मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग 2021 | अभ्युदय कोचिंग रजिस्ट्रेशन फॉर्म| Abhyudaya Yojana Online Registration 2021 ! UP Free Coaching Registration | UP SWD Free Coaching 2021 | Abhyudaya Free Coching Online Classes
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री मंत्री अभ्युदय योजना की शुरुआत ! उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर दिनांक 16 फरवरी 2021 को की गयी ! इस योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री जी के द्वारा प्रदेश के प्रत्येक मंडल मुख्यालय पर निशुल्क कोचिंग सेंटर संचालित किया गया ! अभी अभ्युदय निशुल्क कोचिंग सेण्टर को मंडलायुक्त की अध्यक्षता में संचालित किया जा रहा है ! जल्द ही सरकार द्वारा अभ्युदय केंद्र को प्रत्येक जिला स्तर पर संचालित करने की तैयारी है ! दोस्तों Abhyudaya Yojana Online Registration 2021 की पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पूरा पढ़े !
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना 2021
उत्तर प्रदेश में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की शुरुआत कर दी गयी गयी है ! इस योजना के माध्यम से अब कोई भी छात्र निशुल्क कोचिंग कर सकता है ! मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में Civil Service , JEE , NEET , NDA और CDS अदि की कोचिंग निशुल्क कराई जाती है ! पहले गरीब छात्र मेधावी एवं लगनशील होते हुए भी आर्थिक स्थति सही नहीं होने के कारण इन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पाते थे ! लेकिन अब कोई भी मेधावी छात्र निशुल्क Abhyuday Yojana 2021 के द्वारा किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर पायेगा !
सरकार ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना को पूर्णता निशुल्क रखा है ! अभ्युदय योजना के अंतर्गत Online Study और Offline Study दोनों की सुविधा प्रदान की गई है ! छात्र चाहे तो ऑफलाइन क्लास भी अटेंड कर सकते है या फिर Online Class भी ले सकते है ! ऑनलाइन क्लास में Student को Online Study Material भी मिलता है !
अभ्युदय योजना पिछड़ा वर्ग लाभ
अभ्युदय योजना के अंतर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग के students के लिए भी सरकार ने फ्री कोचिंग की सुविधा प्रदान कर दी है ! अब कोई भी अन्य पिछड़ा वर्ग के स्टूडेंट्स इस योजना में अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते है !
इस योजना में IAS , PCS और IPS अधिकारिओ के द्वारा छात्रों का मार्गदर्शन किया जायेगा !
अभ्युदय योजना का Second Phase
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के प्रथम चरण पूरा हो जाने के बाद इसका दूसरा चरण की Abhyuday Beneficiary List भी जारी कर दी गयी है ! इस List में 6 मार्च के online exam के अनुसार छात्रों के नाम को जोड़ा गया है !
- अभ्युदय योजना के प्रथम चरण में Selected छात्रों को निशुल्क कोचिंग को प्रदान कराया जा रहा है !
- इस योजना के प्रथम चरण में लगभग 200 Students को Select किया गया था !
- अभ्युदय योजना के अंतर्गत छात्रों को सोमवार से शुक्रवार तक पढ़ाया जाता है और शनिवार को उनकी परीक्षा ली जाती है !
अभ्युदय योजना के द्वारा प्रदान की जाने वाली Coaching
इस योजना में निचे दी गयी परीक्षाओ के लिए free coaching प्रदान की जाती है –
- केंद्रीय पुलिस बल
- बैंकिंग
- एसएससी
- बीएड
- टीईटी
- संघ लोक सेवा आयोग
- यूपी लोक सेवा आयोग
- अधीनस्थ सेवा चयन आयोग
- अन्य भर्ती बोर्ड संस्थाओं द्वारा आयोजित परीक्षाएं
- जे ई ई
- नीट
- एनडीए
- सीडीएस
- अर्धसैनिक
इन सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत छात्रों को परीक्षा की तैयारी कराई जाती है !
Abhyudaya Yojana Online Registration 2021
इस योजना में ऑनलाइन Registration करने के लिए आपको http://abhyuday.up.gov.in/select_examination.php
पर क्लिक करना है ! और यहाँ पर आपके सामने ये स्क्रीन खुल जाएगी !
- सबसे पहले login as user पर click करना है और यहाँ पर login screen खुल जाएगी !
- फिर आपको Register as user पर click करना है !
- यहां पर आपको 8 प्रकार की परीक्षाओ में online study करने के लिए form open हो जाएगी !
- किसी एक परीक्षा को select कर लेना है फिर आपके सामने online classes enorllment application open हो जाएगी !
- यहां पर आपको सबसे पहले Male or Female को Select करना है !
- इसके बाद आपको अपना नाम , Email , और Mobile Number को Enter करना है !
- इसके बाद Division को select करना है !
- फिर Qualification को select करके अपनी Stream को select करने के बाद अपने main subject को select करना है !
- यदि आपने पहले से apply कर रखा है तो आपको अपना roll number एंटर कर देना है !
- अब आपको अपना अड्रेस को fill करके Submit पर click करना है !
- इस प्रकार आपका अभ्युदय योजना में आवेदन सफलता पूर्वक हो जायेगा !