Advertisements

CSC Gramin Naukri 2023 | CSC Gramin Naukri Registration 2023

Advertisements

सीएससी ग्रामीण नौकरी पोर्टल | सीएससी ग्रामीण नौकरी !  Digitalseva Grameen Naukri Registration 2023 ! CSC Jobs Seeker Online Registration | CSC Gramin Rojgar पोर्टल 

 

CSC Job Portal 2021

दोस्तों CSC ने किसी भी नई नौकरी में आवेदन करने के लिए अपना एक portal launch कर दिया है ! इस पोर्टल का नाम CSC Gramin Naukri है ! इसके माध्यम से कोई भी CSC Vle किसी भी कुशल व्यक्ति को नौकरी दिलाने में वहुत मदद करेगा ! CSC Gramin Naukri Portal पर रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से ऑनलाइन है ! यदि आपको भी किसी Jobs की तलाश है और आप कोई हुन्नर रखते है ! तब आप अपने नजदीकी CSC केंद्र पर जाकर CSC Gramin Naukri 2023 में रजिस्ट्रेशन करा सकते है ! 



इसे भी पढ़े – 

New CSC Registration 

सीएससी ग्रामीण नौकरी पोर्टल के लाभ 

  • सभी Common Service Center एक ग्रामीण नौकरी केंद्र के रूप में अपना कार्य कर पाएंगे ! 
  • ये केंद्र नौकरी चाहने वाले व्यक्तियों का पंजीकरण करके और ग्रामीण नौकारी पोर्टल पर उनके बायोडाटा को पोस्ट करने की सुविधा प्रदान कर पाएंगे !
  • VLE विभिन्न  नौकरी के मिलान के लिए नौकरी चाहने वालों का समर्थन करेगा और CSCs पर Online Interview  की सुविधा का लाभ प्रदान कर पायेगा !
  • ग्रामीण नौकरी केन्द्रो से ग्राम्य Naukri पोर्टल के माध्यम से कुशल प्रशिक्छण प्राप्त करने में उद्योगों / MSME को सुविधा प्रदान करेंगे।
  • CSC Jobs Portal वेब-आधारित ऑनलाइन नौकरी चाहने वाले लोगो को नौकरियों के लिए आवेदन करने और सीएससी वीएलई के समर्थन से Interview के लिए उपस्थित होने की सुविधा प्रदान करेगा !
  • इस पोर्टल में कोई Job Provider भी रजिस्ट्रेशन करा सकता है !

इसे भी पढ़े 

TEC Registration For CSC 

CSC Gramin Naukri 2023 Availble Service 

CSC Gramin Naukri 2023 Portal में निंम्नलिखित प्रकार की सेवा उपलव्ध है –

Job Seeker By CSC 

  • csc gramin naukri portal में यह service मुख्य रूप से add की गयी है ! Job Seeker Service के माध्यम से CSC संचालक किसी नौकरी ढूढ़ने वाले वयक्ति का registration कर सकता है ! 
  • इस पोर्टल से आपको job ढूढ़ने में आसानी होगी !
  • यहाँ से csc vle उपलब्ध नौकरियों की जानकारी ले सकते है ! 
  • यहाँ पर आवेदक अपनी  पसंद के अनुसार नौकरी में आवेदन करा सकता है ! 

 

Job Provider Service

  • इसके माधयम से कोई भी job provider अपने काम के लिए नजदीकी csc केंद्र पर जाकर अपने कारोबार या फैक्ट्री के लिए यह पर रजिस्ट्रेशन करा पायेगा ! 
  • Job Provider अपने यहां  पर उपलब्ध नौकरियों की रिक्तिया add करा सकता है ! 
  • Selection भी कर सकते है ! 

यह भी देखे 

New CSC रजिस्ट्रेशन कैसे करे 

यदि आपके पास कोई Skill नहीं है तो कैसे आवेदन करे 

यदि आपके पास कोई Skill Certificate नहीं है तो आपको CSC के माध्यम से किसी भी Categories में Skill प्राप्त करके ! आप अपना Skill Certificate प्राप्त कर सकते है ! 

और फिर आप Valid Skill Certificate लगाकर रोजगार के लिए आवेदन कर सकते है ! 

 

CSC Job Seeker Registration By CSC Gramin Naukri Portal 

किसी भी वयक्ति का Job के ढूढ़ने के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले csc vle को अपनी Digitalseva id को Login करना है ! और यहाँ पर Search Box में Vle को Gramin type करना है ! फिर आपके सामने Gramin Naukri दिख जाएगी इस पर आपको click कर देना है ! फिर आप के सामने CSC Gramin Naukri Portal खुल जायेगा ! और यह आपको Add Job Seeker / Job Provider New Registration पर क्लिक करना है ! 

और फिर आपको new job seeker के लिए Job Seeker Select करना है ! इसके बाद आपके सामने एक नई स्क्रीन ओपन हो जियेगी जोकि Job Seeker Form होता है ! 

CSC Gramin Naukri Form

 

इस form को सही तरीके से भरने के बाद Register पर click कर देना है ! 

 

Job Provider Registration by CSC Gramin Naukri

  • सबसे पहले जिस जगह आपने Job Seeker को select किया था वहा पर आपको Job Provider select करना है !
  • इसके बाद मोबाइल नंबर Enter करके Submit पर Click कर देना है ! 
  • फिर Mobile पर एक OTP आएगा उसको Enter करके Submit कर देना है ! 
  • अब आपके सामने Job Provider Form Open हो जायेगा !

CSC Job Provider Form

यह पर आपको Job Provider की सही Information Fill करके Register पर click कर देना है ! 

 

Search Jobs IN CSC Naukri Portal

  • CSC Naukri Portal पर Job देखने के लिए सबसे पहले आपको  https://cscgraminnaukri.in/ पर जाना है ! 
  • इसके बाद आपके सामने इसका Dashboard खुल जायेगा ! 
  • यह पर आपको Available Jobs Show हो जाएँगी 

CSC Gramin Naukri

यह भी देखे 

CSC से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये 

दोस्तों आशा करता हु की आपको हमारी ये CSC Gramin Naukri 2021 पर आधारित ये आर्टिकल पसंद आया होगा ! यदि आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे जिससे की उन्हें भी Job ढूढ़ने में आसानी हो ! 

धन्यवाद 

 

 

 

 

4 thoughts on “CSC Gramin Naukri 2023 | CSC Gramin Naukri Registration 2023”

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap