मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग 2021 | अभ्युदय कोचिंग रजिस्ट्रेशन फॉर्म| Abhyudaya Yojana Online Registration 2021 ! UP Free Coaching Registration | UP SWD Free Coaching 2021 | Abhyudaya Free Coching Online Classes
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री मंत्री अभ्युदय योजना की शुरुआत ! उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर दिनांक 16 फरवरी 2021 को की गयी ! इस योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री जी के द्वारा प्रदेश के प्रत्येक मंडल मुख्यालय पर निशुल्क कोचिंग सेंटर संचालित किया गया ! अभी अभ्युदय निशुल्क कोचिंग सेण्टर को मंडलायुक्त की अध्यक्षता में संचालित किया जा रहा है ! जल्द ही सरकार द्वारा अभ्युदय केंद्र को प्रत्येक जिला स्तर पर संचालित करने की तैयारी है ! दोस्तों Abhyudaya Yojana Online Registration 2021 की पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पूरा पढ़े !
Table of Contents
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना 2021
उत्तर प्रदेश में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की शुरुआत कर दी गयी गयी है ! इस योजना के माध्यम से अब कोई भी छात्र निशुल्क कोचिंग कर सकता है ! मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में Civil Service , JEE , NEET , NDA और CDS अदि की कोचिंग निशुल्क कराई जाती है ! पहले गरीब छात्र मेधावी एवं लगनशील होते हुए भी आर्थिक स्थति सही नहीं होने के कारण इन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पाते थे ! लेकिन अब कोई भी मेधावी छात्र निशुल्क Abhyuday Yojana 2021 के द्वारा किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर पायेगा !
सरकार ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना को पूर्णता निशुल्क रखा है ! अभ्युदय योजना के अंतर्गत Online Study और Offline Study दोनों की सुविधा प्रदान की गई है ! छात्र चाहे तो ऑफलाइन क्लास भी अटेंड कर सकते है या फिर Online Class भी ले सकते है ! ऑनलाइन क्लास में Student को Online Study Material भी मिलता है !
अभ्युदय योजना पिछड़ा वर्ग लाभ
अभ्युदय योजना के अंतर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग के students के लिए भी सरकार ने फ्री कोचिंग की सुविधा प्रदान कर दी है ! अब कोई भी अन्य पिछड़ा वर्ग के स्टूडेंट्स इस योजना में अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते है !
इस योजना में IAS , PCS और IPS अधिकारिओ के द्वारा छात्रों का मार्गदर्शन किया जायेगा !
अभ्युदय योजना का Second Phase
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के प्रथम चरण पूरा हो जाने के बाद इसका दूसरा चरण की Abhyuday Beneficiary List भी जारी कर दी गयी है ! इस List में 6 मार्च के online exam के अनुसार छात्रों के नाम को जोड़ा गया है !
- अभ्युदय योजना के प्रथम चरण में Selected छात्रों को निशुल्क कोचिंग को प्रदान कराया जा रहा है !
- इस योजना के प्रथम चरण में लगभग 200 Students को Select किया गया था !
- अभ्युदय योजना के अंतर्गत छात्रों को सोमवार से शुक्रवार तक पढ़ाया जाता है और शनिवार को उनकी परीक्षा ली जाती है !
अभ्युदय योजना के द्वारा प्रदान की जाने वाली Coaching
इस योजना में निचे दी गयी परीक्षाओ के लिए free coaching प्रदान की जाती है –
- केंद्रीय पुलिस बल
- बैंकिंग
- एसएससी
- बीएड
- टीईटी
- संघ लोक सेवा आयोग
- यूपी लोक सेवा आयोग
- अधीनस्थ सेवा चयन आयोग
- अन्य भर्ती बोर्ड संस्थाओं द्वारा आयोजित परीक्षाएं
- जे ई ई
- नीट
- एनडीए
- सीडीएस
- अर्धसैनिक
इन सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत छात्रों को परीक्षा की तैयारी कराई जाती है !
Abhyudaya Yojana Online Registration 2021
इस योजना में ऑनलाइन Registration करने के लिए आपको http://abhyuday.up.gov.in/select_examination.php
पर क्लिक करना है ! और यहाँ पर आपके सामने ये स्क्रीन खुल जाएगी !
- सबसे पहले login as user पर click करना है और यहाँ पर login screen खुल जाएगी !
- फिर आपको Register as user पर click करना है !
- यहां पर आपको 8 प्रकार की परीक्षाओ में online study करने के लिए form open हो जाएगी !
- किसी एक परीक्षा को select कर लेना है फिर आपके सामने online classes enorllment application open हो जाएगी !
- यहां पर आपको सबसे पहले Male or Female को Select करना है !
- इसके बाद आपको अपना नाम , Email , और Mobile Number को Enter करना है !
- इसके बाद Division को select करना है !
- फिर Qualification को select करके अपनी Stream को select करने के बाद अपने main subject को select करना है !
- यदि आपने पहले से apply कर रखा है तो आपको अपना roll number एंटर कर देना है !
- अब आपको अपना अड्रेस को fill करके Submit पर click करना है !
- इस प्रकार आपका अभ्युदय योजना में आवेदन सफलता पूर्वक हो जायेगा !