Table of Contents
कृषि ऋण माफी योजना ! JKRMY kcc loan mafi ! kcc loan mafi jharkhand | kisan credit loan maaf | kcc loan mafi online registration by CSC | jkrmy.jharkhand.gov.in Online apply
झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना
JKRMY kcc loan mafi के उदेश्य :
JKRMY kcc loan mafi jharkhand का मुख्य उदेश्य झारखण्ड राज्य के कम अवधि वाले कृषि ऋण धारक कृषक को ऋण से राहत प्रदान करना है !
यह भी पढ़े________
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए रजिस्ट्रेशन केसे करे
पीएम स्वानिधी योजना में रजिस्ट्रेशन करे
कृषि ऋण माफी योजना की बिशेषताए :
- इस योजना के अंतर्गत 9 लाख से ज्यादा मानक फसल ऋण धारक किसानो को लाभ प्राप्त होगा !
- इस योजना में 31 March 2020 तक के मानक फसल ऋण धारक ही इस योजना में लाभान्वित होंगे !
- 31 March 2020 तक के मानक फसल ऋण धारको के बकाया खातों में 50000/- तक के बकाया पैसे माफ़ किये जायेंगे !
- इसका लाभ लेने के लिए किसान के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है !
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने से किसान को ज्यादा अधिकारियो के पास नहीं जाना पड़ेगा इससे किसान काफी परेशानियों से बच जायेंगे !
- इस प्रक्रिया में आधार कार्ड से सही ऋण धारक की सही योग्यता की जांच एवं कागज रहित होकर के आवेदन हो जायेगा !
- jkrmy kcc loan mafi jharkhand में किसान को नजदीकी csc एवं खुद भी online करने की प्रक्रिया प्रदान की गयी है ! इससे आवेदनकर्ता को घर के नजदीक से ही इस योजना की सुविधा प्राप्त हो जयेगी !
- Loan Maafi में किसान की DBT (Direct Benifit transfer ) के माध्यम से ऋण की अदाएगी की जाएगी !
- किसान की शिकायतों का निवारण भी ऑनलाइन किया जायेगा !
झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना की पात्रता : Loan maafi eligiblity Jharkhand
- इस योजना के अंतर्गत दो तरह के किसान आते है – रेयत और गैर रैयत
- रैयत किसान – इसमें वह किसान आते है जो अपनी जमीन पर खुद खेती करते है !
- गैर रैयत – इस के अंदर वह किसान आते है जो अन्य रैयत किसानो की जमीन पर खेती करते है !
- लाभ लेने वाला मूल रूप से झारखण्ड का निवासी होना जरुरी है !
- किसान का एक Valid आधार कार्ड होना जरुरी है !
- किसान की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए !
- एक परिवार में एक ही ऋण धारक इस योजना का लाभ ले पाएंगे
Jharkhand rin maafi document (jkrmy) – ऋण माफ़ी कागज
- आवेदक पास एक मान्य राशन कार्ड का होना जरुरी है !
- आवेदक के पास किसान क्रेडिट कार्ड होना चाहिए !
- जो किसान अल्पावधि ऋण धारक है वही किसान इस योजना में योग्य है !
- किसान आवेदक के पास एक फसल ऋण खाता होना चाहिए !
किसान ऋण माफी बैंक
अहर्ताधारी बैंक – वणीयजीयक बैंक , सहकारी बैंक और ग्रामीण बैंक !
योग्य ऋण – अल्पावधि कृषि ऋण
पात्र अवधि – 31-03-2020
kcc loan mafi jharkhand apply- कृषि ऋण माफ़ी रजिस्ट्रेशन
इस योजना में दो प्रकार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है –
एक आप किसी भी नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर या jkrmy.jharkhand.gov.in से ऑनलाइन apply करा सकते है ! दूसरा अपने आप भी इसका रजिस्ट्रेशन कर सकते है !
kcc loan maafi Online Apply:
अपने आप रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना की Official website (jkrmy jharkhand gov in) पर visit करना होगा –
Website- https://jkrmy.jharkhand.gov.in/default?lb=en
इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा
इसमें आपको Beneficiary Registration पर click करना है !
इसके बाद आपका आधार नंबर माँगा जायेगा फिर आपको आधार नंबर डालना है और Search पर click कर देना है !
और अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म fill करके submit कर दीजिये !
झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना (JKRMY )Letter PDF
Letter_-28_Dt-07-01-2021_Rin_Mafi_Santion_letter
(JKRMY) KCC Loan Maafi Online Complain :
यदि आवेदन कर्ता ऑनलाइन शिकायत दर्ज करना चाहता है तो वह इसी वेबसाइट पर Grievance tab में जाकर अपनी Complain submit कर सकता है ! Online Complain करने के लिए आपको Beneficiary Id डालना जरुरी है जो की आवेदन करने के बाद प्राप्त हो जाती है !
REGISTRATION FOR JKRMY KRISHI REEN MAAFI YOJNA by CSC Digital SEVA Portal Apply :
CSC से अप्लाई करने के लिए सबसे पहले अपनी CSC की ID को लॉगिन करना है ! जब आप CSC Digital Seva Portal के Main page पर आएंगे तो आपको ये सर्विस दिख जाएगी –
Digital Seva (CSC) Portal पर ये service New add की गयी है !
और फिर आप view product पर क्लिक करके झारखण्ड कृषि ऋण माफ़ी योजना की मुख्य वेबसाइट पर पहुंच जायेंगे ! और फिर customer का आधार नंबर और अन्य document लेकर इस योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है !
में आशा करता हु की आपको झारखण्ड कृषि ऋण माफ़ी योजना का ये आर्टिकल बहुत Helpful रहा होगा ! यदि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने मित्रो के साथ जरूर शेयर करें ! यदि आपका कोई सवाल है तो आप comment में मालूम कर सकते है ! हम जल्द ही जबाब देने की कोशिश करेंगे ! धन्यवाद