CSC Covid 19 Vaccine Registration Process | Covid Vaccine Registration By CSC | कोरोना वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन CSC द्वारा कैसे करे ! CSC से कोरोना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन
उत्तर प्रदेश में सरकार ने COVID 19 Vaccination को आसान बनाने के लिए Covid Vaccine registration के लिए CSC यानि की Common Service Centers के लिए निर्देशित कर दिया है ! अब गांव या शहर में 18 से 45 साल तक के व्यक्ति Covid 19 Vaccine लगवाने के लिए CSC केंद्र पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है ! Covid Vaccine Registration CSC के द्वारा होने पर अब वहुत ही सुविधाजनक हो जाएगा ! यह रजिस्ट्रेशन बिलकुल फ्री होगा इसके लिए व्यक्ति को CSC केंद्र पर कोई भी फीस नहीं देनी होगी ! तो दोस्तों जो भी CSC से Covid Vaccine Registration Process जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक देखे !
CSC Covid 19 Vaccine Registration Process
दोस्तों सबसे पहले आपको https://cowin.csccloud.in
पर जाना है यहाँ पर जाने के बाद आपके सामने निचे दी गयी स्क्रीन Show हो जाएगी
यहाँ पर Login with CSC Connect पर click करना है ! फिर अपना CSC ID or Password को Enter कर देना है ! इसके बाद आप अपने CSC Cowin Portal पर Login हो जायेंगे !
यहाँ पर आप देख सकते है की एक तो Registered Beneficiary और एक Registration Done today Show हो जायेगा ! इसमें सबसे पहले आपको व्यक्ति का 10 अंको का चालू मोबाइल नंबर Enter करना है ! क्योकि Send Otp पर क्लिक करते ही उस मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा जिसको आपको Next Screen में आपको Enter करना है ! OTP Enter करने के बाद आपको Verify OTP पर क्लिक कर देना है ! अब आपके सामने एक Empty Screen Open हो जाएगी जिसमे आपको add beneficiary पर click करके Beneficiary को जोड़ना है !
CSC के COWIN पोर्टल पर Beneficiary कैसे add करे
Add Beneficiary में सबसे पहले व्यक्ति का नाम आधार कार्ड के अनुसार Enter करना है ! फिर जन्म तिथि इसके बाद इसमें एक ऑप्शन है Comorbidity Index इसका मतलब है कोई गंभीर बीमारी यदि रजिस्ट्रेशन के समय कोई गंभीर बीमारी है तो इसमें Yes Select करना है अन्यथा No पर क्लिक करना है !
Gender में जेंडर को सेलेक्ट करना है इसके बाद आपको ID Type Select करना है ! यहाँ पर आप आधार कार्ड सेलेक्ट करना है और ID value में आधार नंबर enter करना है ! और Submit पर Click करना है , अब आपका Covid vaccination के लिए रजिस्ट्रेशन Complete हो जायेगा !
COVID 19 Vaccine Appointment
अब आपको Covid 19 Vaccine के Appointment को Set करना है ! इसके लिए आपको Home पर Click करना है , अब आपके सामने रेजिस्टर्ड Beneficiary Show हो जाएँगी ! इसके निचे Schedule का Option Show हो जायेगा इस पर क्लिक करने के बाद ये स्क्रीन show होगी ! यहाँ पर आप District Wise Appointment ले कर व्यक्ति के लिए एक तय समय दे सकते जिस समय वह Vaccination करा सकते है !
अब यहाँ पर आपको date and time select करना है !