Advertisements

CSC Vle Ayushman Card | CSC Vle अपना आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये

Advertisements

CSC Vle Ayushman Card Apply | CSC Vle का आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये | अब बनेगा CSC Vle का आयुष्मान कार्ड | CSC Vle आयुष्मान कार्ड बनाये अपने परिवार के भी आयुष्मान कार्ड

आज के इस आर्टिकल में CSC Vle Ayushman Card के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी ! CSC ने प्रत्येक Vle और Vle के परिवार के लिए Ayushman Card की सुविधा प्रदान की है ! इस सुविधा का उपयोग करके प्रत्येक CSC Vle अपना और अपनी Family का Ayushman Card बिना HHID और बिना अंत्योदय कार्ड के ही आयुष्मान कार्ड बना पाएंगे ! यदि आप भी एक CSC Vle है तो आप अपना और अपने परिवार के आयुष्मान कार्ड हमारे द्वारा बताये गए Process को Follow करके आयुष्मान कार्ड बना सकती है ! CSC Vle Ayushman Card बनाने के लिए इस आर्टिकल लास्ट तक जरूर पढ़े !

आयुष्मान भारत स्कीम ( Ayushman Bharat Scheme )

आयुष्मान भारत स्कीम के तहत लाभार्थी को प्रत्येक साल में 500000 तक का मुफ्त इलाज किया जाता है ! आयुष्मान भारत स्कीम 2022 के अंतर्गत इस योजना का दायरा भी बढ़ाया गया है ! आयुष्मान भारत स्कीम के तहत आयुष्मान कार्ड लाभार्थी अपना कैशलेस इलाज आयुष्मान हॉस्पिटल में 500000 तक का इलाज प्रत्येक साल करा सकते हैं ! आयुष्मान भारत स्कीम को जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है ! अब आयुष्मान भारत स्कीम के अंतर्गत जो भी कॉमन सर्विस सेंटर संचालक हैं उनके लिए भी आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा प्रदान कर दी गई है ! अब कोई भी कॉमन सर्विस सेंटर संचालक अपना आयुष्मान कार्ड और अपने परिवार का आयुष्मान कार्ड आसानी से बना सकते हैं ! आयुष्मान कार्ड लाभार्थी कोविड-19 के इलाज के लिए भी इस कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं ! राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) ने साफ स्पष्ट कर दिया है कि कोई भी कोविड-19 से पॉजिटिव व्यक्ति जिसका आसमान कार्ड बना हुआ है वह निजी अस्पताल में अपना इलाज और निजी प्रयोगशालाओं में जांच आयुष्मान भारत स्कीम के तहत फ्री करा सकते हैं ! NHA के बयान के मुताबिक आसमान भारत जन आरोग्य योजना से संबंध अस्पताल एवं प्रयोगशाला कोविड-19 की जांच कर सकते हैं ! आप कोविड-19 का इलाज PMJAY के अंतर्गत बीमित है !

Ayushman Card कैसे बनाये 

CSC Vle Ayushman Card कैसे बनाये ( CSC Vle Ayushman Card )

जो भी CSC Vle अपना एवं अपने परिवार का आयुष्मान कार्ड बनाने के इच्छुक हैं वह अब बड़े ही आसानी से अपना एवं अपने परिवार का आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं ! यहां पर किसी भी सीएससी संचालक को किसी भी HHID , PMJAY ID या अंत्योदय कार्ड की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ! CSC Vle Ayushman Card नीचे बताए गए प्रोसेस के द्वारा आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं !

CSC Vle Ayushman Card Process

  • सबसे पहले CSC Vle को अपने डिजिटल सेवा पोर्टल में लॉगइन करना है !
  • जब Digital Seva Portal Login सफलतापूर्वक हो जाएगा तब आपको (ehealth.csccloud.in) पर क्लिक करके लॉगइन करना है !

CSC Vle Ayushman Card

  • अब यहां पर आपको साइन इन ( Sign In ) पर क्लिक करना है ! इसके बाद आपको नीचे दी गई स्क्रीन दिखाई देगी !

CSC Vle Ayushman Card

  • यहां पर आपको Yes पर क्लिक करना है !
  • इसके बाद आपका CSC Dashboard खुल जाएगा ! जिसमें आप अपने फैमिली मेंबर को ऐड कर सकते हैं !

CSC Vle Ayushman Family Member Add

  • अपने फैमिली मेंबर को ऐड करने के लिए Add Family Member  पर क्लिक करना है !
  • इसके बाद आपको कुछ इंस्ट्रक्शन भी इसके पढ़ने पढ़ेंगे जिसके बाद आप अपनी इच्छा अनुसार मेंबर ऐड कर सकते हैं !
  • यहां पर सबसे पहले CSC Vle इंफॉर्मेशन ही खुलेगी  जिसमें आपको Fathers Name और आधार नंबर एंटर करना है !

CSC Family Member Ayushman

  • इस तरह से यहां पर आप टोटल CSC संचालक समेत  कुल 5 मेंबर जोड़ सकते हैं ! नया मेंबर ऐड करने के लिए Add Another Member पर क्लिक करना है !
  • जब मेंबर ऐड हो जाए तो Submit पर क्लिक करना है ! इसके बाद आपके सामने नीचे दी गई स्क्रीन ओपन हो जाएगी !

CSC Vle Ayushman card

  • यहां पर आपके सीएससी वॉलेट से 2250 रुपए कटेंगे यह पेमेंट non-refundable होता है ! आपको इसके Instruction पढ़ने के बाद Continue To Pay 2250 पर क्लिक कर देना है  ! इसके बाद इस पेमेंट को अपने सीएससी वॉलेट से अपना पासवर्ड और ट्रांजैक्शन पिन डालकर  कंप्लीट करना है जिसके बाद आपका एवं आपके परिवार का आयुष्मान भारत स्कीम के अंतर्गत सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जाएगा !

CSC Vle Ayushman Bharat Registration Key Point

  • यहां पर किसी भी मेंबर का डाटा आधार कार्ड से अलग नहीं होना चाहिए अन्यथा आपका आवेदन रिजेक्ट कर दिया जाएगा !
  • इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन करने के लिए Rs 2250 रुपए का प्रीमियम लागू होता है !
  • यह 2250 रुपए का प्रीमियम 5 मेंबर के लिए 1 साल के लिए लागू होता है अगले साल इसे रिन्यू कराना पड़ेगा !
  • सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन होने के बाद सीएससी संचालक को PMJAY की ऑफिशियल वेबसाइट (pmjay.csccloud.in) पर जाकर अपना वेरिफिकेशन कराना है !
  • यदि सीएसपी संचालक  या जुड़े हुए किसी भी 5 मेंबर में से कोई व्यक्ति SECC2011 Database या State Scheme मैं पहले से ही नाम है तो वह इस स्कीम में नहीं जुड़ सकता है ! 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap