झारखण्ड भू नक्सा कैसे देखे | BhuNaksha Jharkhand 2021 ! Bhu Naksha Jharkhand Apps | Bhulekh Jharkhand 2021 | Jharbhoomi Bhu Naksha Jharkhand | झारखण्ड खसरा खतौनी ऑनलाइन देखे ! Land Record Jharkhand
दोस्तों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आप ये जानेगे की हम BhuNaksha Jharkhand 2021 कैसे देखे ! अतः आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर देखे इसमें आपको BhuNaksha Jharkhand 2021, Jharkhand land record , झारखण्ड खसरा एवं खतौनी को देखने की पूरी प्रक्रिया को बताया जायेगा ! जिससे की कोई भी झारखण्ड निवासी अपने खेत की ऑनलाइन खसरा खतौनी या भू नक्सा आसान तरीके से देख सकें ! अब आपको तहसील या किसी सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाने नहीं पड़ेंगे ! झारखण्ड सरकार ने झारखण्ड भू नक्सा , खसरा खतौनी , land record को अब पूरी तरह से ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया है ! यह से आप अपने झारखण्ड भू नक्सा को भी निकाल पाएंगे! इस आर्टिकल में हमने इसकी पूरी प्रक्रिया को screenshot के माध्यम से step by step बताया है !
Table of Contents
झारखण्ड भू नक्सा 2021 कैसे देखे – BhuNaksha Jharkhand 2021
झाररखण्ड भू नक्सा देखने के लिए सबसे पहले आपको Jharkhand की official website www.jharbhunaksha.nic.in
पर जाना है ! यहाँ आप इसके होम पेज पर पहुंच जायेंगे ! यहां पर आपको निचे दिखाए गए ! स्क्रीनशॉट के अनुसार सबसे पहले अपना District , Circle एवं हल्का और Mauza को Select कर लेना है ! और फिर नक्सा में आपको अपना खसरा नंबर सेलेक्ट कर लेना है –
और इसमें आपको Map Report पर क्लिक कर देना है ! इसके बाद जैसे ही आप Map Report पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने फिर से एक new tab open हो जायेगा !
इसमें आपको Select Report में यदि आप single plot का Jharkhand Bhu Map देखना चाहते है तो Single Plot को Select करना है ! यदि आप चाहते है की हमें अपने नाम के सभी Plots का Jharbhunaksha देखना चाहते है तो आपकी All Plots of same owner को select करना है !
इसके बाद आपको Show Report PDF पर click करना है , अब आपको अपना झारखण्ड भू नकशा PDF Print ( Jharkhand Bhu Map PDF ) करा लेना है ! Jharkhand Bhunaksha pdf कुछ इस तरह का होता है !
Jharkhand Kcc loan maaf Registration 2021
District List Of Jharkhand Bhu Naksha
झारखण्ड के उन जिलों की सूची जिनमे झारखण्ड भू नक्सा की ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध है –
Jhaarbhoomi Land Record Check
झारखण्ड की official वेबसाइट https://jharbhoomi.nic.in/ पर जाकर आप अपने खेत की ऑनलाइन जमाबंदी नक़ल , अपना झारखण्ड खाता , खसरा नंबर की जानकारी प्राप्त हो जाएँगी ! आपको किसी पटवारी कार्यालय या तहसील कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी ! आप अपने घर बैठे इन सभी सुविधाओं का लाभ ले पाएंगे ! यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है !
झारखंड जमाबंदी नक़ल ऑनलाइन कैसे देखे
- झारखण्ड ऑनलाइन जमाबंदी नक़ल देखने के लिए सबसे पहले आपको झारखंड भूमि Official वेबसाइट http://jharbhoomi.nic.in/ पर जाना होगा !
- जैसे आप इस साइट पर क्लिक करेंगे तो आप इसके होमपेज पर पहुंच जायेंगे –
यहां पर अपना खाता देखे पर click करे ! फिर आप नई स्क्रीन पर आ जाएंगे
फिर इसमें दिखाए गए steps को follow करके देखे पर क्लिक करे ! इसके बाद अपना खाते का PrintOut निकालकर रख लें ! और आप इसी वेबसाइट पर जाकर अपना खसरा विवरण , खाता रजिस्टर विवरण इत्यादि सभी को देख पाएंगे ! इसी वेबसाइट पर जाकर आप अपना लगान देख एवं online lagaan payment भी कर सकते है !
तो दोस्तों में आशा करता हु की हमारा ये आर्टिकल आपके लिए काफी helpful रहा होगा ! यदि हमारा ये आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे !
धन्यवाद