ड्राइवर लाइसेंस ऑनलाइन कैसे बनाये | लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021 | Driver License Eligibility Test ! DL Online Registration Form 2021
ड्राइवर लाइसेंस आज के समय में ड्राइविंग करने के लिए वहुत ही आवश्यक दस्तावेज है ! ड्राइविंग लाइसेंस अब कोई भी भारत का नागरिक अपने घर बैठे या जनसेवा केंद्र से ऑनलाइन बनवा सकता है ! आज के इस आर्टिकल में आपको DL Online Apply 2021 और Lerning License Online Apply करने की पूरी प्रक्रिया को बताऊंगा ! इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े !
Table of Contents
Driver License Online Apply News
- यदि आप कोई भी गाड़ी जैसे two whealer or four whealer चलाना चाहते हैं तो आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस का होना जरूरी है ! ड्राइविंग लाइसेंस भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से बनाया जाता है ! केवल वही व्यक्ति ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर सकता है जो गाड़ी चलाना जानते है ! यह ड्राइविंग लइसेंस कानूनी रूप से सड़कों पर ड्राइव करने की अनुमति देता है ! ड्राइविंग लाइसेंस के बिना सड़कों पर गाड़ी चलाना कानूनन अपराध है ! DL Online Apply 2021 के लिए केंद्र सरकार ने आवेदन करने के लिए एक अलग ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है ! भारत के सभी लोग जो ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करना चाहते हैं ! वे इस पोर्टल के माध्यम से इसके लिए अपना आवेदन कर सकते हैं ! अब सरकारी कार्यालयों में भागदौड़ करने की आवश्यकता नहीं है ! ड्राइवर लाइसेंस और learning licence परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन बनवा सकते है ! ऑनलाइन प्रक्रिया से समय और धन की बचत हो रही है और ऑनलाइन प्रणाली में पारदर्शिता भी आएगी ! ड्राइविंग लाइसेंस का उपयोग पहचान पत्र की तरह भी उपयोग किया जाता है !
MoRTH Online Driver Licence ,Duplicate RC
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस और learning Licence की सेवाएं प्रदान करने के लिए डिजिटल प्लेटफार्मों का उपयोग करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से सभी अनुमोदन ले लिए है । सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा एक पत्र भी जारी कर दिया गया है। जिसमे MoRTH ने बताया है कि ड्राइविंग लाइसेंस और पंजीकरण के प्रमाण पत्र से संबंधित सेवाएं अब पूरी तरह से ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगी । अब किसी भी नागरिक को अपने ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण , आधार प्रमाणीकरण और डुप्लीकेट आरसी की सभी सेवाएं ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है ।
ड्राइवर लाइसेंस और अन्य सभी सेवाओं की ऑनलाइन उपलब्धता के साथ अब यह प्रक्रिया अच्छी हो जाएगी और सभी सेवाएं परेशानी रहित और संपर्कहीन हो जाएंगी। ऐसे सभी वे लोग जो इन ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग करना चाहते हैं, उन्हें आधार प्रमाणीकरण की प्रक्रिया से इन सभी सेवाओं का लाभ मिल जायेगा ।
सरकार विज्ञापनों, व्यक्तिगत नोटिस, सोशल मीडिया आदि की सहायता से इसका प्रचार करा रही है !
Online Learnig License Apply 2021
Driver Licence बनवाने के लिए सबसे पहले आपको Learning Licence बनवाना जरूरी है ! Learning Licence को बनाने के लिए आपको परिवहन विभाग की ऑफिसियल website https://sarathi.parivahan.gov.in पर जाना है ! जैसे ही आप इस वेबसाइट पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने इसका Dahsboard पर पहुँच जायेंगे ! यहाँ पर आपको अपने State को select करना है ! जैसे ही आप अपनी State select करेंगे तो आपके सामने एक और नयी screen open हो जाएगी !
इसमें आपको Apply for Learner Licence पर click करना है ! online learning licence की प्रक्रिया को 7 steps में पूरा किया गया है !






Driver Licence Apply 2021
DL Online Apply 2021 ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको Driver Licence के Option में New Driver Licence पर click करना है ! और फिर आपको continue पर क्लिक करना है ! फिर आपके सामने एक नई स्क्रीन ओपन होगी जिसमे आपको अपना LL Number और अपनी DOB को Fill करना है !



Learner Licence Status and LL Download
Learner Learner Status check करने के लिए आपको Official Website के application status पर click करना है !
यहाँ पर अपना Application Number और date of birth enter करना है ! और फिर captcha fill करके submit पर क्लिक कर देना है ! और फिर आपका LL Show हो जायेगा फिर उसे आप download करके Print कर लेना है !
इसी तरीके से आप अपना Driver Licence Status भी चेक कर पाएंगे !
1 thought on “DL Online Apply 2021 | Learning License Online Registration”