप अपने CSC Wallet के Page पर पहुंच जायेंगे यहाँ पर अपना Password or Pin डालकर payment कर देना है ! तो दोस्तों इस प्रकार CSC Vle अपना ITR File Free कर पाएंगे !