विधवा पेंशन 2021 | Vidhwa Pension | विधवा पेंशन लिस्ट U.P 2021 | Vidhva Pension Yojna 2020-2021 | विधवा पेंशन योजना 2021 आवेदन कैसे करे ?
विधवा पेंशन 2021-Vidhwa Pension
विधवा पेंशन योजना प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित की जाती है | इस योजना में सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली निराश्रित विधवाओं के लिए जिनकी आयु 18 से 60 बर्ष के बीच है उनके लिए जीवन यापन करने को सरकार 300 रूपये की मासिक साहयता राशि प्रदान करती है |
यह साहयता राशि लाभार्थी के सीधे बैंक खाते में राज्य सरकार के द्वारा दी जाती है | इस योजना को उत्तर प्रदेश में समाज कल्याण विभाग के मध्यम से संचालित किया जाता है |
विधवा पेंशन योजना उत्तर प्रदेश 2021 की पात्रता
Vidhva Pension योजना में आवेदन करने के लिए केवल वे माहिलाये पात्र है जो आर्थिक रूप से कमजोर है |
जिनके घर में कोई कमाने वाला नहीं है | और जिनकी आयु 18 से 60 बर्ष के बीच है |
निराश्रित महिला के बच्चे नाबालिग हो, या कमाने में असमर्थ हो | महिला द्वारा पुनर्विवाह न किया गया हो |
और ना ही सरकार के द्वारा दी जाने वाली अन्य पेंशन योजना में उसका नाम हो |
विधवा पेंशन योजना के लिए जरुरी दस्तावेज Widow Pension Document
- Vidhva Pension में आवेदक का एक कलर फोटो |
- आयु प्रमाण पत्र या अन्य कोई आयु का प्रूफ जैसे की आधार कार्ड |
- बैंक खाते की पासबुक की पहले पेज की कॉपी जहा पर आवेदक का खाता नंबर अंकित हो |
- तहसीलदार के द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र |
- पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र जिसमे पति की मृत्यु की तारीख सही हो | इसके लिए नजदीकी जनसेवा केंद्र पर सम्पर्क करे |
विधवा पेंशन योजना आवेदन
विधवा पेंशन योजना में ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों माध्यम से Apply कर सकते है |
ऑफलाइन करने के लिए फॉर्म को भरकर के विकास खंड अधिकारी के जमा करना होता है | और फिर उसके बाद विकास खंड अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी को भेज देते है | फिर समाज कल्याण विभाग से उसकी जांच करने के बाद PFMS के माध्यम से लाभार्थी के बैंक खाते में ! पेंशन की धनराशि को भेज देते है |
विधवा पेंशन योजना ऑनलाइन-
इस योजना में ऑनलाइन करने के लिए आपको सबसे पहले समाज कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है |
समाज कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट- Online Registration
फिर आपके सामने ये स्क्रीन खुल जाएगी इसमें आपको Apply Now पर क्लिक करना है |
इसके बाद आपके सामने एक और स्क्रीन Open होगी जहा पर आपको New Entry Form
पर क्लिक करना है फिर आपके सामने main आवेदन फॉर्म open हो जायेगा |
यहाँ पर आपको अपना सही विवरण भरना है | और फिर save पर क्लिक कर देना है | और फिर प्रिंट करके अपने जिला समाज कल्याण अधिकारी के पास जमा कर दीजिए |
इसके बाद आप अपना नंबर नोट कर लीजिये जो की भविष्य में आवेदन की स्थिति देखने में काम आएगा |
विधवा पेंशन योजना List –
यदि आवेदक के आवेदन को समाज कल्याण विभाग से पास कर दिया जाता है| तब आवेदक का नाम समाज कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट की Beneficiary List में जुड़ जाता है | जिससे की आवेदक अपना नाम किसी नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर सूचि में अपना देख सकता है |
विधवा पेंशन List 2020-2021 – Click Here
विधवा पेंशन Status – Click Here
ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड – Click Here
पेंशन status देखने के लिए आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन नंबर और बैंक खाता नंबर की मदद से एक Paasword बनाना है | फिर login करके अपने आवेदन की स्थिति देख सकते है |
दोस्तों में आशा करता हु की आपको हमारी आज की विधवा पेंशन की ये पोस्ट पसंद आयी होगी | काफी Helpfull भी रही होगी |
धन्यवाद