जय किसान फसल ऋण माफी योजना MP 2021 |mp krishi rin maafi yojana ! mp jai kisan rin maafi yojna pdf at mpkrishi.mp.gov.in | MP Krishi ऋण माफ़ी list 2021 ! Jai kisan rin maaf yojana in hindi
जय किसान फसल ऋण माफी योजना MP 2021 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के द्वारा प्रारम्भ किया गया ! जय किसान फसल ऋण माफी योजना MP 2021 के अंतर्गत ! जिन किसानो ने राज्य के अंदर स्थापित राष्ट्रीकृत और सहकारी बैंको से कृषि लोन लिया है ! उन पात्र किसानो का 2 लाख तक कृषि ऋण ! मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा माफ़ करने का आश्वासन दिया गया है !
Table of Contents
जय किसान ऋण माफ़ी योजना की पात्रता
- जय किसान फसल ऋण माफ़ी योजना का लाभ लेने के लिए केवल वे किसान ही पात्र है जो मध्य प्रदेश के मूल निवासी है !
- Jai kisan fasal rin maafi yojana में वे किसान पात्र माने जायेंगे ! जिन्होंने MP में स्थित समितियों या सहकारी बैंक से अल्पकालीन ऋण लिया है !
- ऐसे किसान भी इस योजना के पात्र होंगे जिनका फसली ऋण बैंक / नाबार्ड के दिशा निर्देशों के अनुसार प्राकृतिक आपदा की वजह से Restructuring कर दिया गया है !
- कृषि ऋण माफ़ी की राशि सरकार के द्वारा DBT के माध्यम से सीधी किसान के कहते में transfer की जाएगी ! इसलिए इस योजना का लाभ लेने के लिए ! कृषक को अपना आधार कार्ड अपने बैंक खाते में सीड कराना आवश्यक है ! जिन किसानो का आधार कार्ड बैंक खाते में सीड नहीं है उन्हें इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए इसका अवसर दिया जायेगा !
- MP Krshi Loan Maafi के अंतरगत लघु एवं सीमांत किसानो को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी !
MP Krshi Rin Maafi Yojana 2021 Overview
योजना का नाम जय किसान ऋण माफी योजना 2021 Launch by मध्य प्रदेश सरकार उद्देश्य राज्य के किसानों का कर्ज माफ़ करना लाभार्थी लघु व सीमांत किसान विभाग किसान कल्याण विभाग, MP Government Official Website http://mpkrishi.mp.gov.in/hindisite_New/karjmafi.aspx
MP जय किसान ऋण माफ़ी योजना 2021 के लाभ
- इस योजना के तहत सरकार के द्वारा किसानो का कृषि क़र्ज़ माफ़ किया जायेगा ! जो किसान नियमित तरीके से ऋण क़र्ज़ लेने वाले है उनके लिए सरकार की तरफ से 25 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी !
- MP क़र्ज़ माफ़ी योजना के तहत यदि किसान के द्वारा एक से ज्यादा बैंक से क़र्ज़ लिया गया है ! तो किसान का सहकारी बैंक से लिया हुआ क़र्ज़ ही माफ़ी के दायरे में आएगा !
- मध्य प्रदेश कर्ज माफ़ी योजना 2021 के अंतर्गत केवल वह ऋण माफ़ किया जायेगा जो कृषि के लिया गया है !
- इस योजना के अंतर्गत किसानो का 2 लाख तक का loan माफ़ किया जायेगा !
- इसका लाभ मुख्यता छोटे एवं सीमांत किसानो के लिए MP Government की तरफ से दिया जायेगा !
- इस योजना का लाभ उन लगभग 35 लाख किसानो के लिए भी मिलेगा जो June 2009 के बकायेदार है !
मध्य प्रदेश जय किसान ऋण माफ़ी योजना आवेदन
JKRMY (jai kisan rin maafi yojana ) में आवेदन के लिए official website पर जाना है ! वहा पर आपको list में अपना नाम search करना है ! जिन किसानो के mp jai kisan yojna list 2021 में नाम है उन्हें ही इस योजना का लाभ मिल पायेगा !
जय किसान फसल ऋण माफ़ी योजना का मध्य प्रदेश सरकार ने एक CMLWS Online Portal भी launch कर दिया है !
JKRMY MP Online Portal – https://cmlws.mponline.gov.in
- यह पर आपको फसल ऋण माफ़ी हेतु आवेदन सहघोषणा पत्र ( हरा घोषणा – फॉर्म )
- फसल ऋण माफ़ी आधार कार्ड नंबर दर्ज़ करने हेतु आवेदन पत्र ( सफ़ेद आवेदन फॉर्म )
- फसल ऋण माफ़ी आपत्ति सह संसोधन पत्र ( गुलाबी फार्म )
देखने को मिल जायेंगे ! जय किसान फसल ऋण माफ़ी योजना से सम्बंधित अन्य जानकारी भी प्राप्त हो जाएँगी !
PM Kisan सम्मान निधि योजना लिस्ट
MP जय किसान फसल ऋण माफ़ी योजना की list
MP जय किसान फसल ऋण माफ़ी JKRMY की लिस्ट में अपना नाम search करने के लिए आपको इसकी official वेबसाइट पर जाकर अपना जिले vise नाम देखना है !
मध्य प्रदेश जय किसान फसल ऋण माफी योजना सूचि पर क्लिक करके अपना District Select करना है ! और फिर आपका pdf list आ जाएगी !
Jai Kisan Rin Mafi FAQ PdF
MP जय किसान ऋण माफ़ी योजना संपर्क –
इस योजना से related यदि आपका कोई सवाल है तो आपको सबसे पहले MP कृषि ऋण माफ़ी की वेबसाइट पर जाना है ! फिर यहाँ पर संपर्क का option दिख जायेगा , इस पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने ये screen दिख जाएगी –
यहाँ पर आपको सभी अधिकारियो के कार्यालय के Contact Number और Contact Email प्राप्त हो जाएँगी !