Ayushman Bharat Registration CSC | आयुष्मान भारत योजना लिस्ट | आयुष्मान भारत योजना पात्रता | आयुष्मान भारत योजना pdf | CSC Ayshman Bharat Registration ! BIS PMJAY ! Ayushman Hospital list pdf ! Ayushman Bharat CSC | Ayshman Card List ! PMJAY LIST ! आयुष्मान भारत योजना रजिस्ट्रेशन | आयुष्मान भारत योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म
Ayushman Bharat Scheme भारत सरकार की वहुत ही महत्वाकांछी जन आरोग्य योजना है ! जिसके तहत Ayushman Bharat CSC के माध्यम से इस योजना का Online Registration होता है और फिर एक Ayushman Golden Card प्रदान किया जाता है ! जिसके द्वारा भारत में Ayushman Bharat List’ed Hospital में 1 परिवार 5 लाख तक इलाज मुफ्त करा सकता है ! Ayushman Bharat Scheme को भारत सरकार ने National Health Policy के तहत 2017 में Launch किया था !
Table of Contents
PMJAY Scheme
Ayushman Bharat के तहत PMJAY Scheme को जिसको Prdhan Mantri Jan Arogya Yojna कहते है, 23 september 2018 को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा लांच किया था ! PMJAY Scheme को रांची झारखण्ड से आरम्भ किया था !
आयुष्मान भारत PMJAY योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है ! इस योजना का मुख्य उद्देश्य माध्यमिक और तृत्यक अस्पताल के लिए प्रति परिवार 5 लाख प्रति बर्ष 10.74 करोड़ ! गरीब और कमजोर परिवारों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करना है ! इन परिवारों का विवरण ग्रामीण छेत्रो में सामाजिक और शहरी छेत्र में आर्थिक जाती जनगणना 2011 ( SECC 2011) पर आधारित है ! PMJAY को पहले NHPS के नाम से जाना जाता था ! इसमें RSBY राष्ट्र्य बिमा योजना के Subscribrs को भी जोड़ा गया है ! RSBY को बर्ष 2008 में launch किया था ! PMJAY में उन सभी परिवारों को भी शामिल किया गे जो SECC 2011 में नहीं है लेकिन RSBY में मौजूद है ! PMJAY पूरी तरह से एक वित्त पोषित योजना है ! जिसकी लगत केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा वहन किया जाता है !
Benefit of PMJAY ( PMJAY योजना के लाभ )
- इस योजना के के माध्यम से प्रति परिवार पर 5 लाख प्रति बर्ष निजी और पब्लिक अस्पतालों में भर्ती और इलाज के लिए भारत सरकार के द्वारा निर्वहन किये जाते है !
- pmjay के तहत 10.74 लाख से अधिक गरीब और कमजोर परिवारों को पात्र माना गया है !
- pmjay के तहत लाभार्थी को cashless सुबिधा स्वास्थ्य सेवा प्रदान की गयी है !
- bis pmjay योजना चिकित्सा पर होने वाले परिवार के भारी खर्चे को कम करने का कार्य करती है ! जिसकी वजह से 6 करोड़ भारतीय गरीबी में चले जाते है !
- इसमें पूर्व हॉस्पिटल में भर्ती होने के 3 दिन निदान और इलाज के 15 दिन बाद तक का खर्च शामिल है !
- इसमें परिवार के अकार आयु , लिंग पर कोई प्रतिबंध नहीं है !
- इस योजना का लाभ पुरे देश में portable है जिसमे लाभार्थी पुरे देश में अस्पताल में अपना इलाज़ करा सकता है !
- इस योजना में अस्पताल के वे सभी खर्च शामिल है ! जैसे की आपूर्ति, नैदानिक सेवाओं, चिकित्सकों की फीस, कमरे के शुल्क, सर्जन शुल्क, ओटी और आईसीयू आदि शामिल है !
यह भी पढ़े
CSC Retail मेडिकल स्टोर कैसे खोले
राष्ट्रीय पारिवारिक योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
झारखण्ड कृषि ऋण माफ़ी योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करे
Ayusman Bharat PM Jan Arogya Highlights
Launched by PM Modi |
Launch Date 14-04-2018 |
Application Type Online |
Apply Date Start Available |
End Date of Apply Not Available |
Scheme Type Central Government |
Official Website https://pmjay.gov.in/ |
Ayushman Bharat Hospital List
Ayushman Bharat Yojna या PMJAY के तहत एक परिवार 5 लाख प्रति बर्ष अपना इलाज किसी भी सरकारी या Ayushman Bahart listed Hopitals में करा सकता है ! इसलिए निजी हॉस्पिटल की जानकारी करना जरुरी है की कौन कौन से Hospital में Ayushman Golden Card के द्वारा इलाज free ( फ्री ) होता है !
Ayshman Bharat Hospital list pdf में उपलब्ध नहीं है ! Ayushman Bharat Hospital list के लिए आपको
https://hospitals.pmjay.gov.in/Search/empnlWorkFlow.htm
पर क्लिक करना है और फिर जिस state में जिस जिले में आपको Hospital Search करना है आप आसानी से कर सकते है !
आयुष्मान भारत योजना (PMJAY ) के तहत आने वाले रोग
आयुष्मान भारत योजना के अंतरगत निचे दिए गए रोगो का इलाज निशुल्क कराया जा सकता है –
- Double Valv Replacement
- बाईपास तरीके से कोरोनरी आर्टरी का बदलाव
- प्रोस्टेट कैंसर
- करॉटिड एनजीओ प्लास्टिक
- Skull base Surgery
- Pulmonary Valv Replacement
- एंटीरियर स्पाइन फिक्सेशन
- Laryngopharyngectomy
- टिश्यू एक्सपेंडर
आयुष्मान भारत योजना में नहीं आने वाले रोग
- ड्रग रिहैबिलिटेशन ( Drug Rehabilitation )
- ओपीडी (OPD)
- फर्टिलिटी संबंधित प्रक्रिया ( Fertility )
- कॉस्मेटिक संबंधित प्रक्रिया (Cosmetics )
- अंग प्रत्यारोपण ( Organs Replacement )
- व्यक्तिगत निदान ( Individual Digonosis )
आयुष्मान भारत योजना के लिए मूख्य दस्तावेज (Ayushman Bharat Document)
आयुष्मान योजना में आवेदन कराने के लिए निचे दिए गए दस्तावेज आवश्यक है –
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- HHID या PM Letter
गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए आपके पास PMJAY ID,HH ID Number,Secc Data List,RSBY URN PM Letter किसी एक दस्तावेज का होना जरुरी है !
आयुष्मान भारत योजना पात्रता
इस योजना की पात्रता देखने के लिए आपको निचे दिए गए कुछ steps को follow करना है –
- सबसे पहले आपको आयुष्मान भारत की official website पर जाना है !
- इसके बाद इस वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ में एक साइड में I’am Eligible पर क्लिक करना है !
- फिर आपको अपना मोबाइल नंबर Enter करना है और फिर Genrate OTP पर क्लिक करना है !
- इसके बाद आपको यहाँ पर अपना राज्य select करना है , फिर इसमें निचे तीन श्रेणी मिलेंगी
- Search by Mobile Number , Search by Name , Search by Ration Card Number
- इस प्रकार आप अपनी आयुष्मान भारत योजना पात्रता चेक कर पाएंगे !


आयुष्मान भारत योजना रजिस्ट्रेशन
- इस योजना में रजिस्ट्रेशन और आयुष्मान कार्ड वनवाने के लिए आपको अपने नजदीकी CSC सेंटर पर जाना पड़ेगा ! इसके लिए आपको अपने आवश्यक दस्तावेज लेकर के CSC Center पर जाना होगा !
- इसके बाद CSC Center पर csc करमचारी के द्वारा आपकी Kyc कलेक्ट की जाएगी इसके लिए csc कर्मचारी आपसे आपके आधार कार्ड के Fingerprint या Iris से Kyc Collect करेंगे !
- फिर आपको 10 या 15 दिन के अंदर आपका आयुष्मान कार्ड आपके आधार कार्ड के दिए हुए पते पर प्राप्त हो जायेगा !
- आयुष्मान गोल्डन E- Card ( Ayushman Bharat E-Card ) आप 2 या 3 दिन के बाद CSC सेंटर से प्राप्त कर सकते है !
Helpline Number-
- Toll-Free Number- 14555/1800111565
- Address: – 3rd, 7th & 9th Floor, Tower-l, Jeevan Bharati Building, Connaught Place, New Delhi – 110001