Advertisements

CSC NOC For Old Vehicles | CSC से पुरानी गाड़ियों के लिए NOC बनवाये

Advertisements

CSC से पुरानी मोटरसीकल की NOC बनाये | OLD Vehicles NOC CSC | CSC से पुरानी गाड़ियों की NOC निकलवाए | Vehicles Transfer By CSC | CSC से गाड़ी ट्रांसफर करे  | Vehicles NOC by CSC | Old Bike NOC by CSC | Vehicles NOC Online 

दोस्तों सीएससी ने अपने डिजिटल सेवा पोर्टल पर गाड़ियों की एनओसी की सेवा प्रदान कर दी है ! आप इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे कि CSC NOC For Old Vehicles सेवा क्या है, Vehicles NOC by CSC  और CSC से गाड़ी ट्रांसफर करे आदि इन सभी की जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी ! यदि आप एक सीएसपी संचालक हैं तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत महत्वपूर्ण है और आप इसके माध्यम से  CSC NOC Commission , CSC से NOC कैसे बनाये ,  Vehicles NOC Online इनकी जानकारी भी भी मिल जाएगी ! दोस्तों CSC NOC For Old Vehicles की पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें !

CSC से पुरानी गाड़ी के लिए एनओसी ( CSC NOC For Old Vehicles )

इस समय पुरानी गाड़ियों और मोटरसाइकिल की बिक्री खूब होती है जिसमें कुछ मोटरसाइकिल और गाड़ियां चोरी की भी मिल जाती है ! इस प्रकार पुरानी चोरी की गाड़ियों को बेच कर भी लोग खूब पैसा बना रहे हैं और गाड़ी लेने वाले के लिए परेशानी पैदा हो जाती है ! इन सभी गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए CSC SPV और NCRB नेशनल क्राइम  रिकॉर्ड ब्यूरो के बीच एक करार हुआ है जिसके अंतर्गत NCRB को सीएससी के माध्यम से CSC Vle के द्वारा गाड़ी की पूरी इंफॉर्मेशन दी जाएगी ! इस प्रकार एनसीआरबी NCRB उस गाड़ी के इंफॉर्मेशन की जांच करेगा और फिर CSC Portal पर Vehicles NOC Online प्रदान करेगा ! CSC NOC Service के माध्यम से आप गांव में ही चोरी की गाड़ी का पता चल जाएगा कि यह चोरी की है या नहीं है ! और उसके सही मालिक का नाम भी CSC NOC For Old Vehicles  के माध्यम से पता चल जाएगा ! जिससे पुरानी गाड़ियों की खरीददारी सुरक्षित तरीके से हो जाएगी और किसी को भी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा ! NCRB ने Old Vehicles NOC  की Service CSC के लिए इसलिए प्रदान की है क्योंकि सीएससी की पहुंच ग्रामीण एरिया तक है ! जिससे किसी भी ग्रामीण को पुरानी गाड़ी की एनओसी निकलवाने में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा !

E Shram Card कैसे बनाये 

New CSC Registration 

TEC Exam Registration

आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये 

पुरानी गाड़ी लेने के समय सरकार से अभी तक यह नियम था कि NCRB नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो से एनओसी लिया जाए ! लेकिन यदि कहीं ग्रामीण क्षेत्र में कोई पुरानी गाड़ी लेते हैं तो उसके लिए NCRB Office के चक्कर से बचने के लिए एनओसी ही नहीं लेते थे जिससे कभी-कभी पुरानी गाड़ी चोरी की भी मिल जाती थी ! इसलिए कॉमन सर्विस सेंटर  (CSC NOC For Old Vehicles )के माध्यम से कोई भी ग्रामीण पुरानी गाड़ी के लिए Vehicles NOC Online एनओसी ले सकते हैं !

NOC क्या है

एनओसी का मतलब होता है नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट ( NO Objection Certificate ) यदि कोई भी व्यक्ति गाड़ी बेचता है तो उसके रजिस्ट्रेशन में लेने वाले का पता और दोबारा पंजीकरण कराने के लिए स्थानीय आरटीओ से एक एनओसी की आवश्यकता होती है ! यह एक पुरानी गाड़ी के लिए कानूनी दस्तावेज होता है ! अब इस सुविधा को CSC Center पर लागू कर दिया गया है !

CSC से पुरानी गाड़ियों के लिए NOC कराये ( CSC NOC For Old Vehicles )

यदि आप एक सीएसपी संचालक हैं तो किसी भी ग्राहक की पुरानी मोटरसाइकिल लिया अन्य वाहन की NOC एनओसी हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके Vehicles NOC Online बना सकते हैं-

  • सबसे पहले आपको अपने डिजिटल सेवा की आईडी को ओपन करना है !
  • अब आपको आपके डिजिटल सेवा के डेस बोर्ड पर Newly Service में  Digital Police Service NCRB का option show होगा

  • इसके बाद Old Vehicles NOC Registration के लिए आपको View Product पर क्लिक करना है !
  • अब आप एक नई स्क्रीन पर पहुंच जाएंगे जहां पर आपको Digital Seva Connect पर click करके NCRB CSC Login कर लेना है  !
  • CSC NCRB Portal में आपको दो ऑप्शन दिख जाएंगे जिनमें से Generate Vehicles NOC और NOC Check Transaction Status का Option दिखाई  देगा !

CSC NOC Registration

  • यदि आपको NOC Registration करना है तो इसके लिए Generate Vehicles NOC पर क्लिक करना है !
  • इसके बाद आपके सामने CSC NOC Form ओपन हो जाएगा जिसमें आपको Old Vehicles Details को  भरना है

CSC NOC Form

  • इस CSC NOC Form मैं आपको सबसे पहले मोबाइल नंबर डालना है इसके बाद जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करके ओटीपी जनरेट करना है और ओटीपी एंटर करके Validate ओटीपी कर देना है !
  • अब गाड़ी मालिक का नाम , Vehicles Type , Vehicles Name ,Registration Number , Chassis Number और Engine Number डालना है !
  • अब आपको सर्च बटन पर क्लिक करना है इसके बाद Vehicles Information दिखाई  दे जाएगी !
  • अब आपको Proceed to Pay पर Click करके CSC NOC Payment कर देना है ! इसके बाद Download Certificate का Option दिख जायेगा और आप CSC से NOC Download कर पाएंगे !

CSC NOC के लिए Vle Commission  (CSC NOC Commission )

दोस्तों सीएससी में CSC Vle NOC का काम करके Vle Commission कमा सकते हैं ! CSC ने NOC की Service के लिए Vle को 17.70 रूपए दिखायेगा लेकिन CSC NOC Payment 6.30 रूपए ही CSC Wallet से कटेगा इस प्रकार CSC Vle Commission Per NOC 11.40 रूपए है ! 

इस प्रकार कोई भी सीएससी संचालक किसी भी ग्राहक के मोटरसाइकिल या फिर अन्य वाहन का एनओसी तुरंत निकाल सकते है और एनओसी से यह भी पता चल जाएगा कि इस वाहन पर कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड तो नहीं है ! 

दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आज का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा यदि दोस्तों आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जिससे कि उन्हें भी है पता चल सके कि सीएससी से भी  NOC निकलवाई जा सकती है ! 

 

 

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap