Advertisements

CSC Certificate | CSC Certificate Download | CSC ID Card कैसे डाउनलोड करे

Advertisements

CSC Certificate कैसे डाउनलोड करे  | CSC Certificate Download | CSC ID Card कैसे डाउनलोड करे | CSC Certificate

आज के आर्टिकल में आप देखेंगे कि यदि आपकी एक सीएससी आईडी बन चुकी है तो या फिर आपने New CSC ID Registration कर चुके हैं और वह सीएससी आईडी आपके पास आ चुकी है ! तो उस सीएससी आईडी के लिए यदि आप CSC Certificate और CSC ID Card डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको इस पोस्ट के माध्यम से CSC Certificate Download और CSC ID Download करने की पूरी जानकारी मिल जाएगी ! इसलिए इस आर्टिकल को आप लास्ट तक जरूर पढ़ें !

सीएससी आईडी CSC ID के द्वारा आप बहुत सी ऑनलाइन सेवाओं  का फायदा नागरिकों के लिए दे सकते हैं ! जिससे आपको अलग-अलग सेवा के लिए अलग-अलग कमीशन भी यहां पर मिलता है ! अब सीएससी आईडी का ऑफिशियल पोर्टल डिजिटल सेवा के नाम से चल रहा है ! इस डिजिटल सेवा पर बहुत सारी G2C , B2C और गवर्नमेंट सेवाएं उपलब्ध हैं अब तो Edistrict जन सेवा केंद्र की आईडी भी डिजिटल सेवा के पोर्टल के माध्यम से भी मिल रही है !

TEC Registartion कैसे करे 

New CSC ID Registartion

अब डिजिटल सेवा की आईडी से किसी भी राज्य के आय जाति , मूल निवास, राशन कार्ड और बिजली बिल जमा आदि सभी सर्विस इसी पोर्टल पर उपलब्ध हैं ! इसलिए डिजिटल सेवा पोर्टल आज के समय में बहुत ही महत्वपूर्ण हो चुका है यदि आप ने भी कोई जन सेवा केंद्र या फिर डिजिटल सेवा की आईडी ले रखी है तो आपका एक सेंटर तो होगा ही ! डिजिटल सेवा सेंटर में आपको सीएससी के द्वारा दिया गया CSC Certificate और अपने पास CSC ID Card रखना जरूरी है इससे आपका सीएससी सेंटर एक ऑथेंटिकेटेड सीएससी सेंटर होगा ! इसलिए सीएससी सर्टिफिकेट का होना आवश्यक है !

CSC Certificate  ( सीएससी सर्टिफिकेट क्या है ) 

CSC Certificate के द्वारा दिया गया एक प्रमाण पत्र है जो कि यह दर्शाता है कि आपका सीएससी सेंटर कोई फर्जी सेंटर नहीं है ! सीएससी सर्टिफिकेट में आपके डिजिटल सेवा की आईडी आपके सीएससी सेंटर का नाम और आपके सीएससी सेंटर का एड्रेस दिया हुआ होता है ! जो कि आपके सीएससी सेंटर की पहचान होती है जिस प्रकार कोई भी अधिकारी आपके सीएससी सेंटर पर आता है तो उस सर्टिफिकेट को देख कर के आपके सेंटर की जांच आसानी से कर सकता है ! यह सीएससी सर्टिफिकेट आपको प्रिंट करके एक फ्रेम में लगाकर अपने सीएससी सेंटर में एक सही जगह स्थापित कर देना है जिससे कि वह आसानी से सेंटर के बाहर से भी देखा जा सके ! इसलिए डिजिटल सेवा का यह सीएससी सर्टिफिकेट प्रत्येक CSC Vle को निकाल कर अपने सेंटर पर लगाना चाहिए !

CSC ID Card ( सीएससी आईडी कार्ड क्या है ) 

सीएससी आईडी कार्ड ( CSC ID Card ) भी एक सीएससी की तरफ से दिया जाने वाला एक पहचान पत्र है जो कि यह पहचान कराता है कि जो सेंटर पर बैठते हैं वह एक सीएससी ऑपरेटर हैं ! डिजिटल सेवा के CSC ID Card से सेंटर को चलाने वाले संचालक की पहचान कराने मे आसानी हो जाती है ! यह सीएससी आईडी कार्ड ( CSC ID Card ) एक पहचान पत्र के रूप में कार्य करता है ! इसलिए जो भी केंद्र संचालक हैं उनके लिए यह सीएससी आईडी कार्ड ( CSC ID Card Print ) प्रिंट करना भी आवश्यक होता है ! इस सीएससी आईडी कार्ड को प्रिंट करके एक आईडेंटिटी कार्ड के फ्रेम में लगाना होता है इसको lanyard के नाम से भी जाना जाता है ! इस पहचान पत्र CSC Id Card Lanyard हो आप Vle Society से भी आर्डर कर सकते हैं ! यह ID Card Lanyard और CSC Cap एक साथ ऑर्डर कर सकते हैं यह आर्डर आपको केवल ₹199 मैं मिल जाएगा  !

CSC Certificate Download ( सीएससी सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करे ) 

सीएससी सर्टिफिकेट डाउनलोड ( CSC Certificate Download ) करने के लिए आपको कुछ नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है इससे आप आसानी से अपना सीएससी का सर्टिफिकेट  डाउनलोड कर पाएंगे-

  • सबसे पहले आपको डिजिटल सेवा के रजिस्ट्रेशन पोर्टल ( DigitalSeva Registration Portal ) पर विजिट करना है इसके बाद में आपको कुछ इस तरह का पेज दिखाई देगा-

CSC Certificate

  • इस पेज में आपको My Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह की स्क्रीन ओपन होगी

 

CSC Certificate Download

  • यहां पर आपको अपने सीएससी आईडी सीएससी आईडी के कॉलम में डालनी है , इसके बाद आपको फिंगरप्रिंट को सिलेक्ट करना है  अब आपको कैप्चा फिल करना है इसके बाद सबमिट कर देना है !
  • अब आपको अपने बायोमैट्रिक डिवाइस को अपने कंप्यूटर में लगाना है और इसके बाद आपको अपने बायोमैट्रिक डिवाइस पर अपना फिंगर लगाकर अपनी आईडी लॉगिन करनी है ! जब आपकी आईडी लॉगिन हो जाएगी तो आपके सामने यह पेज ओपन होगा !

CSC Certificate Downoad

  • यहां पर आपको Certificate पर क्लिक करना है इसके बाद में आप का सीएससी सर्टिफिकेट (CSC Certificate Download ) हो जाएगा ! सीएससी सर्टिफिकेट कुछ इस तरह का दिखाई देता है इसे प्रिंट करके आपको इसके साइज के फ्रेम में फिट करके अपने सीएससी केंद्र में लगा लेना है !

CSC Certificate

इस तरह से आप आसानी से अपना सीएससी सर्टिफिकेट डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते हैं !

CSC ID Card Download ( सीएससी आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें )

सीएससी आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने सीएससी आईडी को लॉगइन करना है  इसके बाद आपको सर्टिफिकेट की जगह पर आईडी कार्ड (ID Card ) पर क्लिक करना है ! अब आपका सीएससी आईडी कार्ड आसानी से डाउनलोड हो जाएगा सीएससी आईडी कार्ड ( CSC ID Card ) कुछ इस तरह का दिखाई देता है-

CSC ID Card Download

इस सीएससी आईडी कार्ड ( CSC ID Card ) पर आपका फोटो आपकी सीएससी आईडी सेंटर का नाम और एड्रेस और आपका मोबाइल नंबर दिया हुआ होता है ! इस सीएससी आईडी कार्ड को एक फोटो पेपर पर प्रिंट कर लेना है  और प्रिंट करने के बाद में इसे फोल्ड करके आईडी कार्ड Lanyard में फिट कर लेना है ! आप इस सीएससी आईडी कार्ड का इस्तेमाल अपनी पहचान के रूप में कर सकते हैं !

आज के पोस्ट में आपने देखा कि हम सीएससी डिजिटल सेवा का सीएससी सर्टिफिकेट डाउनलोड ( CSC Certificate Download ) कैसे करें और सीएससी आईडी कार्ड को प्रिंट करके कैसे निकाले ! यदि फिर भी आपको कुछ बात समझ में नहीं आई हो तो हमें कमेंट करके जानकारी ले सकते हैं ! यदि हमारा यह पोस्ट आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ! आज की इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद !

 

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap