Income Tax E-Filing Physical Pan Card | E-Filing Pan Card Apply | e filing pan card status check | e filing pan card download
हेलो दोस्तों नमस्कार आज के इस आर्टिकल में आपको E Filing Pan Card Apply और Income Tax E- Filing Physical Pan Card के बारे में पूरी जानकारी दूंगा ! जिससे कोई भी वयक्ति अपना E Filing Website से Instant Pan Card बनाने के बाद Physical Pan Card भी प्राप्त कर सकता है ! इसकी पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े !
E – Filing Instant E Pan Card
जिन व्यक्तियों के पास पहले से वैध आधार कार्ड है, वे अब Income Tax Filing की website से तत्काल पैन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, अन्य मामलों की तरह, आवेदकों को एक लंबा आवेदन पत्र जमा करने के लिए नहीं कहा जाएगा। तत्काल पैन के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा, जिसे पीडीएफ में डाउनलोड किया जा सकता है । व्यक्तियों को अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा और अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजे गए एक ओटीपी के साथ जमा करने की पुष्टि करनी होगी। एक बार सत्यापन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, 15 अंकों की एक पावती संख्या जारी की जाएगी। यदि पैन पहले ही प्रकाशित हो चुका है तो व्यक्ति पैन को पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड कर सकता है। पैन की एक प्रति आवेदक के पंजीकृत ईमेल पते पर भी ईमेल की जाएगी। आईटी विभाग का नवीनतम प्रावधान उन नागरिकों के लिए प्रक्रिया को सरल करता है जिनके पास पहले से ही आधार है। पैन कार्ड अब इस नई सुविधा का उपयोग करते हुए 10 मिनट के भीतर एक पीडीएफ प्रारूप में व्यक्ति को दिया जाएगा। 10 मिनट में पैन कार्ड प्राप्त करने के लिए, नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।
Instant E- Pan Card Apply
- Instant Pan Card Apply करने के लिए Aadhar card में Mobile Number का लगा होना आवश्यक है , अन्यथा आप Instant Pan Card Apply नहीं कर सकते !
- Instant Pan Card Apply करने के लिए सबसे पहले आपको Incometaxindiaefiling की वेबसाइट पर जाना है !
- Website open करने बाद आपके सामने इसका Home page Open हो जाएगा !
- यहाँ पर आपको Instant Pan Through Aadhar पर क्लिक करना है !
- इसके बाद जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने दो Option दिख जायेंगे !
- अब आपको Get New Pan पर क्लिक करना है इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर enter करना है ! और कैप्चा फइलल करके Genrate Aadhar OTP पर click करके next Screen में OTP एंटर करके Submit कर देना है ! अब आपको 10 मिनट Wait करना है ! 10 मिनट बाद आपको Check Status / Download Pan पर Click करके E Pan Download कर लेना है !
- यहां पर एक बात ध्यान रखनी है की आपको Physical Pan card नहीं मिलता है जिससे की आपको इससे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है !
- अब आपको Physical Pan Card reprint करना पड़ता है !
E- Filing Instant Physical Pan Card Reprint Order
दोस्तों यदि Income Tax E-Filing Physical Pan Card कराना चाहते है तो यहाँ पर आपको Rs 50 का charge लगता है ! इस प्रकार आप अपना Pan Card With Physical Pan Card को घर बैठे only Rs 50 में बना पाएंगे !
E Pan Card को reprint करने के लिए आपको निचे दिए गए steps को Follow करना है –
- सबसे पहले Pan Reprint करने के लिए आपको Incometaxindiafiling पर जाकर अपने E Pan को Verify करना है ! इसके लिए Incometaxindiafiling पर जाकर right Corner पर जाकर Verify Your Pan Details पर क्लिक करके देखना है की आपके Pan Details उपलब्ध है की नहीं यदि उपलब्ध नहीं है तो आपको E Pan बनने के बाद 1 दिन Wait करना है ! और अब आपके Pan की details approve हो जाएगी और अब आप अपने E Pan को reprint कर सकते है !
- Instant E Pan Reprint के लिए आपको सबसे पहले www.onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintEPan.html पर जाना है !
- इसमें आपको अपना Pan Card Number Fill करना है फिर आधार नंबर enter करके DOB भरकर सबमिट कर देना है !
- Next Screen में आपके Aadhar Registerd Mobile पर OTP आएगा ! जिसको आपको Enter करके सबमिट करना है !
- इसके बाद Reprint Fees Pay करनी होती है जिसको आप किसी UPI या Debit Card या Net Banking से कर सकते है !
- और अब आपका E Pan Reprint का Order हो जायेगा , और by Post 4 से 6 Working Days में आपके पास आ जायेगा !
दोस्तों में आशा करता हूँ की हमारा ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा ! यदि जानकारी सही लगी हो तो दोस्तों अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करे !