हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन अप्लाई UP | Book My HSRP Online UP | High Security Number Plate Online Apply | हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कैसे आर्डर करे ! High Security Number Plate UP and Delhi ! हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट क्या है ! HSRP Number Plate For Old Vehicle UP & Delhi | book my hsrp up online
हेलो दोस्तों नमस्कार आज के आर्टिकल में आप जानेंगे की ! किसी भी Vehicles के लिए High Security Number Plate Online Apply कैसे करे ! दोस्तों आज के समय में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट सभी Vehicles के लिए Madatory कर दिया गया है ! यदि आप की Bikes या four whealer old है ! और आपकी नंबर प्लेट भी अभी old type की है या fancy number प्लेट है ! तो आप सावधान हो जाये क्योकि fancy number plate पर 2000 तक चालान देना पड़ सकता है ! यदि आप के व्हीकल्स पर High Security Number Plate ( HSRP ) लगी हुई है तो इससे आपकी गाड़ी की सुरक्षा भी होगी !
कोई आपकी गाड़ी की नंबर प्लेट को आसानी से नहीं बदल सकता और न ही Number Change कर सकता है ! हाई सिक्योरिटी प्लेट लगवाने के लिए सरकार ने इसकी आखिरी तारीख भी दे दी है ! यदि इसके बाद भी कोई अपनी बाइक्स और कार पर हाई सिक्योरिटी प्लेट नहीं लगवाता है तो उसके खिलाप कार्यवाई की जा सकती ! Plates Online ऑर्डर करने के लिए book my hsrp up online की साइट पर जाकर कर सकते है !
High Security Number Plate
HSRP Plate को एलुमिनियम से बनी हुई प्लेट होती है ! इस प्लेट में रजिस्ट्रेशन नंबर को मशीन से प्लेट में ही डिज़ाइन डालकर छापा जाता है ! और साइड में एक होलोग्राम लगा हुआ होता है जिसके नीचे IND लिखा हुआ होता है ! यह प्लेट RTO के database से जुडी हुई होती है ! जिससे की वाहन स्वामी का आसानी से सही पता लग सके ! हाई सिक्योरिटी प्लेट के द्वारा अब वाहन चोरी पर भी सरकार रोक लगा पायेगी ! book my hsrp up online की site पर जाकर ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकता है !
हाई सिक्योरिटी प्लेट के लाभ
- प्लेट पर बने होलोग्राम और नंबर्स की सहायता से एक्सीडेंट के समय गाड़ी मालिक की पूरी जानकारी आसानी से प्राप्त हो जाएगी !
- HSRP नंबर प्लेट को रात में भी आसानी से केमेरे के द्वारा देखा जा सकता है !
- हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को कोई भी वयक्ति गलत तरीके से उपयोग नहीं कर सकता है !
- HSRP Number Plates को Laser Detector के द्वारा भी आसानी से डिटेक्ट किया जा सकता है !
- इस प्लेट के माध्यम से नेशनल डेटाबेस को सुरक्षित रखा जायेगा जिससे की गाड़ियों का डाटा रखा जा सके !
High Security Number Plate Online Apply
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीको से बनवाया जा सकता है ! यदि आप ऑफलाइन बनवाना चाहते है तो आपको अपने नजदीकी Vehicles Dealer के यहाँ जाना होगा और वह पर RC की कॉपी जमा करके और HSRP Plates Fees जमा करने कुछ दिन बाद लगवा लेना है !
HSRP Number Plates Online Apply करने के लिए सबसे पहले आपको https://bookmyhsrp.com वेबसाइट पर जाना है ! book my hsrp up online के dashboard पर जाकर जैसे ही आप इसके homepage पर आएंगे तो आपको यहाँ पर ये स्क्रीन show हो जाएगी
यहां पर आपको book my hsrp पर click करना है ! और फिर निचे High Security Registration Plate with Colour Sticker पर click करेंगे तो आप नई स्क्रीन पर आ जायेंगे जहा पर आपको अपनी गाडी की कुछ डिटेल्स को fill करना है !
- सबसे पहले आपको अपनी State Select करनी है !
- इसके बाद अपने व्हीकल्स का रजिस्ट्रेशन नंबर ( Plate Number ) Enter करना है !
- फिर आपको अपनी गाडी के इंजन नंबर के लास्ट के 5 अंक और चेसिस नंबर के लास्ट के 5 अंक को Enter करना है !
- फिर दिए गए capctha को एंटर करके Click Here बटन को click कर देना है !
- आप अब एक नई स्क्रीन पर पहुंच जायेंगे !
यहां पर आपको अपनी Vehicle Category को Select करना है ! और फिर अपनी Contact information को सही तरीके से fill करके अपना एक चालू मोबाइल नंबर enter करना है , और फिर Next पर click कर देना है !
Next करने के बाद फिर आपको Dealer Appointment को Select करना है ! जैसे ही आप इसे select करेंगे तो आपको अपनी State , District Select करके अपना नजदीकी Dealer को Select कर लेना है ! Dealer select करके Confirm Dealer पर Click करना है !
यहाँ पर आप देख सकते High Security Plate Fees Rs 377.60 show हो रही है !
HSRP ( High Security Number Plates ) Appointment Date
Confirm Dealer करने बाद हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट्स के appointment date को select करना है !
यह पर आपको available date और time को select कर लेना है ! Available पर क्लिक करने के बाद आपको confirm and proceed पर क्लिक करना है ! इसके बाद आपकी Booking Summary Show हो जाएगी ! Booking Summary आपको सही तरीके से check करनी है इसके बाद Confirm and Proceed पर click करना है ! अब आपको Book My HSRP प्लेट की fees को online pay कर देना है ! यह Online Fees आप नेट बैंकिंग , डेबिट कार्ड या UPI के माध्यम से Pay कर सकते है ! HSRP Fees pay करने के बाद आपको एक HSRP reciept प्राप्त हो जाएगी इस Reciept को आपको डाउनलोड करके Print करा लेना है !
उस Reciept को आपको अपने Dealer के यहाँ Selected Date और Time में जाकर अपनी High Security Number Plate को लगवाना है !
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट आर्डर को कैसे Track करे ( HSRP Number Plate Order Track )
अपने HSRP number plate order को track करने के लिए आपको book my hsrp के home page पर दिख रहे Track Your Order पर क्लिक करना है ! यहाँ पर आपको अपने Order number और गाडी के रजिस्ट्रेशन नंबर को enter करना है !
यदि आप आर्डर की Reciept डाउनलोड करना चाहते है तो आपको Download Receipt पर click करके Reciept को डाउनलोड कर लेना है !
HSRP Order Receipt कुछ इस प्रकार की होती है जिसे आपको appontment date तक संभाल कर रखना होता है !
तो दोस्तों आज के आर्टिकल में आपको हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट आर्डर करने की सही जानकारी प्राप्त हुई होगी ! यदि हमारा ये आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो आप से निवेदन है की अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे !
धन्यवाद