E Court Services Case Status | E Court High Court Case Status | CSC E Court Service | CSC E Courts Service Benefits | CSC E Courts Service Status | CSC E Courts Service Commision
आज के आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कि CSC E Court Service Kya Hai , CSC E Court Service Benefits , CSC E Court Service Status और CSC E Court Service Commission किया है! यदि दोस्तों आप भी एक CSC Vle और आप का सर्विस सेंटर चलाते हैं तो आपको हम इस CSC E Court Service पूरी जानकारी देंगे ! कि कोई भी CSC Vle e Court Service Registration करके अपने सेंटर पर कैसे पैसे कमा सकते हैं ! कैसे किसी भी व्यक्ति के Court Case Status की जानकारी और कोर्ट के निर्णय की स्थिति की जानकारी कैसे जान सकते हैं ! इन सभी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें !
CSC e Court Service ( सीएससी ई कोर्ट सर्विस )
दोस्तों जैसा कि जब से CSC Services आयी है तब से शहर से लेकर गांव तक डिजिटल बनने पर जोड़ दिया गया है ! सभी गांव को डिजिटल गांव बनाने की पूरी कोशिश की जा रही है इसी क्रम में सीएससी नई नई सेवाएं गांव और शहरों के लिए देता रहता है ! CSC मैं इसी प्रकार CSC e Court Service आई है जिससे गांव के लोगों को इससे काफी सुविधा मिलेगी ! जैसे कि यदि किसी का कोई Case Court में चला जाता है तो गांव के लोगों को कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ते हैं कभी अपने केस की स्थिति जानने के लिए ( e Court Status ) कभी केस के निर्णय की जानकारी के लिए बार-बार गांव से कोर्ट तक जाना पड़ता है जिससे कि काफी खर्चा भी आ जाता है और साथ ही साथ में काफी नुकसान भी हो जाता है ! क्योंकि अधिकतर कोर्ट या कचहरी गांव से काफी दूर होते हैं !
इन्हीं सभी जानकारी को ध्यान में रखते हुए CSC ने एक बड़ा कदम उठाया है कि अब कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर के अपने कोर्ट केस की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकता है ! इसलिए सीएससी ने CSC ID पर e Court Service की सुविधा प्रदान कर दी है ! यह CSC e Court Service की सुविधा CSC Vle द्वारा जनता को प्रदान की जाएगी इसके लिए कुछ नॉमिनल कॉस्ट भी ग्राहक को देनी पड़ेगी ! इससे यदि कोई व्यक्ति अपने कोर्ट केस की जानकारी घर बैठे जानना चाहता है तो वह आसानी से जान सकता है !
ये भी पढ़े : NEW CSC Registration
CSC e Court Service Benefits
- CSC e Court Service से CSC Vle अपने Center से ही किसी भी व्यक्ति के कोर्ट केस की स्थिति की जानकारी ले सकता है !
- CSC Vle को प्रत्येक सर्विस के लिए अलग-अलग कमीशन दिया जाएगा जिससे कि CSC Vle को भी यहां पर कुछ कमाई होगी !
- CSC e Court Service के माध्यम से कोई भी व्यक्ति कॉमन सर्विस सेंटर का सहारा लेकर के अपने कोर्ट केस की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकता है!
- सीएससी सेंटर पर जिला और उच्च न्यायालय के केसों की स्थिति को प्रिंट करके भी दिया जाएगा !
- CSC e Court Service के माध्यम से Case के आदेश और निर्णय की स्थिति भी प्रिंट करके दी जाएगी !
CSC e Court Service Case Status by Vle ( सीएससी ई कोर्ट सर्विस के द्वारा केस की स्थिति कैसे जाने)
CSC e Court के माधयम से Case Status की जानकारी के लिए CSC Vle को सबसे पहले CSC Digitalseva Portal को Login करना है ! इसके बाद e Court Search Box में Type करना है e Court पर Click करना है इसके बाद Login With Digital Seva Connect ( https://services.csccloud.in/ecourt )पर click करके CSC e Court Login कर लेना है !
आपको निचे दी गयी सर्विस CSC e Courts Login में मिल जाएँगी जिनमे Court Case Status के लिए Search CNR पर क्लिक करना है !
यहाँ से CSC Vle इन सभी Service का फायदा ले सकता है और अपने Center पर इन सभी Service को ग्राहक को उपलब्ध करा सकता है !
Court Case Status by CNR
E Court Services Case Status जानने के लिए केस का एक CNR नंबर होता है उस CNR number से कुछ इस तरह से e Court Case Status की जानकारी प्राप्त हो सकती है !
यहां पर CSC Vle को 16 Digit का CNR Number डालना है और फिर कैप्चा भर के सर्च बटन पर क्लिक कर देना है !
तो तो आशा करता हूं कि आज का यह आर्टिकल CSC e Court Service आपको पसंद आया होगा !
कॉमन सर्विस सेंटर्स पर ई-कोर्ट सेवाएं उपलब्ध।
सीएससी पर जिला न्यायालय और उच्च न्यायालय के कोर्ट केस की जानकारी।
ई-कोर्ट सेवाओं का लाभ उठाने के लिए सीएससी के कंप्यूटर, पेरिफेरल और इंटरनेट के उपयोग के लिए प्रति पांच मिनट का शुल्क है: 25/- रुपए(जीएसटी सहित)।#CSC #TeleLaw #eCourt pic.twitter.com/xBJYN68Fyx
— CSCeGov (@CSCegov_) January 11, 2023