E Sathi UP Registration | E Sathi Service | UP Citizen Service | UP Citizen Service Login | e- Sathi
दोस्तों नमस्कार आज के आर्टिकल के माध्यम से में आपको उत्तर प्रदेश के E Sathi App और E Sathi UP Portal के वारे में विस्तार से बताऊंगा ! यदि आप भी उत्तर प्रदेश के नागरिक है और आप भी अपना आय , जाती और मूल निवास इत्यादि ! प्रमाण पत्र बनाना चाहते है तो इस आर्टिकल को आप पूरा पढ़े !
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के नागरिको की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ! आय , जाती और मूल निवास इत्यादि ! प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को पूरी तरीके से राज्य के नागरिको के लिए Online कर दिया है ! इसके लिए सरकार ने E Sathi UP Portal को launch कर दिया है ! सरकार ने आवेदन की स्थति और अन्य online citizen service के लिए इसका एक app भी launch कर दिया है ! इस आप का नाम e- Sathi app है इसको आप Play स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है !
यह भी पढ़े – UP Ration Card कैसे ऑनलाइन करे
Table of Contents
E- Sathi UP Portal Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के नागरिको के लिए ऑनलाइन सेवा प्रदान करने के लिए एक Official Portal को Launch कर दिया है ! जिस पोर्टल का नाम E Sathi UP Portal है ! जिसके माध्यम से राज्य का कोई भी नागरिक सरकार की ऑनलाइन सेवाओं का लाभ अपने घर बैठे ले सकता है !
दोस्तों E Sathi UP Portal पर विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध है –
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- अधिवास प्रमाण पत्र
- हैसियत प्रमाण पत्र
- खतौनी की नकल
- कुटुंब रजिस्टर की नकल के लिए आवेदन
- दिव्यांग प्रमाणपत्र
- लाउड स्पीकर / लोक सम्बोधन प्रणाली / ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग की अनुमति
- शादी और बीमारी अनुदान के लिए आवेदन
- अत्याचारों के बारे में शिकायत के लिए आवेदन
- खतौनी की नकल
- जन्म प्रमाण पत्र
इत्यादि सेवाएं Online E Sathi Portal पर उपलब्ध है ! इन सेवाओं की पूरी जानकारी भी इस आर्टिकल से आपको मिल जाएगी !
उत्तर प्रदेश हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कैसे आर्डर करे
आय प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र एक नागरिक के लिए आवश्यक दस्तावेज है ! इसके माधयम से आप राशन कार्ड , वृद्ध अवस्था पेंशन और विधवा पेंशन और अन्य प्रकार की पेंशन जैसी सेवाओं में आवेदन करा पाएंगे !
इसको बनवाने के लिए निम्न लिखित Document की जरुरत पड़ती है –
संलग्नक सूची
- स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
- राशन कार्ड की छाया प्रति
- वेतन भोगी होने की दशा में अद्यतन वेतन पर्ची
सेवा सेवा शुल्क
RS 15
उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड कैसे ऑनलाइन करे
जाति प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र भी एक आवश्यक दस्तावेज है इसके माध्यम से छात्रवृत्ति , आवास , पेंशन आदि सेवाओं में आवेदन करने के लिए ! एवं जाति के एक वैध प्रमाण पत्र के रूप में प्रयोग हेतु !
जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवश्यक कागज
सेवा सेवा शुल्क
Rs 15
संलग्नक सूची
- स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
- पार्षद/वार्डेन/ग्राम प्रधान का जाति के बाबत प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड की छाया प्रति
नोट – आवेदक महिला होने स्थति में महिला के मायके की रिपोर्ट !
UP मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में रजिस्ट्रेशन
अधिवास प्रमाण पत्र ( मूल निवास प्रमाण पत्र )
मूल निवास किसी भी राज्य के नागरिक के लिए एक पते का आवश्यक दस्तावेज है ! मूल निवास बनवाने के लिए आवश्यक कागज –
सेवा सेवा शुल्क
RS 15
संलग्नक सूची
- स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
- राशन कार्ड की छाया प्रति/बिजली का बिल
- वोटर पहचान पत्र की छाया प्रति
- यदि शिक्षा प्राप्त कर रहा है तो शैक्षणिक प्रमाण पत्र
उत्तर प्रदेश विकलांग पेंशन योजना में रजिस्ट्रेशन
हैसियत प्रमाण पत्र
सेवा सेवा शुल्क
Rs 105
संलग्नक सूची
भाग-01 : व्यक्तिगत विवरण से संबधित अभिलेखीय साक्ष्य
(क) व्यक्तिगत (व्यक्ति द्वारा)
- आवेदक का फोटो
- पैन कार्ड
- पते का प्रमाण
- आधार कार्ड
(ख) संस्था (मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा)
- मुख्य कार्यकारी अधिकारी का फोटो
- पैन कार्ड
- पते का प्रमाण
भाग-02 : संलग्नक से संबधित अभिलेखीय साक्ष्य
(क) अचल संपत्ति
- कृषि भूमि की स्थिति में CH 41 व 45 तथा 1359 फ० की प्रमाणित खतौनी
- संपत्ति के स्वामित्व का कोई साक्ष्य
- दर्शायी गयी संपत्ति/भवन भूमि का फोटोग्राफ
- भारमुक्त अचल सम्पति का सम्बंधित प्रमाणपत्र
(ख) चल संपत्ति
