Advertisements

E Shram Card by CSC | E Shram Card Registration 2021 | E Shramik Card Kya Hai

Advertisements

E Shram Card UP | E Shram Card Self Registration 2021 | CSC E Shram Portal Launch | CSC E Shram Card

हेलो दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल में CSC Login , E Shram Card Registration की  प्रक्रिया को बताया है । E Shram Portal के बारे में हमारे लेख में आपको पूरी जानकारी प्रदान की जाएगी, हम आशा करते हैं कि आप इसे अंत तक ध्यान से पढ़ेंगे। हमारे लेख में आपको बताया गया है कि आप इस पोर्टल पर ऑनलाइन कैसे लॉग इन कर सकते हैं और इसकी पूरी प्रक्रिया की जानकारी हमारे लेख में दी गई है। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहें और हमारी वेबसाइट को बुकमार्क में जोड़ें।

E Shram Card Portal

इस ई श्रम कार्ड का नाम विशिष्ट पहचान संख्या कार्ड है और उस प्राधिकरण का नाम जिसके तहत यह कार्ड आता है – श्रम और रोजगार मंत्रालय। E Shram Card को पीएम नरेंद्र मोदी ने असंगठित क्षेत्र के कामगारों और मजदूरों के लिए लागु किया है ! इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के कामगारों और मजदूरों के लिए है। श्रम और रोजगार मंत्रालय ने हाल ही में पूरे भारत में गैर-मान्यता प्राप्त क्षेत्र के श्रमिकों और श्रमिकों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है । आप इस E Shram UAN Card को जीवन भर इस्तेमाल कर सकते हैं।

E Shram Portal को देश के सभी कामगारों और मजदूरों के लिए तैयार किया गया है । क्योंकि इसके माध्यम से सरकार मजदूरों और कामगारों के लिए नई योजनाएं बनाएगी . इसके माध्यम से नई नीतियां बनाकर साथ ही बेरोजगार लोगों को रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध कराए जा सकते हैं। यदि आप श्रम या रोजगार के लिए इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराते हैं तो आपको यूएएन ई शर्मा कार्ड प्रदान किया जाएगा। आप इस पोर्टल में केवल सीएससी सेवा केंद्र के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं और आप इसके लिए निःशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

 

लेबर कार्ड कैसे बनाएं 

PM Kisan Registration 

PM Modi Ujwalla Yojana 2.0 

सरल पेंशन योजना 

E Shramik Portal  के लिए आवश्यक दस्तावेज

E Shram Card बनाने के लिए आपको निचे दिए गए दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी –

नाम
पेशा
पते का सबूत
पारिवारिक विवरण
शैक्षिक योग्यता
कौशल विवरण
आधार कार्ड
राशन पत्रिका
जन्म प्रमाणपत्र
मोबाइल नंबर [आधार कार्ड से लिंक]
बैंक पासबुक
बिजली का बिल

ई श्रमिक कार्ड के लाभ

E Shramik Portal द्वारा प्रदान किये जाने वाले लाभ निम्नलिखित है , कृपया इन्हे ध्यान से पढ़ें:-

  • यदि लाभार्थी की आकस्मिक मृत्यु होती है, तो 2 लाख रुपये दिए जाने का प्रावधान है ।
  • आंशिक रूप से विकलांग होने की दशा में लाभार्थी को एक लाख रुपये से अधिक की राशि दी जाएगी।
  • E Shram Portal पर Registration करने से आपको सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ मिलेगा।
  • इसमें Registration के बाद आपको एक वर्ष के लिए प्रीमियम वेव प्रदान की जाएगी।
  • इसके जरिए सरकार  प्रवासी मजदूरों को भी देख सकती है ।
  • E shramik portal के द्वारा से लाभार्थी को बीमा योजना बीमा कवर भी दिया जाएगा।
  • अगर आप E Shramik Portal में लॉग इन करते हैं तो आपके नौकरी मिलने की उम्मीद भी बढ़ जाएगी।
  • E Shramik Card से आपको आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी।

E Shram Card Self Registration

यदि आप अपने आप ही अपना E Shram Card बनाना चाहते है तो सबसे पहले आपको श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की वेबसाइट  register.eshram.gov.in  पर जाना है !  यहां पर आपके सामने निचे दिया गया पेज खुल जायेगा –

 

E Shram Card

  • सबसे पहले आपको आधार से linked Mobile Number Enter करना है 
  • इसके बाद Captcha fill करना है 
  • अब आपको यह EPFO और ESIC status को yes या no select करना है यदि आप EPFO मेंबर है तो EPFO को Yes करना है और यदि नहीं है तो No एवं यदि आप किसी State Insurance के member है तो Yes अन्यथा No को Select करके Send OTP पर click कर देना है !
  • इसके बाद आपके आधार registered mobile number पर एक OTP आएगा जिसको आपको Enter OTP की जगह Enter कर देना है ! 
  • अब आपको अपना आधार नंबर Enter करके Submit कर देना है और आवश्यक डॉक्यूमेंट upload करके Form को कम्पलीट करे 
  • Form Complete करने के बाद आपको इसका एक Print ले लेना है इसमें आपका Application Number सुरक्षित रहेगा 

E Shram Card Registration by CSC 

CSC Portal से E Shram card की सुविधा अभी Live नहीं हुई है ! CSC Portal पर दिख रहे E Shram Registration के link को click करके Registration न करे क्योकि वह self registration के Portal पर Redirect हो रहा है जिससे की csc से मिलने वाला commission आपको नहीं प्राप्त होपायेगा ! जल्द ही CSC Portal से भी यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी CSC vle अभी थोड़ा इंतजार करे CSC के माध्यम से csc vle को Commision भी मिलेगी !

E Shram Card by CSC

जी हां दोस्तों अब E Shram Card CSC से बनने लगे है यदि आप एक CSC Vle है तो आप CSC Portal के माध्यम से अब shram card बना पाएंगे ! इसके लिए CSC के द्वारा csc vle को payment की जाएगी !

CSC से E Shram card बनाने के लिए सबसे पहले csc vle को अपना csc portal को लॉगिन करना है ! csc portal login करने के बाद csc के main dashboard पर E Shram card का ऑप्शन देखने को मिल जायेगा !

E Shram Card by CSC

इसके बाद  आप सरकार के E Shram Portal पर Redirect हो जायेंगे !

E Shram Card CSC Login

इसमें आपको Registration Through CSC Digitalseva पर click करके आप E Shram Portal को CSC के द्वारा लॉगिन कर लें !

इसके बाद आप Main CSC Eshram portal पर पहुंच जायेंगे !

E Shram Card By CSC

आपको कुछ इस प्रकार का dashboard show हो जायेगा जिसमे आपको CSC से E Shram Card बनाने के लिए UW Register पर click करना है ! UW Register पर click करने के बाद आपको E Shram Card का registration कर देना है ! CSC द्वारा E Shram Card के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को ऊपर दी गयी Video में बताया गया है ! 

 

CSC E Shram Commission

दोस्तों यदि आप CSC Login द्वारा E Shram Card बनाते है तो CSC के माध्यम से प्रत्येक E Shram card बनने पर 20 रूपये दिए जायेंगे ! अधिक जानकारी के लिए आप अपने District Manager से संपर्क करें !

1 thought on “E Shram Card by CSC | E Shram Card Registration 2021 | E Shramik Card Kya Hai”

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap