Table of Contents
CSC Registration 2023 | CSC Apply Online | CSC TEC Registration |CSC TEC Exam | CSC TEC Registration | TEC Certificate | CSC New Registration 2023
CSC New Registration 2023 – CSC रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?
हेलो दोस्तों नमस्कार इस पोस्ट के द्वारा में आपको CSC New Registration 2023 की पूरी प्रक्रिया को Step by Step बताऊंगा ,
और दोस्तों में ये बताऊंगा की जो CSC में NEW Vle Registration करते समय TEC Certificate देना पड़ता है | वह TEC Certificate हमें कैसे और कहा से मिलेगा, और दोस्तों TEC Exam Fees हमें कितनी Pay करनी होगी | तो दोस्तों आप इस आर्टिकल को लास्ट तक ध्यान पूर्वक देखिये आपको इसमें सभी प्रश्नो का उत्तर मिल जयेगा |
दोस्तों जैसा की आप सभी को ये जानकारी होगी की CSC रजिस्ट्रेशन में TEC सर्टिफिकेट नंबर की Requirement होती है ,
तो दोस्तों सबसे पहले में आपको TEC का सर्टिफिकेट नंबर कैसे मिलेगा , कैसे इसका Exam होगा ये बताऊंगा |
TEC Registration TEC में रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?
TEC रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट पर जाना होगा |
वेबसाइट पर जाने के लिए – Click Here पर क्लिक करे
फिर आपके सामने TEC की वेबसाइट Open हो जाएगी | फिर आपके सामने ये स्क्रीन खुल जाएगी –
इसमें आपको Login With Us पर क्लिक करना है तब आपको एक और स्क्रीन Open हो जाएगी जिसमे New TEC Registration
का Option दिख जयेगा | और आपको Register पर क्लिक करना है
TEC CERTIFICATE REGISTRATION LIVE PROCESS
जैसे ही आप Register पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने TEC का रेजिट्रेशन Form खुल जायेगा | जिसमे आपको नाम , मोबाइल नंबर , ईमेल आदि बेसिक details भरनी है जैसे आप अपना मोबाइल नंबर enter करेंगे तब आपके सामने TEC Fees का नया tab open हो जायेगा | अब यहाँ पर आपको TEC Fees – Rs 1479.72 /- Pay करनी है |जो की किसी भी Debit , Credit या UPI , Google Pay से हो जाएगी | Fees Pay होने के बाद आपको Registration Form Fill करके Submit करना है | आपका registration successful हो जायेगा | आपका User Name और password आपके मोबाइल नंबर पर sms के द्वारा आपको प्राप्त हो जायेगा | फिर आपको अपनी User Id और Password से login कर लेना है और आपके सामने आपका Main Dashboard show हो जयेगा |
TEC Exam – TEC Vle Question
Main Dashboard पर हमें three option देखने को मिलते है जिनमे है –
Dashboard , Learning और Assignment
आप सबसे पहले study material से कुछ Learn करे जोकि Learning में पूरा study material मिल जायेगा |
इसके बाद आपको अपने 10 assignment कम्प्लीट करने है | प्रत्येक assignment में 10 question मिलेंगे जिनका आपको सही उत्तर देना है | जब आपके 10 assignment कम्प्लीट हो जाये तब आपके सामने Main Exam का बटन देखने को मिलेगा | फिर आपको इसका Main Exam को करना है | जो की पूणतया ऑनलाइन है और आपको अपने PC पर ही ये एग्जाम देना पड़ता है |
Exam देने से पहले आपको अपना आधार कार्ड Ready रखना है |
Main Exam के अंदर आपको 50 Question मिलेंगे |
Exam Time – 60 मिनट
एग्जाम कम्प्लीट करके आपको End पर क्लिक कर देना है और फिर आपका Exam सफलतापूर्वक हो जयेगा |
TEC Certificate Number – TEC सर्टिफिकेट
TEC Certificate आपको अपने Main Dashboard पर मिल जायेगा जिसमे आपका TEC Number भी होता है | TEC सर्टिफिकेट कुछ इस प्रकार का होता है –
दोस्तों आपका ये सर्टिफिकेट Exam कम्प्लीट होने के लगभग 10 से 20 मिनट
के भीतर आपको आपके Dashboard पर Show हो जाता है |
इसमें से आपको TEC Number है उसे अपने New CSC के रजिस्ट्रेशन
Form में देना पड़ता है और फिर आपका CSC का Registration Form
open हो जाता है |
CSC New Registration – CSC में New Registration कैसे करे ?
दोस्तों CSC में New Registration करने के लिए सबसे पहले CSC की Register Website पर जाना है |
वेबसाइट – Click Here


CSC New Registration करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट –
- Applicant photo
- Proof of Identity
- Proof of Address
- Cancelled copy of cheque book /passbook
- TEC Certificate Number
- Email Id , Mobile Number
यहाँ पर आपको Vle Registration में Click here to Register पर क्लिक करना है | फिर आपको CSC VLE को choose करना है
और अपना TEC Number और मोबाइल नंबर Fill करना है | इसके बाद जैसे ही submit करेंगे तो आपको फिर अपना आधार कार्ड नंबर और Email Id Fill करनी है |
ध्यान रखे की आपके आधार में आपका ये मोबाइल नंबर registered होना जरुरी है |
इसके बाद आपके Email और Mobile number पर OTP आएगा जिसे आपको Fill करके आगे का फॉर्म भरना है | इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको अपना नाम , फोटो , और अन्य सभी डॉक्यूमेंट Upload करके कम्प्लीट कर submit कर देना है |
फिर आपको CSC की तरफ से एक Reference Number मिल जायेगा ये आपको ईमेल के माध्यम से भी प्राप्त हो जायेगा | जिससे की आप अपनी application के Status को Check कर पाएंगे |
यदि आपने फॉर्म में कोई mistake नहीं की है तो आपको CSC का New रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के 15 से 20 दिनों में CSC Approval मिल जाता है |
में आशा करता हु की आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी , यदि ये पोस्ट पसंद हो |
तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ share करे |
धन्यवाद