- वाहन की स्थिति में सक्षम प्राधिकारी का मूल्यांकन प्रमाणपत्र
- बैंक में रखी गयी संपत्ति के लिए बैंक प्राधिकारी से मूल्यांकन प्रमाणपत्र / बैंक अथवा वित्तीय संस्था में कोई धनराशि हो तो इसके लिए बैंक का नाम, खाता संख्या और उसमें रखी गई राशि का विवरण दें| इसके लिए बैंक अथवा वित्तीय संस्था द्वारा निर्गत प्रमाणपत्र संलग्न करें
(ग) अन्य परिसम्पत्तियों का विवरण
- अन्य परिसम्पत्तियों के विवरण सम्बंधित प्रमाणपत्र
लाउड स्पीकर / लोक सम्बोधन प्रणाली / ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग की अनुमति
सेवा शुल्क
RS 15
संलग्नक सूची
- आवेदक की फोटो
- स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
- आवेदक का आवास प्रमाण
- कार्यक्रम सम्बन्धी दस्तावेज यदि कोई हो तो
विधवा पेंशन योजना में रजिस्ट्रेशन
e Sathi App
उत्तर प्रदेश सरकार ने e Sathi Portal के साथ ही e Sathi app को भी launch कर दिया है ! e Sathi app के माध्यम से राज्य का कोई भी नागरिक ! अपने आवेदन की स्थति , प्रमाण पत्र का सत्यापन और उपलब्ध सेवाओं के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो जाती है ! e Sathi app download करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Play Store को Open करना है ! और फिर Play Store में आपको e Sathi Type कर देना है ! इसके बाद आपके सामने उत्तर प्रदेश सरकार की e Sathi app show हो जाएगी ! और फिर इस App को Download करके install कर लेना है !
अब आपको Open पर click करके इस app को खोल लेना है इसे open करते ही इसका main dashboard आपके सामने आ जायेगा !
जिसमे निम्न प्रकार के Options देखने को मिल जायेंगे –
- आवेदन की स्थति
- प्रमाण पत्र का सत्यापन
- उपपलब्ध सेवाएं
- सेवाओं के लिए पंजीकृत / login
- निर्देशिका
e Sathi Portal Registration
किसी भी नागरिक को यदि e Sathi की किसी service में Online apply करना है ! इसके लिए सबसे पहले e Sathi Portal पर रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है ! e Sathi Portal Registration के लिए सबसे पहले आपको e Sathi की ऑफिसियल वेबसाइट http://164.100.181.16/citizenservices/Login/Login.aspx पर click करके आपको इसके Main Dashboard पर चले जाना है !
- यहां पर आपको सर्वप्रथम आपको नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण पर click करना है !
- इसके बाद आपके सामने पंजीकरण फॉर्म ओपन हो जायेगा ! जिसमे आपको मांगी गई जानकारी को सही तरीके से भरना है !
- इसमें आपको सबसे पहले कोई login id एंटर कर देनी है फिर उपलब्धता की जाँच पर क्लिक करके id genrate करनी है !
- फिर आवेदक का नाम दर्ज कर देना है !
- इसके बाद जन्म तिथि , लिंग और अपना पता , जिला और मोबाइल नंबर एंटर करके Captcha को fill करके सुरक्षित करे पर Click कर देना है !
अब आपको login पर click करना है ! Login में आपको पहले अपना User Name और फिर अपने फ़ोन पर आये हुए OTP को password की जगह Enter करना है ! फिर Captcha fill करके Submit पर Click कर देना है ! इसके बाद आपको अपना password change करना है !
और फिर दुबारा से New Password Enter करके आप e Sathi Portal में सफलतापूर्वक login हो जायेगे ! यहां पर आपके सामने उपलब्ध सेवाओं के apply करने का option दिख जायेगा ! अब आप e Sathi UP के पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं में से किसी में भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है !
प्रमाण पत्र ऑनलाइन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको आवेदन भरे पर click करे !
- इसके बाद आपको सेवा चुने में सेवा को Select करना है !
- फिर जिस भी आवेदन को आप सेलेक्ट करेंगे उसका आवेदन form open हो जायेगा !
- इस फॉर्म को भरने से पहले आपको कुछ जरुरी दस्तावेजों को Scan या Photo लेकर रख लेना है ! आप इसकी प्रक्रिया अपने मोबाइल द्वारा भी कर सकते है !
e Sathi Online Form में लगने वाले Documents का Size
- online citizen form में लगने वाले Photo का Size 50 Kb से कम होना चाहिए !
- इसमें लगने वाले स्वप्रमाणित घोषणा पत्र का साइज 100 Kb से छोटा हो !
- प्रधान प्रमाण पत्र और Others Document का Size भी 100 Kb से कम होना चाहिए !
इसके बाद आपको Form को fill करके Submit Button पर click करके ! Fees को Pay कर देना है ! फिर आपका Online आवेदन करने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी !
तो दोस्तों में आशा करता हु की आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा ! अगले आर्टिकल में में आय , जाति और मूल निवास प्रमाण पत्र के Fill करने की पूरी प्रक्रिया को Details से बताऊंगा ! इसलिए हमारी इस Website को Allow पर Click कर ले क्योकि इससे आपको हमारी आने वाली प्रत्येक Post का notification प्राप्त हो जायेगा !