Advertisements

बिजली का बिल कैसे जमा करें | U.P Bijli bill Check Online | बिजली बिल ऑनलाइन

Advertisements

बिजली बिल कैसे देखें  | बिजली बिल कैसे चेक करें | बिजली बिल ऑनलाइन पेमेंट | u p Bijli bill Check

 बिजली बिल कैसे देखें 2021

हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको Bijli ka bill online kaise देखे एवं बिजली का बिल कैसे जमा करे सब जानकारी बताऊंगा ! और उत्तर प्रदेश का ग्रामीण एरिया का बिजली का बिल कैसे चेक और जमा करे ये भी बताऊंगा ! इन सभी सवालों के उत्तर आपको इस पोस्ट में आसानी से प्राप्त हो जायेंगे !

                                                          

बिजली बिल कैसे जमा करें 2021

दोस्तों आज हमारे देश में ग्रामीण एरिया में कुछ घर ऐसे भी है जहा पर बिजली तो जल रही है लेकिन वो सब अपने बिजली के बिल को लेकर काफी परेशानी का सामना कर रहे जैसे की बिजली का बिल कितना आएगा  या फिर बिजली के बिल को कहा पर और कैसे जमा करना है तो दोस्तों आपको परेशान होने की बिलकुल जरुरत नहीं है ! क्योकि हमने इस पोस्ट में Bijli Bill Online Check और Bijli Bill Online Pay  कैसे करे यह सब कुछ  Step by Step  बताया है ! अतः आपसे अनुरोध है की आप इस पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़े

 

दोस्तों Bijli Bill Pay करने के वहुत सारे तरीके है जिनमे जैसे PAYTM  Online Electricity Bill Pay , Amzon Bill Pay ,UPPCL Bill Pay  और  Digital Seva Portal Electricity Bill Pay Online आदि तरीको से हम अपना बिजली का बिल जमा कर सकते है !

आज में बताऊंगा की UPPCL  से कैसे बिजली का बिल चेक और जमा करे

 UPPCL Bijli Bill Check   उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक

  • सबसे पहले तो आपको बिजली विभाग की वेबसाइट पर जाना है
  • UPPCl की साइट पर विजिट करने के लिए   क्लिक करे     

फिर आपके सामने निचे दी हुई स्क्रीन दिखाई देगी जिसमे आपको

    Bill Payment (Urban) – शहरी एरिया के लिए  पर click करना है

    Bill Payment (Rural) –  ग्रामीण एरिया के लिए इस  Bill Payment Rural पर क्लिक करना है !

 

 UPPCL Bijli Bill Check

 

इसके बाद आपके सामने निचे दी गयी स्क्रीन आएगी इसमें बिल भुगतान / बिल देखे   पर  क्लिक करना है –

 

बिजली का बिल

 

इसके बाद आपको निम्न स्क्रीन show होगी

 

बिजली का बिल

 

इसमें अपना बिजली का अकाउंट नंबर डालकर  Submit पर क्लिक करे इसके बाद आपको अपने बिजली के बिल की पूरी जानकारी मिल जाएगी !

 

 Electricity Bill Pay Online

बिजली बिल का ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए सबमिट का बटन क्लिक करने के बाद आपको ये स्क्रीन दिखाई देगी

बिजली का बिल

 

इसमें आपको Pay Now   पर क्लिक करना है ! इसके बाद आपके सामने एक और नयी स्क्रीन खुलेगी जिसमे आपको पेमेंट करना होता है !

बिजली का बिल

 

फिर आपको  Make Payment   पर क्लिक करके पेमेंट कर देना है !

                                             Online Bijli Bill Pay Payment Method

आप निचे दिए गए किसी एक तरीके से अपना बिजली का भुगतान कर सकते है –

  • क्रेडिट कार्ड ,   डेबिट कार्ड ,  इंटरनेट बैंकिंग ,  वॉलेट /Cash ,
  •  QR Code , UPI ( Google Pay , Phone Pay ,MI Pay etc. )

दोस्तों तो में आशा करता हूँ की bijli  Bill  check और बिजली बिल ऑनलाइन कैसे जमा करे ये हमारी पोस्ट पसंद आयी होगी ! यदि आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में लिखकर और जानकारी ले सकते है !

धन्यवाद

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap